गुरुवार, 14 जनवरी 2021

अब कसेगा भूमाफिया पर शिकंजा, डीएम ने किया धरा एप लांच



मुजफ्फरनगर। एन्टी भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रदेश का पहला धरा ,नाम का ऐप मुजफ्फरनगर में लॉन्च किया गया। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रेस वार्ता कर ऐप के बारे में जानकारी दी।डीएम मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे ने उक्त ऐप लांच किया करते हुए बताया कि एन्टी भूमाफिया ऐप लॉन्च होने से शासकीय व ग्राम सभा की जमीन की ऐप के जरिये निगरानी होगी। पुलिस को भी जमीन संबंधित शिकायतों में लांच हुए ऐप का लाभ होगा। धरा ऐप में तहसील से उपलब्ध राजस्व ग्रामो के डिजिटल नक्शे को भी इस सॉफ्टवेयर  में डाला जाएगा। धरा ऐप के जरिये सरकारी भूमि पर किये जाने वाले बैनामो पर लगेगी रोक। इस मौके पर एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,एमडीए सचिव महेंद्र कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...