शनिवार, 23 जनवरी 2021

सृजन ट्रेड डाइरेक्टरी अब मोबाइल एप्प पर

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के प्रबुद्ध नागरिकों की मांग पर जनपद मुजफ्फरनगर की सुविख्यात रही सृजन ट्रेड डायरेक्ट्री इस बार मोबाइल एप के रूप में लांच की जा रही है। सृजन डायरेक्ट्री एप का न ही सिर्फ मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी लाभ उठा सकेंगे अपितु पूरे हिन्दुस्तान एवं हिन्दुस्तान से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे और अपने जनपद मुजफ्फरनगर की उपलब्धियों एवं यहाँ की समस्त व्यापार एवं उद्योग के साथ साथ जनपद मुजफ्फरनगर में हो रही गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सृजन डायरेक्ट्री एप में विशेष रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख व्यक्ति, व्यवसाय, उद्योग एवं जन सामान्य से जुड़ी सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है। यह एप टैस्ट लॉच के रूप में उपलब्ध है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एप में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल, कॉलेज, रेलवे, रोडवेज, डॉक्टर्स, चार्टड एकाउन्टेंट, एडवोकेट, ज्वैलर्स, बैंकट हॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट, गैस एजेन्सी, समाचार पत्र, टैक्सी, टूर एण्ड ट्रेवलर्स आदि के साथ साथ मुजफ्फरनगर जनपद के जनप्रतिनिधि, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाएं, व्यापार मण्डल एवं विभिन्न एसोसिएशन आदि की अधिक से अधिक जानकारियाँ दी गई हैं। सृजन डायरेक्ट्री एप में जनपद मुजफ्फरनगर का इतिहास एवं प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी विस्तार से दी जा रही है ताकि आम नागरिक जनों को अपने मुजफ्फरनगर जनपद की पूर्ण जानकारी रहे। सृजन डायरेक्ट्री एप के निर्माता अरविन्द गुप्ता ने आज शनिवार के दिन एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हमारे प्रतिनिधि डोर टू डोर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करके इस एप को और भी अत्यधिक महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त नागरिकों एवं व्यापारियों से उनकी यह अपील है कि वो इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...