जिले में कोरोना के 31 मामले पाए गए
मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के कुल 31 मामले पाए गए। इनमें 16 शहरी क्षेत्र में मिले हैं।आज 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है और 19 को डिस्चार्ज किया गया जबकि एक की मौत हो गई। जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 244 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमितों में दीपचंद कॉलोनी से 2, जाट कॉलोनी से 2, ब्रहमपुरी से 1, खालापार से 1, नई मंडी से 1, केवलपुरी से 4, सरवट फाटक से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, भरतिया कॉलोनी से 1, रामपुरी से 1, रामपुरम से 1, अमित विहार से 1, सूजडू से 1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा बघरा से 1, चरथावल से 2, जानसठ से 1, मोरना से 1, खतौली से 8,संक्रमित मिले है।
Comments