मंगलवार, 24 मार्च 2020

राकेश टिकैत ने किसानो को किया सावधान

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कोरोना के चलते सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है कि वे सावधानी बरतें । भारतीय किसान यूनियन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाता  है कि वर्तमान हालत मैं कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है।
 भारतीय किसान यूनियन गांव, गरीब, किसान से जुड़ा संगठन है ।आपका नैतिक दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, मुनादी के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए कि यह ऐसी महामारी है जो व्यक्ति से व्यक्ति में फैलती है। सभी कार्यकर्ता गांव में लोक डाउन का पालन कराने हेतु समितिया गठित कर प्रशासनिक सहयोग ले ।लोगों को समझाएं कि इस बीमारी का उन्नत चिकित्सा वाले यूरोपीय देश भी कोई निदान नहीं खोज सके हैं। इसका बचाव ही मात्र इलाज है।  
*घर में रहे, खुश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें*
 इसी संदेश के साथ आप अपने कर्तव्यों का घर में रहकर निर्वाहन करे। चौधरी राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ने यह बयान जारी किया ।


शहर समेत जिले भर में अघोषित लॉक ड़ाऊन, बाज़ार बन्द

मुज़फ्फरनगर । मुजफ्फरनगर शहर के बाजार भी हुए बंद, शहर में पुलिस ने तमाम जगह घूम कर दुकानें बन्द कराई। केवल जरुरी सेवायें जारी रहेंगी।


मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को देखते हुए शामली में पाॅजीटिव केस मिलने के बाद मुजफ्फरनगर का प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने बाजार में उतरकर दुकानों को बन्द करने का ऐलान किया। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खुला रखने की छूट दी गयी है। पुलिस ने बाजारो में भ्रमण करते हुए लोगो से अपने अपने घरों में पहुंचने की अपील की है। पुलिस के ऐलान के बाद शहर के बाजारों में अफरातफरी का आलम बन गया। लोगों ने अपनी दुकानो को बन्द करना शुरू किया और कुछ ही दूर में बाजार में दुकानों के शटर गिरे हुए नजर आये। सड़कों पर लग रहे ठेलो और ठियों को भी पुलिस ने हटा दिया है। अभी मुजफ्फरनगर को लाॅकडाउन नहीं किया गया है। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि सतर्कता के चलते बाजार में अनावश्यक दुकानों को बन्द कराया गया है। भीड़भाड़ को हटवाया जा रहा है। अभी मुजफ्फरनगर लाॅकडाउन के कोई आदेश नहीं है, लेकिन इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंस जरूरी है। एसे में प्रशाषन ने बाजार सख्ती से बन्द कराये हैं । इसके लिये पुलिस की मदद लेनी पड़ी ।


कैराना में मिला कोरोना पॉजेटिव

मुज़फ्फरनगर । आयुक्त सहारनपुर  ने आज जारी सन्देश में बताया कि आज सुबह शामली के कैराना में कोरोनावायरस के पहले पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई।  सहारनपुर मण्डल में यह पहला मामला है।
 लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों के अन्दर रहें और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें, अन्यथा प्रशासन द्वारा बहुत सख्त कदम उठाए जायेंगे जो उल्लंघन करने वालो पर भारी पड़ेगा।
 बहुत जरूरी स्वास्थ्य समस्याओं को छोड़कर ऐसे लॉकडाउन की स्थिती में बाहर निकलने का कोई कारण नहीं हो सकता है।  सुबह 9 बजे के बाद सभी को पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए अन्यथा पुलिस कार्रवाई का परिणाम भुगतना होगा।
हम केवल साथ मिलकर ही कोरोनोवायरस की लड़ाई लड़ सकते हैं।  
एक जिम्मेदार नागरिक बनें।


जिले की सीमाएं सील सुबह दुकाने कराई बन्द

मुज़फ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर के सीमावर्ती जिलो में किये लोकडाउन एवं पाए गए कोरोना के केसेस के मद्देनजर जनपद की सीमाओं को सील किया जा रहा है। पुलिस ने आज धारा 144 लागू करने पर सख्ती दिखाई और सुबह खुली खाने पीने की दुकानों को बन्द करा दिया। 


पुलिस ने अपने आस पास सभी को अवगत कराया कि किसी इमरजेंसी को छोड़ , अन्य किसी दिशा में बॉर्डर पर आवागमन नही करने दिया जाएगा।ये सम्पूर्ण व्यवस्था आप सभी की सुरक्षा के लिए की जा रही है। कृपया इसमें सहयोग करें। केवल जरूरत के सामान के लिए घर से एक आदमी निकले और लेकर तुरंत घर को लौटे। किसी भी सूरत में बिना वजह घर से बाहर न निकले। आपकी एक गलती पूरे देश की जनता को भारी पड़ सकती है। व्यापारी नेताओं को प्रशाशन ने बताया है कि बाज़ार बन्द रहेंगे पर जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी ।


आज का पंचाग 24 मार्च 2020


🌞 ~ *आज का न्पंचांग* ~ 🌞


"कोरोना" को हराना है
          """सावधानी"" ही इलाज है
                  जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
            साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
           घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी 
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।
⛅ *दिनांक 24 मार्च 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941 *
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - अमावस्या दोपहर 02:47 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 25 मार्च प्रातः 04:19 तक तत्पश्चात रेवती*
⛅ *योग - शुक्ल दोपहर 02:44 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:35 से शाम 05:05 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:40*
⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वर्ष में ४ नवरात्रियाँ होती हैं* 🌷
🙏🏻 *साल में ४ नवरात्रियाँ होती हैं, जिनमे से २ नवरात्रियाँ गुप्त होती हैं -*
➡ *माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम ९ तिथियाँ*
➡ *चैत्र मास की रामनवमी के समय आती हैं वो ९ तिथियाँ इस साल 25 मार्च 2020 बुधवार से शुरू होकर 02 अप्रैल 2020 गुरुवार तक रहेगी।*
➡ *आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के ९ दिन*
➡ *अश्विन महिने की दशहरे के पहले आनेवाली ९ तिथियाँ* 
🙏🏻 *' नवरात्रियों में उपवास करते, हैं  तो एक मंत्र जप करें ........ये मंत्र वेद व्यास जी भगवान ने कहा है ....इससे श्रेष्ट अर्थ की प्राप्ति हो जाती है......दरिद्रता दूर हो जाती है । "ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमल वसिन्ये स्वाहा"*
🙏🏻 *-
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने  का मंत्र* 🌷
👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*
🙏🏻 *-- 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चेटीचंड* 🌷
🙏🏻 *25 मार्च 2020 बुधवार को चैत्र सुद दूज चेटीचंड पर्व है । उस दिन शाम को आकाश में चन्द्रमा दिखे दूज का चाँद शुक्ल पक्ष का, चैत्र सुद दूज ।*
🌙 *तो उस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें  ... कि मेरा मन शांत रहे, भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा भी करें और*
🌙 *"ॐ बालचन्द्रमसे नमः |" " ॐ बालचन्द्रमसे नमः|"   " ॐ बालचन्द्रमसे नमः | "  ऐसा बोलते हुए अर्घ्य दें । और मेरा मन गुरु भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा शुभ संकल्प करें ।*
🙏🏻 *
   🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷
🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*
🙏🏻 *- 
रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के समय तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
   🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च


मेष-
सकारात्मक-अच्छी स्थिति है। कोई जोखिम नहीं है।
नकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता अच्छी नहीं है। किसी अपने को निर्णय में शामिल करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है। पानी का पूरा ध्यान रखें। मूत्र रोग की दिक्कत हो सकती है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें


व़ृषभ-
सकारात्मक-तरक्की का समय है। आगे बढ़ रहे हैं।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-उर्जा की कमी हो सकती है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-
सकारात्मक-भाग्य साथ देगा। धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। यात्रा सम्भव है।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-तरक्की कर रहे हैं।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें।


कर्क-
सकारात्मक-प्रतिकूल परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-थोड़ा बचकर पार करें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्क न लें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है
व्यवसाय-ठीक ठाक है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-नीली वस्तुओं का दान करें


सिंह-
सकारात्मक-निरंतर तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-अकारण चिंतित न रहें।
प्रेम-पे्रमी-पे्रमिका की मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी।
व्यवसाय-नौकरी लग सकती है। धनार्जन बहुत अच्छा होगा।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी वंदना करें। हरी वस्तुओं का दान करें
कन्या-
सकारात्मक-निरंतर तरक्की कर रहे हैं। ज्ञानवान बन रहे हैं। कुछ अच्छी बातें पता चलेंगी आपको। आगे उससे लाभ मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-नसों या त्वचा के रोगों से परेशानी हो सकती है।
उपाय-हरी वस्तुएं पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।


तुला-
सकारात्मक-लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय है। ज्ञानार्जन का अच्छा समय है। विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय है।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें। शनिदेव को प्रणाम करें।


वृश्चिक-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्मक-घरेलू सुख तू-तू मैं-मैं के हवाले हो सकता है। घर में कुूछ कैलकुलेशन्स होंगे जिन्हें लेकर आप परेशान हो सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बिल्कुल ठीक ठाक चलेगा।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें


धनु-
सकारात्मक-कार्यों को शुरू करने के लिए अच्छा समय है।
नकारात्मक-अकारण चिंतित हो सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। लाभ का समय है।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। हरी वस्तुओं का दान करें
मकर-
सकारात्मक-कुटुम्बों में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ् हो रही है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। हरी वस्तुएं पास रखें।


कुंभ-
सकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। उर्जा में बढ़ोत्तरी हो रही है।
नकारात्मक-अकारण व्यर्थ की बातें न सोचें।
प्रेम-बहुत समीपता होगी।
व्यवसाय-तरक्की कर रहे हैं।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्तुएं पास रखें।


मीन-
सकारात्मक-प्रतिकूल परिस्थितियों से जल्द उबर जाएंगे।
नकारात्मक-बचकर पार करें। कोई नया व्यापार शुरू न करें।
प्रेम-दूरी हो सकती है।
व्यवसाय-ठीक ठाक रहेगा।
सेहत-मध्यम है।
उपाय-हरा चारा या कोई हरी साग सब्जी किसी को दान करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंVक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


सोमवार, 23 मार्च 2020

अफवाह पर सारी रात जागे लोग


मुजफ्फरनगर।  एक अफवाह से वेस्ट यूपी के तमाम गांवों के लोग रातभर जागते रहे। अफवाह फैली कि कई जगह सोते-सोते लोग पत्त्थर बन गए हैं। गांव पलट गया है। भूकंप आने वाला है। खबर एक से दूसरे गांव होते हुए पूरे वेस्ट में फैल गई। बच्चे, महिलाएं और पुरुष चारपाई छोड़कर सड़कों पर आ गए। जो लोग सो रहे थे, उन्हें भी घर वालों ने जगा दिया। अफवाहों को काबू करने के लिए कई जगह पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा। बिजनौर में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।  इन अफवाहों के चलते गांव के गांव जागते रहे।  जिले के  गांवों में रात दो से तड़के पांच बजे के बीच इन अफवाहों का जोर रहा।   अफवाह पर तमाम गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। कस्बों के अलावा करीब पांच सौ गांव के लोग सारी रात जागे। सोशल मीडिया पर एक ही परिवार के सात लोगों को मृत बताकर फोटो वायरल किया गया। यहां अधिकारियों को सोशल मीडिया पर आकर अफवाहों का खंडन करना पड़ा।अफवाह फैलाने के लिए उन जिलों और गांवों के नाम का इस्तेमाल हुआ, जो दूरी पर पड़ते हैं। 


भाजपा महिला नेता के फेसबुक खाते पर अश्लील विडियो को लेकर हंगामा


मुजफ्फरनगर। एक भाजपा नेत्री द्वारा फेस बुक पर बनाए गए फ्रेंड्स क्लब नामक अकाउंट पर आज एक भाजपा नेता की आईडी से अश्लील वीडियो  डाले जाने से सनसनी फैल गई। इसे लेकर शिकायत के बाद उक्त नेता ने अपनी आईडी हैक कर वीडियो डालने की बात कही।
भाजपा की शामली जिले से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी एक महिला नेता ने फेसबुक पर फ्रेंड्स क्लब नाम से गु्रप बना रखा है। आज उस समय इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया, जब मुजफ्फरनगर के एक भाजपा नेता की फेसबुक आईडी से उक्त गु्रप में एक अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी गई। इस पर कई लोगों ने कमेंट भी करने शुरू कर दिए तो इसे लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया।  इस बीच जिस भाजपा नेता की आईडी से अश्लील वीडियो पोस्ट की गई उसने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि  उनकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक करके यह हरकत की है। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की सूचना भी पोस्ट कर दी है।


महिलाओं को लगा दिया एक्सपायर डेट इंजेक्शन

मुजफ्फरनगर। खतौली में दयालपुरम स्थित नर्सिंग होम पर कम्पाउंडर द्वारा दो महिलाओं को एक्सपार डेट का इंजेक्शन लगाए जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा ेकिया।
दयालपुरम स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर पर गांव ताजपुर निवासी रेखा व मंजू बीमारी के चलते पिछले दिनों उपचार के लिए पहुंची थी। वहां मौजूद एक कम्पाउंडर ने दोनों महिलाओं को एक-एक इंजेक्शन लगा दिया। जबकि एक महिला को घर ले जाकर दूसरा इंजेक्शन लगाने की बात कही। अगले दिन महिला इंजेक्शन लेकर गांव में स्थित एक चिकित्सक के पास पहुंची। इंजेक्शन देखते ही चिकित्सक ने बताया कि इंजेक्शन डेट एक्सपायर हो चुकी है।  महिलाओं की हालत बिगडऩे पर दूसरे चिकित्सक से उसका उपचार कराया गया। पीडि़त महिलाओं के परिजनों ने आरोपी कम्पाउंडर के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


चेयरपर्सन ने कराया स्प्रे

मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ब्लीचिंग स्प्रे मशीन के माध्यम से एक अभियान के रूप में विभिन्न वार्डों में एवं मोहल्लों में ब्लीचिंग स्प्रे का कार्य कराया गया सर्वप्रथम वार्ड नंबर 7 ओमेगा होटल के सामने तथा जिला पंचायत आवास कॉलोनी मैं ब्लीचिंग स्प्रे का कार्य कराया अपने आवास पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आंचल तोमर एवं उनके पति श्री अरविंद तोमर ने भी पालिका अध्यक्ष द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पालिका अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने ब्लीचिंग स्प्रे मशीन से स्वयं स्प्रे किया उसके बाद वार्ड नंबर 3 मैं भी स्प्रे एवं फागिंग का कार्य कराया गया और पूरे वार्ड का अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया वार्ड में गंदगी पाई जाने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था को बिल्कुल दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए पालिका अध्यक्ष ने बताया कल टैंकर द्वारा पावर स्प्रे के माध्यम से शहर में स्प्रे कराया जाएगा पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरी पूरी कोशिश रहेगी मेरे शहर में कोरोना वायरस की एंट्री ना हो पाए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद पिंकी रानी सभासद पति लक्ष्मण जी नवनीत कुछल चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत संजय पुंडीर स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद शिखा एसके बिट्टू स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।


नहीं निकलेगी बालाजी की शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। यूपी की सबसे लंबी व श्रद्धा भाव  वाली बाबा श्रीबाला जी महाराज की मुज़फ़्फ़रनगर में इस वर्ष निकलने वाली बालाजी जयंती की शोभा यात्रा नहीं निकलेगी।
बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति का बड़ा फ़ैसला। ये बालाजी जयंती शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होकर अगले दिन 6 बजे तक सम्पन्न होती है जिसमे लाखो लोग जनपद से व जनपद के बाहर से बाबा की शोभायात्रा में सम्मिलित हो बाबा का आशिर्वाद लेते है इस बालाजी जयंती पर लाखों करोड़ों रुपए के भंडारे भोग प्रसाद वितरण किया जाता है शोभायात्रा में बाबा के रथ को रस्सी के सहारे भक्त पूरे रास्ते अपने हाथों से खींचते है
बालाजी मन्दिर समिति ने मुजफ्फरनगर की जनता से घर पर ही हनुमान चालीसा व सुंदर कांड करने काअनुरोध किया है ।


Featured Post

उद्यमी से पचास लाख मांगने वाला वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। पचास लाख की रिश्वत उद्यमी से मांगने वाले वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल को निलंबित कर दिया गया है। राज्य मंत्री कपिल देव अ...