गुरुवार, 14 जनवरी 2021

जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंच गई। खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पहुंचकर वैक्सीन रिसीव की। सीएमओ डॉ प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि अभी 14620 वैक्सीन यहां पहुंची है।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा स्वयं वैक्सीन वेन की सील व ताला तोड़ कर खोला गया। जनपद को 14620 वैक्सीन डोज आज प्राप्त हो गई हैं जिसमें एक वायल में 10 डोज है तथा 500 डोज को एक बाॅक्स में रखा गया है। वैक्सीन को प्राप्त करने के बाद उन्हें पुलिस निगरानी में कोविड-19 वैक्सीन कक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में आईएलआर में जिलाधिकारी के समक्ष सुरक्षित रख दिया गया है तथा जिनको कल से ब्लाॅक स्तर पर वितरित किया जाएगा उन्होंने बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में वैक्सीन टीकाकरण आरंभ कर दिया जाएगा तथा प्रथम चरण में 12600 को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।



16 जनवरी से जनपद वासियों को कोरोना की वैक्सीन के टीके लगेंगे, प्रशासन ने की अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे के नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस की वैक्सीन 16 जनवरी से जनपद वासियों को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में होगा जिसके लिए सीएमओ ने पूरी तैयारी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...