मुजफ्फरनगर । मंगलवार को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर "स्टार्स " द्वारा लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल (व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार) रहे क्लब अध्यक्ष रो०दीपक गुप्ता व क्लब सचिव रो०अनुज जैन ने सभी का स्वागत किया कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय जी ने वृक्षारोपण का महत्व विस्तार से बताया मंच संचालन देवेंद्र वर्मा व विनय अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में रोटेरियन नितिन मित्तल अशोक भालोटिया पुनीत अग्रवाल प्रदीप गोयल अंशुल अग्रवाल पुनीत गर्ग व कॉलेज के अध्यापक गण उपस्थित रहे।
मंगलवार, 4 अगस्त 2020
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वृक्षारोपण
कोरोना की पहली पसंद बना अस्थाई जेल, मिले 25 कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l Date 04-08-2020
आज कुल सैंपल प्राप्त-00(Rt Pcr)
आज पॉजिटिव-21 rapid antigen test + 1 ट्रू नेट +2 pvt lab +1 मेरठ लैब =25
1 बचन सिंह कॉलोनी (मेरठ lab)
16 अस्थायी जेल कवाल
1 सिद्धार्थ कॉलोनी
1 कच्ची सड़क
1 पटेल नगर
1 बंसल नर्सिंग होम
1 शाहबुद्दीनपुर रोड
1 सीकरी, मोरना
1 थाना जानसठ
1 कुरालसी
आज ठीक/डिस्चार्ज -10
टोटल डिस्चार्ज- 675
टोटल एक्टिव केस- 203
कर्नाटक में मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 75 क्वारंटीन
बेंगलुरु. कर्नाटक में कुछ शीर्ष नेताओं के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने से राज्य में कई सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित होने का डर है, जिससे राज्य में डर का माहौल है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से तेजी से टेस्टिंग की जा रही है. येडियुरप्पा के छह कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाये जा चुके हैं, जबकि उनके 75 प्राथमिक संपर्कों की पहचान की गई है, उनकी टेस्टिंग की गई है और सभी को नतीजे आने तक घर पर अलग रहने के लिए कहा गया है. इन लोगों में सीएम का परिवार, करीबी दोस्त, घर के रखवाले, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर शामिल हैं.
संक्रमित पाए गए छह कर्मचारी, उस पहले बैच के 30 कर्मचारियों में शामिल थे, जिनका टेस्ट किया गया था. अन्य 45 कर्मचारियों के टेस्टिंग परिणाम की प्रतीक्षा है. येडियुरप्पा ने पिछले एक हफ्ते में तीन डिप्टी सीएम, राज्यपाल, अपने मंत्रिमंडल के 7 मंत्रियों के साथ-साथ 10 विधायकों के साथ मुलाकात की थी.
पालिका अध्यक्ष ने शुकतीर्थ में की पूजा
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में अक्षय वट और श्री शुकदेव मंदिर में पूजन किया। उन्होंने आश्रम के प्राचीन द्वार पर कोरोना आपदा में निरंतर संचालित अन्न क्षेत्र में साधु महिलाओं को गेरुवा धोती आदि जीवनपयोगी सामग्री वितरित की। अन्य सभी साधुओं और जरूरतमंद को साबुन आदि सामग्री भेंट की। आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अरुण धीमान आदि साथ रहे। चेयरमैन दम्पति को पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने शुकतीर्थ साहित्य एवं प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि शुकतीर्थ भारत का पौराणिक तीर्थ है। धार्मिक नगरी का विकास होने पर तीर्थ में देश के श्रद्धालुओं और भागवत भक्तों के आने की तादाद बढ़ेगी। वीतराग स्वामी कल्याणदेव के तप, त्याग और निष्काम सेवा से शुकतीर्थ देश-दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है। आचार्य रामस्नेही, स्वामी भरतदेव, विजय शर्मा, राजू उपाध्याय, अरुण आदि मौजूद रहे।
---------------------------------
शुकदेव आश्रम में शिलान्यास पर अखंड पाठ
मुजफ्फरनगर। रामजन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन को लेकर भागवत पीठ शुकदेव आश्रम स्थित राम मंदिर में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने आरती की और रामायण अखंड पाठ का शुभारंभ किया। शुकदेव आश्रम में वीतराग स्वामी कल्याणदेव द्वारा स्थापित राम मंदिर को धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने मंत्रोच्चार के बीच प्रभु राम की आरती की। आचार्यो और पुरोहितों ने रामायण अखंड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ शुरु किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर तीर्थ के साधु-संतों और भक्तों में उत्सुकता है। पांच सदियों के लंबे संघर्ष के बाद रामजन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, विश्व के करोड़ो हिंदुओ की अभिलाषा पूरी हो रही है। श्री राम भारत की सनातन संस्कृति के आराध्य देव है। साधु-महात्माओं और रामभक्तों के त्याग, सेवा, समर्पण और संघर्षों से राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हो रहा है। आचार्य रामस्नेही, लालमणि, नीतेंद्र ने मंत्रपाठ किया। रोहित, आशीष, सुमन और राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे। भागवक्त प्रवक्ता पंडित आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि राम मंदिर भूमि पूजन पर बुधवार को यज्ञ होगा तथा दीपोत्सव मनाया जायेगा।
दीपक गैस लूट के खुलासे पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर । आज एक एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के प्रतिनिधि मण्डल ने एस पी सिटी श्री सतपाल अंतिल से मुलाकात की जिसमे मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दीपक गैस एजेंसी पर हुए लूट के खुलासे पर उनकी सराहना की गई तथा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक बुके भेट कर सम्मानित किया गया, मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां लगातार पेट्रोलिंग किये जाने की भी भूरी भूरी प्रंशसा की गए तथा उनके इस प्रयत्न के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर संघ के अध्यक्ष अवनीत कुमार (शहरी), विपुल त्यागी (ग्रामीण) , ब्रिजेन्द्र मलिक एडवोकेट, दीपक गैस एजेंसी की प्रोपराइटर श्रीमती छाया भारद्वाज(प्रबंधक), नंदन भारद्वाज (अधिवक्ता), गौरव, विपिन आदि मौजूद रहे।
भूमि मुआवजे और फीस माफी को लेकर रालोद नेता एडीएम से वार्ता
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व दिए गए धरनो के फल स्वरुप आज एक मीटिंग जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व अभिभावकों की ओर से सुशील सिंह झंझोट और भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में किसानों का पक्ष रखने सार्थक चौधरी टोनू लाटियान आदि तीनों पक्षों के बीच बैठकर वार्ता हुई। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजीत राठी और पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान ने प्रशासन से जिलाधिकारी के निर्देश पर फीस माफी और भूमि अधिग्रहण के समान मुआवजे की मांग को लेकर विभिन्न पक्षों पर वार्ता की वार्ता के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रालोद प्रतिनिधिमंडल अभिभावक प्रतिनिधि और भूमि अधिग्रहण मुआवजा के समान वितरण के लिए तीनो पक्षो को आश्वस्त किया कि फीस माफी पर जिला विद्यालय निरीक्षक के संयोजन में बनी समिति से वार्ता कर शीघ्र ही कोई न कोई सकारात्मक हल निकालेंगे!
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से सम्बंधित समान वितरण पर सहमति जताते हुए ADM ने बताया कि पूर्व में भी मुआवजे की दर बढ़ायी गयी है और राजमार्ग अधिकारियों से वार्ता उपरांत बढ़ोतरी के प्रयास किये जायेंगे!
रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि प्रशासन के साथ वार्ता सकारात्मक रही और अगर नतीजे सकारात्मक न रहे तो आगे की रणनीति जल्द ही घोषित की जाएगी।
सुशांत मामले में 48 पेज के लेनदेन व 13 पेज के वाट्सऐप स्क्रीनशॉट
पटना । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई रसूखदारों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार हो गई है। जांच के लिए मुंबई गई पटना पुलिस ने छह दिनों में सुबूत की मोटी फाइल बना ली है। इससे सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ही नहीं, और भी कई रसूखदार चपेट में आ सकते हैं। यह रिया की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है। मामले की जांच के लिए पटना से चार अफसरों की टीम गई थी, जिनमें दो इंस्पेक्टर और दो दारोगा शामिल हैं। बिहार पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जब सहयोग नहीं किया और कागजात देने से इन्कार कर दिया, तब उन्होंने नई रणनीति तैयार कर जांच शुरू की।
लिहाजा, रिया चक्रवर्ती ही नहीं, कई रसूखदारों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार हो गई है। इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दी जा सकती है। अधिकारी की मानें तो सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत रख लिया है। लगभग 48 पन्ने में रिया और सुशांत के बीच बैंक अकाउंट से हुई लेन-देन का प्रमाण है। इसके अलावा 13 पन्नों में सुशांत और उनकी पूर्व प्रेमिका व टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है। छह लोगों के रिकॉर्डेड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को कागज पर लिखा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि टीम ने काफी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस का यह भी कहना है कि वह ठोस सुबूत इकट्ठा कर चुकी है।
सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए गई टीम में शामिल एक इंस्पेक्टर सुबूतों के साथ पटना लौट सकते हैं। मुख्यालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि डुमरा अंचल के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को वहां से साक्ष्य के साथ भेजा जाएगा, ताकि पटना सिविल कोर्ट से आरोपितों की गिरफ्तारी व पूछताछ के लिए वारंट लिया जा सके।
मुख्यालय सूत्रों की मानें तो वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है। अभी तीन नामों पर चर्चा चल रही है, जिसमें मुंगेर डीआइजी मनु महाराज, एटीएस डीआइजी विकास वैभव और एसटीएफ डीआइजी विनय कुमार शामिल हैं। हालांकि, इस बार अधिकारी सड़क मार्ग से बकायदा सुरक्षा के साथ कूच करेंगे।
भूमि पूजन के लिए हनुमान जी की निशान पूजा के बाद राम अर्चना शुरू
अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या अध्यात्म के रंग में रंग गई है। राम के खास पान, 5100 कलश तैयार किए जा रहे हैं। 11000 बार शंखनाद किया जाएगा। सरयू घाट पर दीपदान और लाइटिंग की गई है। अयोध्या स्टेशन भी सजावट की गई है। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले मंगलवार को हनुमानगढ़ी में निशान पूजन किया गया। निशान पूजन के जरिये हनुमान जी से राम मंदिर निर्माण की अनुमति ली गई। राम मंदिर निर्माण में निशान हनुमानगढ़ी का निशान पूजन का महत्व है। हनुमानगढ़ी का निशान 1700 वर्ष पुराना है।
दूसरी ओर, राम जन्मभूमि परिसर में राम अर्चना हो रही है। रामर्चान पूजन के माध्यम से भगवान श्रीराम को प्रसन्न किया जाएगा। भगवान श्री राम की प्रसन्नता के लिए रामर्चान पूजन विशेष तरीके का पूजन होता है। वाराणसी, अयोध्या, दिल्ली, हरिद्वार दक्षिण भारत के संत रामर्चान पूजन करा रहे हैं। राम अर्चना करीब साढ़े पांच घंटे तक चलेगी। राम अर्चना में भगवान राम, राजा दशरथ, रानी कौशल्या की पूजा होती है। रावण से युद्ध के समय श्रीराम की मदद करने वालों की भी पूजा होती है। हनुमान, नल-नील, सुग्रीव, जामवंत, विभीषण की भी पूजा होगी।
प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी श्री रामचन्द्र जी के द्वार के रक्षक हैं। श्रीराम जी के द्वार में उनकी आज्ञा के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलता। यही कारण है कि निशान पूजन की मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्रीराम से जुड़े किसी भी विशेष कार्य से पहले उनके परमभक्त हनुमान की आज्ञा आवश्यक है और भूमि पूजन से पहले हनुमान जी का निशान पूजन इस बात को दर्शाता है। कुंभ के समय भी निशान पूजन होता है। हनुमान गढ़ी में हनुमान पूजन और निशान पूजन दोनों की पूजा होती है। निशान पूजा अखाड़ों के निशान की पूजा होती है। निर्वाणी अखाड़े के ईष्ट देव हनुमान जी हैं। सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की जाती है। अखाड़ों के निशान की पूजा का भी हनुमान पूजा जितना महत्व है।
सहारनपुर का लाल नक्सली हमले में शहीद
सहारनपुर। नक्सलियों से लोहा लेते हुए सरसावा क्षेत्र का एक लाल पश्चिम बंगाल में शहीद हो गया। बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सहारनपुर में गांव सैदपुर के चंद्र किरण सैनी का बेटा अनुज सैनी (31 वर्ष) बीएसएफ में कांस्टेबल था। अनुज वर्तमान में पश्चिम बंगाल के किशनगंज में तैनात थे।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे बीएसएफ यूनिट से उनके पास फोन आया कि सोमवार रात्रि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अनुज सैनी और एक अफसर शहीद हो गए हैं। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पिता ने बताया कि अनुज की पत्नी और बच्चे सभी उनके पास सरसावा में रहते हैं। वहीं अनुज की पत्नी रेनू का रो रो-कर बुरा हाल है, जबकि उसकी दो पुत्रियां तीन वर्षीय ओमनी और मात्र 11 माह की कृति को मालूम भी नहीं कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...