गुरुवार, 2 जुलाई 2020

खालापार में आपसी विवाद में दो पक्ष भिडे"

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कोतवाली इलाके के कस्सावान खालापार में एक ही समाज के दो गुट आपस मे भिड़े।


जिले में स्वास्थ्य विभाग की 1120 टीम तोडेगी कोराना की चेन

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर । जिले मे कोरोना के संक्रमण की चेन को तोडने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से पूरे प्रदेश में घर घर सर्वे अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सीडीओ आलोक यादव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया जो घर-घर जाकर कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद करेगी। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की 1120 टीमें लगाई गई है। जो 5 जुलाई से 15 जुलाई तक घर घर जाकर सर्वे करेगी।


 


मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 1120 टीमें लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की 1120 टीमें आगामी 5 जुलाई से 15 जुलाई तक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रोजाना जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक घर का सर्वे करेगी। प्रत्येक टीम को पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में और डूडा के द्वारा शहरी क्षेत्र में थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे। हर टीम को कम से कम 50 घरों का सर्वे करना अनिवार्य है। जिसके टीम के सदस्य घर में रहने वाले सभी सदस्यों की सूची बनाएंगे। इसी के साथ थर्मल स्कैनर से परिवार के सभी सदस्यों की जांच करेगे। अगर किसी मे कोरोना के सम्भावित लक्षण मिलेंगे तो उसका जिला अस्पताल मे कोरोना का टैस्ट कराया जायेगा। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा इस दौरान सीएमओ प्रवीण चोपड़ा, डॉ. वी के सिह डा शरण सिह डा एस के अग्रवाल डा अरविंद पंवार डा राजीव निगम अजीत एसएएमओ, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, विपिन कुमार डीपीएम, डीपीआरओ और सभी एमओआईसी डोर टू डोर अभियान का आरंभ होने पर मौजूद रहे।


गांधी कालोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव की पहले ही हो चुकी है मौत

मुजफ्फरनगर । गाँधी कॉलोनी के आर्किटेक्ट की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी है। उनका दो दिन पहले ही निधन हो गया था। अब उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार चोपडा ने बताया कि परसों गांधी कॉलौनी निवासी एक व्यक्ति कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिला अस्पताल आए थे। उनका सैपंल टेस्ट के लिए भेजा गया था। इसी बीच उनकी मृत्यु हो गई। आज उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


गांधी कालोनी समेत नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिले

मुज़फ्फरनगर। कोरोना का प्रकोप शहर में बढ़ता जा रहा है। आज मिले 9 नए केस में अब गाँधी कॉलोनी में भी कोरोना का मामला मिला है। अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बताया कि आज 280 रिपोर्ट आयी है जिनमे 9 पॉजिटिव मिली है, जिसमे एक गाँधी कॉलोनी,2 जानसठ स्थित अस्थायी जेल,एक कुटेसरा,३ बागोवाली, एक सरवट और एक जानसठ रोड स्थित बैंक कॉलोनी का निवासी है। गाँधी कॉलोनी में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है।ज़िले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हो गयी है। इस बीच आज जानसठ रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की रीजनल बैंक शाखा के उस हिस्से को सील कर दिया गया जहां कल कोरोना के मामले मिले थे। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जानसठ में बनाई गई अस्थाई जेल के दो कैदी भी शामिल हैं। इसके अलावा जनपद के गांव कुटेसरा से एक, बागोवाली से तीन, सरवट से एक तथा जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक कालौनी से एक मरीज सामने आया है। शहर के पॉश एरिया गांधी कॉलौनी में भी आज कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहां से भी एक मरीज पॉजिटिव मिला है।


राज्य मंत्री विजय कश्यप ने किया पौधरोपण



मुजफ्फरनगर। आज महावीर चौक स्थित सरकारी संग्रहालय पर आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यप ने वन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संग्रहालय परिसर में अपने हाथों से वृक्ष लगाएं वहीं राज्य मंत्री ने जनता को संदेश दिया कि जीवन को बचाने के लिए जीव जंतु को बचाने के लिए शुद्ध ओर ताजी हवा पाने के लिए व जीव जंतुओं की रक्षा करने के लिए और बीमारियों से बचाव के लिए वृक्ष लगाए और वायुमंडल को शुद्ध बनाये वहीं राज्य मंत्री ने बताया कि यह अभियान 1 हफ्ते तक चलेगा राज्य मंत्री ने जानकारी दी गई वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 5 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पधार रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जनपद मेरठ के पास हस्तिनापुर रेंज से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे वई जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर शिक्षा विभाग की तरफ से 250 पेड़ लगाए जाएंगे,कार्यक्रम में राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यप,डीआईओएस गजेंद्र सिंह,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।वन महोत्सव के द्वितीय दिवस पर आज राजकीय इंटर कॉलेज, मुज़फ़्फ़रनगर के परिसर स्थित,आदर्श स्थल ,राजकीय संग्रहालय परिसर में माननीय मंत्री विजय कश्यप के द्वारा किया गया वृक्षारोपण, एंव मेधावी बच्चो को किया सम्मानित, मुजफ्फरनगर! वन महोत्सव 2020 के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज परिसर के आदर्श स्थल राजकीय संग्रहालय में वृक्षारोपण आयोजनकर्ता जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, एंव कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, बृजेश कुमार, द्वारा दो सौ पौधे लगाए जाने के लक्ष्य को निर्धारित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजय कश्यप राज्य मंत्री राजस्व एंव बाढ़ नियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार पधारे, जिनके द्वारा संग्रहालय परिसर में माननीय मंत्री महोदय के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसके पश्चात संग्रहालय कक्ष में राजकीय इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अनुष्का धीमान, व हाईस्कूल की कु0 मेघा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद व विद्यालय का गौरव बढ़ाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। जिन्हें माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपना आशीर्वाद देते हुए सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भविष्य में भी अपने माता पिता के साथ जनपद एंव प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही इस दौरान दोनों छात्राओं के माता पिता भी मौजूद रहे। इस मौके पर माननीय मंत्री विजय कश्यप ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा प्रकर्ति को हरा भरा रखने के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की है। वो बहुत ही उत्कर्ष कार्य है। और ये महोत्सव जुलाई माह में प्रारंभ किया जाता है। जो पूरे सप्ताह निरंतर जारी रहेगा। और इस दौरान ज्यादातर नागरिकों को प्रकर्ति को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण करना चाहिए। ताकि हम सभी अपने आने वाले कल को और बेहतर बना सके ये बहुत जरूरी है आओ हम सब मिलकर पेड लगाए और प्रकर्ति को सुंदर बनाए। इस दौरान कार्यक्रम में कालेज स्टाफ के रूप में राजीव मोहन गोयल, नितिन कुमार, आदर्श कुमार, प्रमोद कुमार, भूपेंद्र कुमार , अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण सैनी, धीरसिंह एंव दुष्यंत पुंडीर, नंदकिशोर कश्यप, संजय धीमान, आदि मौजूद रहे।                         


संधावली के जंगल में मिला शव

मुजफ्फरनगर । ग्राम संधावली  के जंगल में शिलाजुद्दी की ओर से आने वाले नाले के अंदर सड़ी गली अवस्था में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है जिसने काले रंग की टीशर्ट व फौजी कलर की जंगल ड्रेस वाली कैफ्री पहने हैं यदि किसी थाने से संबंधित हो कृपया थाना मंसूरपुर को सूचित करने का कष्ट करें।


कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी एव उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आव्हान पर शहर काँग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जुनैद रऊफ एव अल्पसंख्यक विभाग जिला मुजफ्फरनगर के चेयरमेन जफर अहमद के नेतृत्व में सोशलडिस्टेंडिंग का पूरा ध्यान रखते हुये उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एव उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनवाज अलाम की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर श्री अमित सिंह ए डी एम को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा, कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अब समय सँघर्ष का है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के सँघर्ष से घबरा गई है, अनैतिकता के आधार पर अल्पसंख्यक कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष श्री शहनवाज अलाम को रातो रात उनके घर से गिरफ्तार किया है जो बिल्कुल गलत है श्री शहनवाज अलाम के खिलाफ कोई भी मुक़दमा दर्ज नही है सिर्फ उनका दोष गरीब किसान युवाओ की आवाज उठाना रहा है, थाने में उनको रिहा कराने गए, उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा एव काँग्रेस कार्यकर्ताओ पर लखनऊ पुलिस ने सरकार के इशारे पर लाठियां बरसाई ओर उन्हें भी गिरफ्तार किया, आज हम सब काँग्रेस कार्यकर्ता सरकार को जगाने आये है, लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार कर रही है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठता है उसी पर फर्जी मुकदमे दर्ज करके डराने का काम करती है, कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नही है, काँग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र व यूपी कांग्रेस की प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी लगातार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के घोटालों की पोल खोल रही है तो सरकार को रास नही आ रहा है।आज ज्ञापन देने वालों में जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, ज़फ़र महमूद ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश कोर्डिनेटर इकबाल कुरैशी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी,सगीर मलिक, सुशील झंझोट, काजी सुल्तान, राजकुमार कश्यप, शारीक चौहान, बर्ज भूषण शर्मा, सलमान, इकरार, नौशाद, दिलशाद, सोनू, इरशाद, अशोक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


समाज वादी पार्टी चलाएगी मुहिम


मुजफ्फरनगर । महानगर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवद्वारा निर्देशित आह्वान मुहिम की शुरुआत की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया सभी उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को सेक्टर प्रभारी बनाया गया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई शनिवार से सदर विधानसभा में वार्ड वाइज आह्वान मुहिम चालू होगी सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


मुख्य रूप से अलीम सिद्दकी अध्यक्ष,शलभ गुप्ता एड.महामंत्री,विकल्प जैन कोषाध्यक्ष,विजय बांटा,दुर्गेश यादव ,महेक सिंह बाल्मीकि,आशु गुप्ता ,दीपक गोयल,जनार्दन विश्वकर्मा,मेहमूद आलम,सरफराज ,हाजी शफीक अहमद,उमर खान,अभिजीत ,शशि कांत शर्मा,सुभाष चन्द एड., नदीम आदि मौजूद रहे।


मेरठ में बड़े अधिकारी की कार से एक लाख रुपये लूटे

मेरठ । एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर से एक लाख की लूट से सनसनी फैल गई। 


जनपद में बेखौफ बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सेल्स टैक्स के एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर सुरेंद्र निवासी जाग्रति विहार की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपए की लूट की है। घटना शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे की है।


पुलिस ने बताया कि ड्राइवर बैंक से एक लाख रुपए निकालकर लाया था। वह कार में रुपए रखकर पानी लेने चला गया। इसके बाद जब वह वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा मिला और रुपये भी कार से गायब थे।


सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। जिस जगह गाड़ी खड़ी थी वहां पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।


यूपी में घर-घर होगी कोरोना की जांच


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने मेगा सर्विलांस अभियान की शुरुआत मेरठ मंडल से कर दी है. इसके तहत यूपी के 17 मंडलों में अब घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.पल्स पोलियो की तर्ज पर होने वाले इस अभियान के तहत सूबे के शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी. संदिग्ध लक्षणों वालों की मौके पर ही जांच होगी और शक होने पर उन्हें तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा. दरअसल, मानसून के साथ ही संचारी रोग भी अब फैलेगा, लिहाजा योगी सरकार ने किसी भी संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति तक पहुंचने की शुरुआत की है ताकि कोरोना महामारी में कोई भी इस महामारी की चपेट में न आये. 


यह अभियान यूपी के 17 मंडलों में चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज मेरठ मंडल से हुई है.करीब 1400 लोगों की टीम मेरठ मंडल में घरघर जांच करेंगी. पांच जुलाई से इसकी शुरुआत होने वाली है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा टीमें इस काम को अंजाम देंगी. लखनऊ में दो हजार से ज्यादा लोगों की टीमें घर-घर जाकर कोरोना का नमूना लेंगी. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ विभाग की 2000 टीमें तैयार हैं. जिस घर से नमूना लिया जाएगा वहां एक बोर्ड भी चस्पा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा गया है.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...