मेरठ । समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ने की तैयारी है। मेरठ की बसपा से मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति बसपा से पूर्व विधायक योगेश वर्मा थामने जा रहे सपा का दामन 16 जनवरी को दोनों साइकिल की सवारी करेंगे।
गुरुवार, 14 जनवरी 2021
खतौली गंग नहर पर जगमग हुआ मिनी हरिद्वार
मुजफ्फरनगर । खतौली गंग नहर पर आज से गंगा की महाआरती व पिकनिक पॉइंट की शुरुआत हो गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, खतौली विधायक विक्रम सैनी व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के साथ एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने पूजन से शुरू किया। पूजन के बाद खतौली गंग नहर तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। खतौली गंग नहर पर पिकनिक पॉइंट व गंगा महाआरती का आयोजन खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अथक प्रयासों से आज से शुरू हुआ। इस आयोजन में खतौली के आसपास क्षेत्रों से भी भारी संख्या में महिला व पुरुष बच्चे पूजन और गंगा की आरती में शरीक हुए। खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कहा सावन के महीने में करोड़ों कावड़िये गंगा जक लेकर खतौली से गुजरते हैं। जिसकी व्यवस्था के लिए खतौली गंग नहर पिकनिक पॉइंट व गंगा आरती के आयोजन की शुरुआत आज से की गई है। खतौली की जनता हरिद्वार के बाद यहां मिनी गंगा को महसूस कर सकेंगे। इस आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन
मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच गई। खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पहुंचकर वैक्सीन रिसीव की। सीएमओ डॉ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि अभी 14620 वैक्सीन यहां पहुंची है।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा स्वयं वैक्सीन वेन की सील व ताला तोड़ कर खोला गया। जनपद को 14620 वैक्सीन डोज आज प्राप्त हो गई हैं जिसमें एक वायल में 10 डोज है तथा 500 डोज को एक बाॅक्स में रखा गया है। वैक्सीन को प्राप्त करने के बाद उन्हें पुलिस निगरानी में कोविड-19 वैक्सीन कक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में आईएलआर में जिलाधिकारी के समक्ष सुरक्षित रख दिया गया है तथा जिनको कल से ब्लाॅक स्तर पर वितरित किया जाएगा उन्होंने बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में वैक्सीन टीकाकरण आरंभ कर दिया जाएगा तथा प्रथम चरण में 12600 को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
16 जनवरी से जनपद वासियों को कोरोना की वैक्सीन के टीके लगेंगे, प्रशासन ने की अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस की वैक्सीन 16 जनवरी से जनपद वासियों को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में होगा जिसके लिए सीएमओ ने पूरी तैयारी कर ली है।
पं सुबोध शर्मा का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया
मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पं सुबोध कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पं सुबोध कुमार शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की और संचालन पं राजकिशोर शर्मा एवं सलीम अहमद अंसारी सभासद ने संयुक्त रूप से किया सम्मान समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस तरह मुझे विश्वास करते हुए जनपद की जिम्मेदारी दी है उसे देखते हुए मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं पार्टी हाईकमान की कसौटी पर खरा उतरते हुए यहां के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते हुए आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा में पार्टी का जनाधार बढ़ाकर सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने का काम करूं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के सभी अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि जो भी भ्रष्ट अधिकारी है वह अपनी शैली में सुधार लाएं नहीं तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनका घेराव कर उन्हें बेनकाब करेंगे और जो ईमानदार अधिकारी है उनका पूरा सहयोग पार्टी द्वारा किया जाएगा। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस तरह जिलाध्यक्ष महोदय ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को उनके आचरण में सुधार लाना होगा और वही ईमानदार अफसरों के साथ हम पूरी तरह से सहयोगात्मक रवैया अपनाने का काम करेंगे और साथ ही जनपद में पार्टी के अंदर चली आ रही गुटबाजी को भी समाप्त करते हुए पूरे जनपद में और शहर में या यह कहें कि सभी विधानसभाओं में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रसार करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे जिससे आने वाले समय में पार्टी अपने पुराने कलेवर में आएगी क्योंकि पिछले 32 सालों से पार्टी सत्ता से बाहर है इसके बावजूद भी पार्टी द्वारा मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं और सभी सोषित समाज की आवाज़ बनने का काम किया है वैसे ही आगे भी निरंतर सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।
सममान समारोह में सर्वप्रथम राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल और पं प्रहलाद कौशिक शहर सचिव ने संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर जिलाध्यक्ष पं सुबोध कुमार शर्मा को सम्मानित किया। मुख्य वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी,शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, मेहराज जहां, रिजवान अहमद,पं सुभाष शर्मा जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, शहर सचिव इकराम पहलवान, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक जफर महमूद, अब्दुल्ला काजी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, याकुब प्रधान जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस,उमर एडवोकेट सभासद आदि ने अपने विचारों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। आज के इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज,महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव अब्दुल्ला काजी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष याकुब प्रधान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, शहर सचिव पं प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव फैय्याज सलमानी, शहर सचिव इकराम पहलवान,सतपाल सिंह काकरान, ममनून अंसारी,दिलशाद त्यागी, चांद मीया एडवोकेट, रिजवान सिद्दीकी, काजी सुल्तान, नाजिम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।
मंत्री सुरेश राणा के पिता रणबीर सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नेता गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिता चौधरी रणबीर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने के लिए उनके निवास पर थानाभवन पहुंचे। इस मौके पर राहुल गोयल अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, विजय वर्मा भाजपा नेता, संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा, राजकुमार सिद्धार्थ जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा, प्रवीन जैन गांधी टेंट हाउस, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
कंप्यूटर कार्यशाला में सिखाए गुर
मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय मे चल रही 7 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियो का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि हमारे छात्र सोफ्टवेयर में प्रवीणता हासिल किये हुये है। विश्वविद्यालय पाठयक्रम में हार्डवेयर शिक्षा का प्रावधान न होने के बावजूद छात्रो को इस क्षेत्र में शिक्षित करने के लिये कम्प्यूटर संकाय ने जो पहल की है उसके लिये डा0 गौतम ने कम्प्यूटर संकाय को बधाई दी, उन्होने कहा कि जैसे शरीर को क्रियाशील बनाये रखने के लिये शरीर के विभिन्न अंगो की देखभाल जरूरी है, वैसे ही कम्प्यूटर के सही संचालन के लिये हार्डवेयर को दुरूस्त रखना पड़ता है। हार्डवेयर के ज्ञान से कोई भी व्यक्ति अपने कम्प्यूटर की सही देखरेख कर सकता हैं।
कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने छात्रो को संबोधित करते हुये कहा कि कम्प्यूटर संकाय ने हार्डवेयर शिक्षा की पहल कर विद्यार्थियो को पाठ्यक्रम से अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करने का अनूठा प्रयोग किया है, इससे विद्यार्थियो को अपने कम्प्यूटर की संरचना को जानने में सहायता मिलेगी। कम्प्यूटर में कोई खराबी आने पर विद्यार्थी स्वयं ही समस्या का समाधान कर सकते है। हार्डवेयर इन्जीनिरिंग के क्षेत्र में भी असीम सम्भावनाये है। रोजगार के अवसर काॅर्पोरेट जगत एवं स्वयं रोजगार के रूप में उपलब्ध है।
कार्यशाला को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक दो भागो में विभाजित किया गया। सैद्धान्तिक रूप से हंस कुमार ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर के विषय में ज्ञान प्रदान किया। वही प्रायोगिक सत्र में मनोज पुण्डीर व दिनेष यादव ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के बारे में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की। विषय विशेषज्ञ हंस कुमार ने आन्तरिक पार्टस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी पार्टस की कार्यप्रणाली को समझाते हुये एक सम्पूर्ण कम्प्यूटर सिस्टम बनाना सिखाया उन्होने जोर देकर कहा कि सिर्फ नवीनतम तकनीक के उपकरण लगवाने मात्र से ही एक प्रभावी कम्प्यूटर नही बनता है, बल्कि सभी पार्टस का समरूप होना अत्यावश्यक है। एक सेलराॅन सिस्टम भी डयूएल-कोर अथवा कोर-टू -डूओ से बेहतर गति से कार्य कर सकता, अगर उसके सभी उपकरणों मे समरूपता हो।
कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी सभी संकाओ के निवारण कराया। सभी विद्यार्थियो ने वर्कशाॅप को सराहाते हुये भविष्य में भी इसी तरह की कार्यशाला एवं सेमिनार करने की प्रार्थना की। विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सुझाव को सहर्ष स्वीकार किया। कार्यशाला में नीतू सिंह, रिषु जैन श्रीला पारिक, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, प्रमोद कुमार, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, श्रीकान्त सिंह, अरूण त्यागी, योगेन्द्र त्यागी, गुरमीत सैनी, विनीत कुमार ने उपस्थित रहकर प्रतिभागिता जताई।
अंजू अग्रवाल ने बांटा खिचडी प्रसाद और किया गौशाला का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे में प्रसाद का वितरण किया।
हर साल की भांति इस साल भी पालिका अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ रैन बसेरे पहुंची और अपने सामने रसोई में जाकर खिचड़ी चाय और गुड़ का प्रसाद बनवाया। इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी वंशिका अग्रवाल, देवरानी प्रभा अग्रवाल के साथ अपने हाथों से सभी को प्रसाद दिया। देशवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। नगर पालिका द्वारा संचालित नवीन मंडी स्थल गौशाला जाकर परिवार के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला से संबंधित लोगों से गौशाला के बारे में जानकारी ली कि किसी चीज की कोई जरूरत तो नहीं है। संबंधित लोगों द्वारा बताया गया की नगर पालिका से हर चीज उपलब्ध हो रही है। पालिका अध्यक्ष द्वारा एक एक गौ माता के पास जाकर उनके बारे में पूछा और कहां जो भी जख्मी हालत में गौमाता है उनका उपचार बहुत अच्छी तरह से होना चाहिए। अच्छे से अच्छे डॉक्टर को बुला कर इनका इनका चेक अप कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी वंशिका अग्रवाल स्टेनो गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू मौजूद रहे।
जिले में कोरोना के 31 मामले पाए गए
मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के कुल 31 मामले पाए गए। इनमें 16 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।आज 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 19 को डिस्चार्ज किया गया जबकि एक की मौत हो गई। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 244 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमितों में दीपचंद कॉलोनी से 2, जाट कॉलोनी से 2, ब्रहमपुरी से 1, खालापार से 1, नई मंडी से 1, केवलपुरी से 4, सरवट फाटक से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, रामपुरी से 1, रामपुरम से 1, अमित विहार से 1, सूजडू से 1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा बघरा से 1, चरथावल से 2, जानसठ से 1, मोरना से 1, खतौली से 8,संक्रमित मिले है।
बोले राकेश टिकैत : खालिस्तान और पाकिस्तान की मांग करने वाले चले जाएं
नई दिल्ली। किसानों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की समिति से भूपेंद्र सिंह मान के इस्तीफे के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उन्हें कमैटी में बने रहने की सलाह दी।
गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि खालिस्तान और पाकिस्तान की मांग करने वाले यहां से चले जाएं। कल सरकार से फिर वार्ता होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी में कौन लोग हैं। इस कमेटी में किसान नहीं हैं।
टिकैत ने कहा कि आंदोलन सरकार करवा रही है, किसान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फंडिंग पर सवाल उठ रहा है, लेकिन ये क्यों हो रहा है, गांव से खाना और राशन आ रहा है। इसमें फंडिंग की बात कहां से आई। आंदोलन कब तक चलेगा इसका जवाब 50 दिन में नहीं मिलेगा। अभी तो एक फसली भी पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार कानून वापस ले ले, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर दे। हम यहां से चले जाएंगे। दवा का कानून आना बाकी है, इसलिए आंदोलन पता नहीं कब तक चलेगा। आंदोलन शांतिपूर्ण ही चलना है, जिन्हें पत्थर फेंकने हैं वो यहां से चले जाएं। यह शांतिपूर्ण आंदोलन है।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड के लिए दिल्ली सरकार से 5 लाख झंडे मांगे गए हैं। हम सरकार से राष्ट्र ध्वज मांग रहे हैं। 26 जनवरी को पुलिस का डंडा भी खाली नहीं रहेगा। उसमें तिरंगा लगाया जाएगा। झंडा खाली नहीं रहेगा। आंदोलन से जुड़े युवा किसान उत्साहित हैं। हमें 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली जाने से कौन सा कानून रोकेगा यह देखना होगा। किसान ट्रैक्टर से ही राष्ट्रीय झंडा बनाकर दिखाएंगे।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी में शामिल भूपिंदर सिंह मान द्वारा कमेटी से खुद को अलग करने का पत्र वायरल होने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि भूपिंदर सिंह मान द्वारा कमेटी में बने रहना चाहिए, तभी तो वह कृषि कानूनों पर अपनी राय सुप्रीम कोर्ट में कमेटी के माध्यम से रख पाएंगे।
ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित किए तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।
मीरांपुर इलाके में पक्षियोें की मौत से दहशत
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत है।
कुतुबपुर इलाके में गत शाम ग्रामीणों ने देखा कि काफी संख्या में पक्षी मृत पडे थे। सडक पर मृत पक्षियों के पडे मिलने से वहां दहशत रही। बर्ड फ्लू की आहट की आशंका के चलते ग्रामीणों से सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। बताया गया है कि आज सुबह गांव कुतुबपुर के ग्रामीणों ने सडक पर मरे हुए कौवे देखे। इसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि पेडो पर भी मरे हुए कौवे लटके हुए थे। ग्रामीणों जिला मुख्यालय पर अधिकारियो को मामले की सूचना दी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गांव पहुंचे। पशु चिकित्सा विभाग के कर्मियों ने आठ कौवों के शवों को अपने कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और बाकी बचे कौवों के शवों को गडढा खोदकर दबवा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
Featured Post
शुकतीर्थ के विकास हेतू 13.50 करोड़ की मिली स्वीकृति : कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर शुकतीर्थ के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा ₹10 करोड़ की स्वीकृति की गई है। उत्तर प्रदेश ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...