रविवार, 1 नवंबर 2020

सहारनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद की याद में ताज़ियत कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।


सहारनपुर l देहात विधानसभा के ग्राम घाना खण्डी में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद साहब की याद में ताज़ियत कार्यक्रम का आयोजन डॉ रागिब अंजुम, हाजी इदरीस मालिक और गौरव रोर ने किया कार्यक्रम में मौलवी ज़हूर अहमद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद, गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, शाजान मसूद, पूर्व मंत्री शायान मसूद, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, संजय गर्ग नगर विधायक,मसूद अख्तर, विधायक, नरेश सैनी विधायक, माजिद अली चेयरमैन, पूर्व विधायक उमर अली खान, अफ्फान मसूद, डॉ अदनाहन मसूद, लियाक़त अली पूर्व मंत्री, लोकेश भाटी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा, मज़ाहिर राणा, शशि वालिया, योगेश दहिया, सन्दीप वर्मा, नाथीराम कम्बोज, विवेकाकान्त चेयरमैन, मनीष अरोरा, चौधरी अब्दुल वाहिद, हाजी इदरीस मलिक, जी कैसर सलीम जिलाध्यक्ष रालोद, चौधरी अयूब अली पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद, आज़म शाह, चौधरी धीर सिंह, वरुण शर्मा अध्यक्ष महानगर कांग्रेस, मुज़फ्फर अली जिलाध्यक्ष कांग्रेस, नितिन यादव ज़िला पंचायत सदस्य, रमेश पंवार विधानसभा अध्यक्ष देवबन्द, रागिब अली विधानसभा अध्यक्ष बेहट सपा, इनाम शाकिर चेयरमैन राव जमशेद पाली, आज़ाद प्रधान, यूनुस प्रधान, अब्दुल गफूर,इंतेखाब आज़ाद एडवोकेट, विनोद शर्मा,, मियां बबलू ज़ैदी ने आदि ने नम आंखों से नज़राने अकीदत पेश की।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


इस कार्यक्रम में मेहरबान मुखीया, इसरार प्रमुख, हाजी रिज़वान, इनाम प्रधान, डॉ अब्दुल माजिद, बबलू भैया, अलालुद्दीन मलिक पिकी,


राव कासिम, फैज़ान अंसारी नानका, मिंटू वालिया, ईरफान कुरेशी प्रधान, शाहिद घोघरेकी, राव मेहताब प्रधान, पदम् सिंह प्रमुख, गौरव रोर, दिनेश अवाना,राव जहांगीर राणा, दिलशेर राणा, क़य्यूम अली, चौधरी शैलेश प्रधान, फुरकान थापुल, हाजी तौसीफ मलिक,शमशुल हसन काला, अमज़द प्रधान,चौधरी करण सिंह, पप्पू प्रधान, धनीराम तिरपडी, मतिश्वर चाँदना, आज़म प्रधान, शमशाद तल्हेड़ी, इकराम प्रधान, काला खेड़ा मुगल, नसीम अहमद, गुलज़ार अहमद, शहंशाह कुरैशी, शहज़ाद अहमद गागलहेड़ी, सय्यद हारिस, रिसालत चहरोली, उस्मान बैलड़ा, शहज़ाद इदरीसी, अंकुश चौधरी, चौधरी सूरजमल, मंज़ूर प्रधान, बिट्टू चौधरी नवादा, मोहम्मद काशिफ, मौलाना मुकरर्म, राव अहमद देवबन्द, गुलफाम अंसारी, इरशाद चौधरी, सचिन वर्मा, कामयाब प्रधान, शाहजमाँ प्रधान, शाहनवाज सिद्दीकी, नदीम सभासद, अय्यूब अध्यक्ष, लियाक़त अली, मुस्तकीम अंग्रेज़, महबूब एडवोकेट, मुस्सरत आज़म खान, इसहाक प्रधान चोरा,जावेद साबिरी, साजिद नम्बरदार, शौकत प्रधान, क़य्यूम गट्टू, मुर्तजा प्रधान, जब्बार प्रधान नगराजपुर, नसीम अली, वसीम राजा, राव फारुख बनहेड़ा, शफीक अंसारी, फुरकान अली खान,ओरंगजेब खान, मसरूर बैलड़ा, क़य्यूम प्रधान वाजिदपुर, चौटन प्रधान, मुन्नू खान, आलम अली, पेरवेज़ पप्पू, वसीम अहमद महीपुरा,नितेश मुंडीखेड़ा, गौरव कल्लरपुर, आबिद मुखिया, अंकित जंदहेडा, नबील उस्मानी, सुफियान सिद्दीकी, इमरान पिकी, अशरफ खजूरी, सरफराज़ कुसानी, विकास प्रधान सिडकी, ताहिर प्रधान सरकडी खुमार,जावेद हसन बिट्टू त्यागी, कलीम चौधरी, शाहनवाज सकलापुरी, मरगूब अली, महफूज़ देवली, जाबिर शिवदासपुर, विशाल मेहरा, विशु पण्डित, राव शुऐब, मिर्ज़ा शम्मी लखनोती, नुनाबड़ी, आज़म खान नेता, शमशाद बिजोपुरा, मुंतज़र सरकडी, शमीम मलिक नवादा, राव मुद्दसिर धंतोली, खुर्रम हाशमी, सऊद हरोरा सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


मवाना थाना क्षेत्र में घर की छत पर सूखते मिले कई कुंतल की मात्रा में देसी बम, छः गिरफ्तार

मेरठ l दिवाली के नजदीक आते ही कई जगहों से बारूद की अवैध फैक्ट्री और घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने की खबर तो आपने सुनी होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आई खबर होश उड़ा कर रख देने वाली है। शहर की छतों का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। हैरानी तो तब हुई जब पुलिस को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। 


मेरठ में इन दिनों पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके चलते पुलिस शहर के कई मोहल्लों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मवाना क्षेत्र के एक बंद मकान में अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जाता है। यहां भारी मात्रा में बारूद मौजूद है। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद मकान को खुलवाया। मकान का दरवाजा खुलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस की छापेमारी की सूचना पाकर यहां अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस मकान की छत पर पहुंची तो यहां का नजारा पहले से ज्यादा चौंकाने वाला था।छत पर जो तस्वीर दिखी उसे देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं। छतों पर भारी मात्रा में देसी बम सुखाए जा रहे थे। पुलिस ने छत से करीब एक क्वींटल से ज्यादा के देसी बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मकान से करीब पांच क्वींटल निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद मिला है। बताते हैं कि बंद मकान के अंदर से जो पटाखे और बारूद बरामद हुआ वह इतना खतरनाक है कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर यहां धमाका होता तो आसपास के कई घर तबाह हो सकते थे l


छह मजदूर गिरफ्तार


मेरठ शहर के मवाना क्षेत्र में अवैध पटाखा कारखाना चलाते मिले छह मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटाख मालिक रिजवान और एक अन्य भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए पटाखों की कीमत लाखों में है।


जिले को आज तीसरे दिन भी मिलीं कोरोना से राहत, मिले 23 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 01-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1198


 


आज पॉजिटिव-- 23


03 Rtpcr


16 Rapid antigen test 


04 pvt lab


= 23


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -82


टोटल डिस्चार्ज- 5572


टोटल एक्टिव केस- 275


निकिता तोमर हत्याकांड पर महापंचायत के दौरान बवाल, लाठीचार्ज

वल्लभगढ । फरीदाबाद में छात्रा निकिता की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर हुई महापंचायत के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़ के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। 



बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में रविवार को सर्व समाज की पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान अचानक भाड बेकाबू हो गई है। युवाओं ने बल्लभगढ़ के पास हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम करने वाले युवाओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद होटल के लोगों  ने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास लेकिन भीड़ नहीं माना और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं खदेड़ा। हालात तनावपूर्ण हैं।


शाहपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आतिशबाजी में आग लगने से आधा दर्जन लोग घायल

मुजफ्फरनगर l शादी में हो रही आतिशबाजी में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए l


मिलीं जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव पलडी में शादी समारोह चल रहा है l जहां आतिशबाजी चल रही थी l शरारती तत्वों ने आतिशबाजी करने वाले युवक के थैले में आग लगा दी l जिसके चलते आतिशबाजी ने भयंकर रूप ले लिया l आतिशबाजी की आग की चपेट में आने से आतिशबाजी करने वाले सहित वहाँ खड़े कई बच्चे उसकी चपेट में आने जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए l जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा l




यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*


मुज़फ्फरनगर l पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने रविवार को पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यातायात माह पूरे नवंबर तक चलाया जाएगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी एवं स्कूल संचालकों को इस के प्रति दिशा निर्देश दिए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सिटी और सीओ सिटी ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात माह के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। टीएसआई वीर अभिमन्यु द्वारा दो टीमों का गठन कर नगर क्षेत्र में देहात क्षेत्र में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे वाहनों पर चालान कर कार्यवाही की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी के साथ क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा, यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु, यातायात पुलिस कर्मियों सहित समाजसेवी देवराज पंवार सहित कई समाजसेवी भी मौजूद रहे।।


यूपी में नयी गाइडलाइन जारी : 30 नवंबर तक जारी रहेंगे ये प्रतिबंध


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य में चल रहे प्रतिबंध अब 30 नवंबर तक यथावत रहेंगे। 


मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के हवाले से उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर विभिन्न गतिविधियां स्वीकृत की गई हैं, परंतु महामारी नियंत्रण के उपायों में कोई ढील नहीं दी गई है। समारोहों में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की कार्यवाही पूर्व में जारी प्रावधानों के तहत की जाए।


मुख्य सचिव ने केन्द्र सरकार के 27 अक्तूबर के आदेश के क्रम में ये निर्देश जारी किए हैं। एक अक्तूबर को जारी दिशानिर्देशों को अब 30 नवंबर तक लागू किया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्ष, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी के लिए पत्र जारी किए हैं।


भीड़ वाली गतिविधियों की स्वीकृति प्रतिबंधों के साथ 


जिन गतिविधियों में अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है, उनकी अनुमति स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत एसओपी के तहत प्रतिबंधों के साथ प्रदान की गई है। इसमें मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सेवाएं, धार्मिक स्थल, योग प्रशिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा, मनोरंजन पार्क आदि आते हैं। इनके अलावा स्कूल व संस्थान प्रबंधन से विचार-विमर्श कर तथा स्थिति का आकलन करते हुए स्कूल, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि को एसओपी के तहत खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। 


गणपति ढाबे पर गाँधी कॉलोनी निवासी परिवार के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल : देखे

मुजफ्फरनगर l पिछले कुछ दिन पूर्व गणपति ढाबे पर हुए ग्राहकों की साथ बदसलूकी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है l जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे के कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार गांधी कॉलोनी के परिवार से मारपीट की गई है l साथ ही उनके पक्ष में आई क्रांति सेना भी ऐसा प्रतीत हो रहा है इन लोगों को संरक्षण दे रही है l वीडियो में देखिए किस तरीके से गणपति ढाबे के कर्मचारियों ने गांधी कॉलोनी निवासी एक परिवार पर अपनी गुंडागर्दी दिखाई l देखें वीडियो



नये मैडिकल कालेज खोलने के लिए आसान हुए नियम


नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 25 एकड़ भूमि की मौजूदा अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इससे नये मैडिकल कालेज खोलने का काम आसान हो जाएगा। 


राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने शनिवार को मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। नये नियम 2021-22 सत्र से लागू होंगे।


मेडिकल कॉलेजों के लिए 25 एकड़ भूमि का नियम बहुत पुराना है। लेकिन कुछ साल पूर्व इसमें छूट दी गई थी कि शहरों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में इतनी जमीन यदि एक साथ नहीं हो तो वह दो हिस्सों में हो सकती है। दो हिस्सों के बीच की दूरी 10 किमी से अधिक नहीं हो। दूसरे, जमीन का एक हिस्सा 10 एकड़ से छोटा नहीं हो, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इसलिए अब 25 एकड़ की आवश्यकता के प्रावधान को ही खत्म कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में सभी सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी जगह की उपलब्धता होनी चाहिए। यह माना जा रहा है कि इस फैसले से बहुमंजिला भवनों में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ होगा।


ब्रिटेन में एक माह के लिए फिर लाक डाउन लगा


लंदन। फिर से कोरोना संकट की आहट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो दिसंबर तक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या में तेज वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। आपको यह भी बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले दस लाख के पार कर गए हैं।


यहां के वैज्ञानिक सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि कोरोनो वायरस के दोबारा बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या जल्द ही महामारी के चरम में देखे गए स्तर को पार कर सकती है। सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह के एक सदस्य एपिडेमियोलॉजिस्ट जॉन एडमंड्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मॉडलर्स ने जो एक सबसे खराब स्थिति का सिनेरियो बनाया था, मामले उस स्थिति से कहीं ऊपर चल रहे हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...