गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मीरांपुर इलाके में पक्षियोें की मौत से दहशत


 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत है।

कुतुबपुर इलाके में गत शाम ग्रामीणों ने देखा कि काफी संख्या में पक्षी मृत पडे थे। सडक पर मृत पक्षियों के पडे मिलने से वहां दहशत रही। बर्ड फ्लू की आहट की आशंका के चलते ग्रामीणों से सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। बताया गया है कि आज सुबह गांव कुतुबपुर के ग्रामीणों ने सडक पर मरे हुए कौवे देखे। इसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि पेडो पर भी मरे हुए कौवे लटके हुए थे। ग्रामीणों जिला मुख्यालय पर अधिकारियो को मामले की सूचना दी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गांव पहुंचे। पशु चिकित्सा विभाग के कर्मियों ने आठ कौवों के शवों को अपने कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और बाकी बचे कौवों के शवों को गडढा खोदकर दबवा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...