मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल गोयल में लखनऊ में भाजपा की
बुधवार, 13 जनवरी 2021
राहुल गोयल ने सुनील बंसल के साथ की शिष्टाचार भेंट
मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल गोयल में लखनऊ में भाजपा की
मंदिर निर्माण जागरूकता रैली का पं श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में किया पुष्प वर्षा से स्वागत
मुज़फ्फरनगर । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
आज जीआईसी के मैदान से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनजागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली। जीआईसी मैदान में इकट्ठे होकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी मेन बाजारो ,कालोनियों से मोटरसाइकिल जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें जन जागरूकता रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और रैली पर फूलों की वर्षा हुई रैली में सबसे आगे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फिर मोटरसाइकिल रैली उसके बाद डीजे व विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ताओ का मोटरसाइकिल ग्रुप उसके बाद मोटरसाइकिलो की भारी संख्या पर बैठकर सभी कार्यकर्ता और अंत में विश्व हिंदू परिषद का श्री रामचंद्र जी का प्रतीक चिन्ह लगा सजा धजा हुआ रथ निकला। यह जन जागरूकता रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक प्रकाश चौक झांसी रानी चौक शिव चौक भगत सिंह रोड हनुमान चौक रुड़की चुंगी बकरा मार्केट नावेल्टी चौराहा अंसारी रोड से होते हुए ब्राह्मण कॉलेज गांधी कॉलोनी द्वारकापुरी नई मंडी जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआईसी मैदान महावीर चौक पर संपन्न हुई। गांधी कालोनी में हनुमान मंदिर के सामने रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान समेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, रमेश ठाकुर, विक्की, सेठीपाल आदि शामिल रहे।
रेलों में चोरी करने वाले को दो साल की सजा
मुजफ्फरनगर । रेलयात्रियों से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य व गैंगेस्टर आरोपी रवि कुमार को दो वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। 2018 में रेलवे पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया था बाद में उसपर गैंगेस्टर भी लगी थी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार अभियुक्त रवि कुमार कश्यप द्वारा नौशाद के साथ गैंग बना कर रेल यात्रियों से मोबाइल व दूसरे कीमती सामान पर्स आदि की चोरी करने वाले को आज गैंगेस्टर कोर्ट में दो वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत गैंगेस्टर के जज राम सुध सिंह की कोर्ट में हुई अभियोजन की और से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की अभियोजन के अनुसार रेल यात्रियों से चोरी में सक्रिय पाए जाने पर उस पर रेलवे पुलिस ने गैंगेस्टर लगाई थी। गैंग लीडर नोशाद पहले ही कोर्ट से दंडित किया जा चुका है।
गैरतलब है कि वर्ष 2018 में रेल यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ थाना प्रभारी जीआरपी मुज़फ्फरनगर इंदरजीत सिंह ने किया था। चोरी का सामान बरामद किया था बाद में रवि पर गैंगेस्टर लगाई गई थी।
मकर संक्रांति का महत्व क्या करें दान
सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ मकर संक्रांति मनाई जाती है। राशियों की संख्या कुल मिलाकर बारह हैं लेकिन इनमें मेष, मकर, कर्क, तुला जैसी चार राशियां सबसे प्रमुख हैं और जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति का यह विशेष पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन को काफी पुण्यदायी माना गया है और मान्यता है कि इस दिन किया जाने वाला दान अन्य दिनों के अपेक्षा कई गुना अधिक फलदायी होता है। इसके साथ ही यदि मकर संक्रांति के इस पर्व को समान्य परिपेक्ष्य में देखा जाये तो इसे मानने का एक और भी कारण है क्योंकि यह वह समय होता है, जब भारत में खरीफ (शीत श्रृतु) के फसलों की कटाई की जाती है और क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए यह फसलें किसानों के आय तथा जीवनयापन का एक प्रमुख जरिया है। इसीलिए अपने अच्छी फसलों के प्राप्ति के लिए, वह इस दिन का उपयोग ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए भी करते हैं।
लोहडी के साथ मकर संक्रांति उत्सव के साथ खरीफ की नई फसल के स्वागत की तैयारी की जाती है। इसलिए इस त्योहार के दौरान लोगों में काफी प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन किसान भगवान से अपनी अच्छी फसलों के लिए आशीर्वाद भी मांगते है। इसलिए इसे फसलों और किसानों के त्योहारों के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग सुबह में सर्वप्रथम स्नान करते हैं और उसके बाद दान कार्य करते हैं।इस दान को सिद्धा के नाम से भी जाना जाता है जिसे ब्राम्हण या किसी गरीब व्यक्ति को दिया जाता है, इसमें मुख्यतः चावल, चिवड़ा, ढुंढा, उड़द, तिल आदि जैसी चीजें होती है।
हालांकि महाराष्ट्र में इस दिन महिलाएं एक दूसरे को तिल गुढ़ बांटे जाते हैं। पतंग उड़ाने तथा मौज-मस्ती करने का पर्व भी मकर संक्रांति है। पश्चिम बंगाल में इस दिन गंगासागर स्थान पर काफी विशाल मेला भी लगता है, जिसमें लाखों के संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा होते हैं। पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के पर्व पर तिल दिन करने की परम्परा है।
मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आता है। शास्त्रों के अनुसार यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है और इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति परंपरागत रूप से 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाई जाती आ रही है। मकर संक्रांति में ‘मकर’ शब्द मकर राशि को इंगित करता है जबकि ‘संक्रांति’ का अर्थ संक्रमण अर्थात प्रवेश करना है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। एक राशि को छोड़कर दूसरे में प्रवेश करने की इस विस्थापन क्रिया को संक्रांति कहते हैं। शास्त्रों के नियम के अनुसार रात में संक्रांति होने पर अगले दिन भी संक्रांति मनाई जाती है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से अपनी दिशा बदलकर उत्तरायण हो जाता है अर्थात सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगता है, जिससे दिन की लंबाई बढ़नी और रात की लंबाई छोटी होनी शुरू हो जाती है। भारत में इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। अतः मकर संक्रांति को उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुड़ और तिल लगाकर नर्मदा में स्नान करना लाभदायी होता है। इसके बाद दान संक्रांति में गुड़, तेल, कंबल, फल, छाता आदि दान करने से लाभ मिलता है और पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मकर संक्रांति का यह त्योहार भारत भर में पतंजबाजी के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति संक्रांति पल 08.03.07 बजे होगा।
इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से नाराजगी भूलाकर उनके घर गए थे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान, पूजा आदि करने से व्यक्ति का पुण्य प्रभाव हजार गुना बढ़ जाता है। इस दिन से मलमास खत्म होने के साथ शुभ माह प्रारंभ हो जाता है।
राशि के अनुसार दान विशेषदृफलदायी है
मेष राशिः तांबे की वस्तुओं की दान करना चाहिए। इसके साथ ही आप लाल मसूर की दान भी इस दिन दान कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके क्रोध में कमीं आएगी और आप अपने जीवन के फैसलों को पूरी बुद्धिमता के साथ ले सकेंगे।
वृषभ राशिः चांदी से बनी हुई किसी चीज का दान अवश्य करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ऐश्वर्य में लगातार वृद्धि होती रहेगी। इसके साथ ही आप सफेद वस्त्रों का दान भी कर सकते हैं।
मिथुन राशि: हरी सब्जियों का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही आप पीले वस्त्रों का दान भी कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में चल रही सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
कर्क राशि: सफेद रंग का ऊन अवश्य दान करना चाहिए। इसके साथ ही आप मोती का दान भी कर सकते हैं।यदि आप इस दिन इन चीजों का दान करते हैं तो आपको मानसिक कष्टों में कमीं आएगी।
सिंह राशि: गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें गेहूं का दान करना भी इनके लिए शुभ रहेगा। यदि सिंह राशि के जातक ऐसा करते हैं तो इनके मान- सम्मान में और भी अधिक वृद्धि होगी।
कन्या राशि: मूंग की दाल की खिचड़ी का दान करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको व्यापार में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आपके व्यापार में वृद्धि भी होगी।
तुला राशि: सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपका स्वास्थय पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और आपको कभी भी गंभीर बीमारी का शिकार भी नहीं होना पड़ेगा।
वृश्चिक राशि: लाल रंग के कपड़ो का दान करें । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको नौकरी में प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं लाल वस्त्रों के दान से आपमें सोचने और समझने की शक्ति भी बढ़ेगी।
धनु राशि: सोने का दान विशेष फलदायी है। ऐसा करने से आपको सूर्यदेव की विशेष कृपा की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आप इस दिन पीले कपड़ों का दान भी कर सकते हैं।
कुंभ राशि: े घी का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही आपको मंदिर में तिल से बनी चीजों का दान भी अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी।
मीन राशि: चने की दाल का दान अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप गुड़ का दान भी कर सकें तो आपके लिए काफी उत्तम रहेगा।
पिता के साथ संबंध खराब हैं उन्हें मकर संक्रांति के दिन काले रंग के कंबल का दान करन चाहिए। ऐसा करने से आपके संबंध अपने पिता के साथ पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसा करने से आपके और उनके बीच में प्रेम भी बढेगा।
श्रीराम मंदिर के लिए जागरूकता रैली निकाली
मुजफ्फरनगर । जीआईसी मैदान में विश्व हिंदू परिषद कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरूकता रैली की तैयारियां पूरी जीआईसी मैदान में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे तो चेयरमैन अंजू अग्रवाल भी अपनी पुत्र के साथ बाइक पर रैली में शामिल हुई।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने शिवचौक पर जलाई कृषि बिल की प्रतियां
मुजफ्फरनगर। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर देश भर में कृषि बिल के विरोध में शिव चैक पर कृषि बिल की प्रतियां जलाई गई।
शिव चैक पर भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कृषि बिल की प्रतियां जलाई गई । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा, तब तक किसान यूनियन का विरोध जारी रहेगा। इसी कड़ी में आज कृषि बिल कि प्रतियां जलाई गई हैं। कृषि बिल की प्रतियां जलाने में मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह महानगर, अध्यक्ष शाहिद आलम व राशिद कुरैशी सहित दर्जनों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्कूल संचालकों ने विद्यालय खोलने एवं बंद रहने विद्युत बिल की छूट को लेकर दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर l
डीएम कार्यालय पर आज एफलाइटिड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों स्कूल संचालकों ने बताया कि कोविड-19 का अत्यधिक प्रभाव शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है जिससे विद्यालय में शिक्षा का बुरा असर पड़ रहा है दूसरी ओर स्कूल संचालक भी इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के कारण अध्यापकों का वेतन विद्युत बिल आदि का खर्च बढ़ता जा रहा है उपरोक्त खर्चों के नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त फंड भी नहीं है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी गंभीर है विद्यालय के कारण बैंक कर्मी स्कूल संचालकों को भय दिखा रहे हैं हम चाहते हैं कि सर्वप्रथम बेसिक व जूनियर स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें जिससे विद्यालय में बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने से बच जाए आदि मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया गया ज्ञापन देने वालों में प्रवेंद्र दहिया रविंद्र सिवाच कुलदीप सुभाष चंद्र पाल सिंह चंद्रवीर सिंह सुरेश चंद्र त्यागी अनिल शास्त्री सुधीर विद्वान विकास बालियान सन्नी मलिक अनिल आर्य मोहम्मद सौभान सुरेश पाल पाल सिंह पुंडीर यशवीर राणा आदि दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद रहे
मंगलवार, 12 जनवरी 2021
मेरठ में राममंदिर जन जागरण रैली पर पथराव व मारपीट
मेरठ । परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गून में राममंदिर निर्माण की जनजागरण रैली के दौरान रालोद समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। रैली पर पथराव करने का आरोप है, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस फोर्स ने पहुंचकर माहौल काबू किया। घटना के बाद तनाव है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर जनजागरण रैली निकाल रहे थे। जैसे ही यह रैली काजमाबाद गून गांव में पहुंची, कुछ लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। आरोप है कि यह लोग राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े हुए थे। पथराव में डीजे, कार, स्कूटी सहित कई वाहनों के शीशे टूट गए।
दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना था कि एक महिला के शव का अंतिम संस्कार होने के कारण जनजागरण यात्रा में शामिल लोगों से डीजे बंद करने का अनुरोध किया गया। इसे लेकर विवाद हुआ।
मकर संक्रांति पर हरिद्वार जाने के लिए ये रास्ते मिलेंगे
हरिद्वार । कुंभ के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति के लिए रूट प्लान जारी कर दिया गया है। यह प्लान 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से 15 जनवरी की दोपहर दो बजे तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं में दूध, तेल, गैस आदि के ट्रक एवं टैंकर पर यह प्रतिबंध नहीं होगा।
दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था
विभिन्न राज्यों की परिवहन निगम की बसें: रोड़वेज की बसें हरिद्वार-रुड़की हाईवे से आकर ऋषिकुल पुल पार कर उत्तराखंड राज्य परिवहन बस अड्डे पर जाएंगी। इनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव होने पर बसों को मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर खड़ा करवाया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में खड़े होने वाले वाहन श्रीयंत्र टापू पुल, बूढ़ी माता तिराहा, सिंहद्वार चौक और रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए वापस जाएंगे।
कांट्रैक्ट कैरिज एवं छोटे वाहन: इनको मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर खड़ा कराया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में वाहन श्रीयंत्र टापू पुल से बूढ़ी माता तिराहे से सिंहद्वार चौक से रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।
हल्के वाहन: मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी कैंप होकर चंडी चौक होते हुए चमगादड़ टापू मैदान पर पार्क कराए जाएंगे। पार्किंग स्थल भरने पर इस मार्ग से आने वाले वाहन धोबी घाट में बने बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। यहां पार्क होने वाले वाहन रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।
सहारनपुर से आने वाले वाहनों की यहां होगी पार्किंग
बडे़ वाहन: वाहनों को भगवानपुर, झबरेड़ा, पुहाना मंगलौर से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया से मात्रसदन पुल, दक्षद्वीप से बैरागी कैंप पर पार्क कराया जाएगा। इनकी वापसी बूढ़ीमाता तिराहा से सिंहद्वार से होगी।
छोटे वाहन: हल्के वाहन भगवानपुर, झबरेड़ा, पुहाना मंगलौर से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगतीतपुर तिरछी पुलिया से मात्रसदन पुल से दक्षद्वीप से बैरागी होते हुए चंडी चौक होकर चमगादड़ टापू मैदान पर पार्क होंगे। पार्किंग स्थल भरने पर वाहनों को धोबीघाट में बने बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाया जाएगा। यहां पार्क होने वाले वाहन रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।
नजीबाबाद से आने वाले वाहन यहां खड़े होंगे
बड़े वाहन: विभिन्न राज्यों की परिवहन बसें छोड़कर जिन वाहनों को हरिद्वार आना है, वे नीलधारा में बने पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी। पार्किंग भरने पर वाहनों को गौरी शंकर पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाया जाएगा। जीएमयू एवं टीजीएमओयू की बसें नीलधारा में इनके लिए बने बस अड्डे से ही संचालित होंगी। विभिन्न राज्यों के परिवहन की बसें चंडीघाट पुल पार कर दिल्ली बाईपास होकर ऋषिकुल नया पुल पार कर रोडवेज एवं अंतरराज्यीय बस अड्डे पर पार्क होंगी। इन वाहनों की वापसी ऋषिकुल नया पुल से बायें मुड़कर इसी मार्ग से होगी।
छोटे वाहन: वाहनों को चमगादड़ टापू पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा। पार्किंग भरने पर वाहनों को धोबीघाट एवं नीलधारा में बने पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा।
व्यवसायिक वाहन: ईंट, बजरी, रेत के वाहन भी निर्धारित समय पर ही हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून के लिए जा सकेंगे।
लक्सर की ओर से आने वाले वाहन की पार्किंग
बड़े वाहन: जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा। पार्किंग स्थल में पार्क किए वाहन श्री यंत्र टापू पुल से बूढ़ी माता तिराहे से सिंहद्वार चौक से रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जाएंगे।
छोटे वाहन: समस्त छोटे वाहन चमगादड़ टापू पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे। पार्किंग भरने पर वाहनों को धोबी घाट में खड़ा करवाया जाएगा और इसी मार्ग से वाहनों की वापसी होगी।
देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहनों की पार्किंग
बड़े वाहन: विभिन्न राज्य परिवहन की बसें रोडवेज बस अड्डे में पार्क कराई जाएंगी। कॉन्ट्रैक्ट एवं अन्य बसें मोतीचूर एवं ऋषिकुल में खड़ी होंगी।
छोटे वाहन: वाहनों को पावन धाम स्थित पार्किंग एवं चमगादड़ टापू में खड़ा कराया जाएगा। पार्किंग स्थल भरने पर देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों को नेपाली तिराहे से डायवर्ट कर चीला मार्ग से गौरीशंकर पार्किंग में लाया जाएगा।
बीएचईएल एवं रोशनाबाद से आने वाले वाहनों की पार्किंग
हरिद्वार में यातायात सामान्य होने पर सभी प्रकार के वाहनों को हरिद्वार क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों तक लाया जा सकेगा। नगर के पार्किंग स्थलों के भरने पर धीरवाली में बनाए गए पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा।
शहर में वाहनों का दबाव बढ़ते ही होगा रूट डायवर्जन
स्नान पर्व पर पार्किंग स्थलों की क्षमता से अधिक वाहनों के हरिद्वार पहुंचने की स्थिति में दूसरा प्लान भी तैयार किया गया है। शहर में दवाब बढ़ने पर बाहर से आने वाले यातयात को अन्य संपर्क मार्गों से निकाले जाने की संभावना हो सकती है। इसके लिए इस तरह यातायात डायवर्जन योजना क्रियान्वित की जाएगी।
1-सहारनपुर से आने वाले वाहनों को रुड़की, धनौरी, पथरी रोह पुल से सलेमपुर (पथरी पावर हाउस) होते हुए सिडकुल चौराहे से होकर हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के पास बने चौराहे से चिन्मय डिग्री कालेज, शिवालिक नगर चौक होते हुए मध्य मार्ग से धीरवाली पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा।
2- हरिद्वार में वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में दिल्ली की तरफ से देहरादून जाने वाले वाहनों को रुड़की से ही भगवानपुर, छुटमलपुर से देहरादून भेजा जाएगा।
3- ऋषिकेश की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से वीरभद्र बैराज, चीला मार्ग से नजीबाबाद रोड से मंडावली, मंडावर, मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
4- देहरादून से मुरादाबाद की दिशा में जाने वाले वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर श्यामपुर बीरभद्र बैराज चीला मार्ग से होकर नजीबाबाद भेजा जाएगा।
5- मुरादाबाद से देहरादून आने वाले वाहनों को चंडीघाट पुल से डायवर्ट करके चीला मार्ग से होकर बीरभद्र से श्यामपुर, नेपाली तिराहा से भेजा जाएगा। यातायात डायवर्जन लागू होने की स्थिति में डायवर्जन प्वाइंट पर संबंधित थाना प्रभारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी स्वंय मौजूद रहकर डायवर्जन प्रभावी रूप से सुनिश्चित कराएंगे। उपरोक्त व्यवस्था 13 जनवरी की शाम पांच बजे तक चलेगी।
Featured Post
तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...