मंगलवार, 17 मार्च 2020

पंचांग 18 मार्च 2020

पंचांग 18 मार्च 2020
तिथि  दशमी  28:28 तक
नक्षत्र  पूर्वाषाढ़ा  12:56 तक 
पक्ष  कृष्ण  
वार  बुधवार   
सूर्योदय  06:30   
सूर्यास्त  18:27   
चन्द्रमा   धनु राशि में    
राहुकाल   दोपहर  15:29 − 13:58
विक्रमी संवत्    2076   
शक सम्वत  1941   
मास  चैत्र   
शुभ मुहूर्त  अभिजीत   नहीं है


राशिफल-
मेष-
सकारात्मक-व्यवसायिक सफलता के योग बन रहे हैं। यदि आप अध्यापन कार्य या सैन्य बल से जुड़े हैं तो आपके लिए विशेष अच्छी स्थिति है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता को काबू में रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-केसर का तिलक लगाएं। पीली वस्तु पास रखें।


वृषभ-
सकारात्मक-भाग्य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। निरंतर तरक्की करेंगे आप।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-चने की दाल दान करें।


मिथुन-
सकारात्मक-शादी तय हो सकती है। शुभ कार्यों से जुड़ेंगे।
नकारात्मक-दूसरों पर अत्यधिक भरोसा न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-तरक्की करेंगे।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान विष्णु का दर्शन करें। पीली वस्तु अपने पास रखेंगे।


कर्क-
सकारात्मक-विरोधी परास्त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
नकारात्मक-अकारण चिंतित न रहें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-तरक्की होगी।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-केसर का तिलक लगाएं। हनुमान जी का दर्शन करें।


सिंह-
सकारात्मक-संतान पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी। लिखने-पढ़ने में अच्छा समय गुजरेगा। विद्यार्थियों-लेखकों के लिए अच्छा समय है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति रहेगी।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-पीली वस्तु पास रखें।


कन्या-
सकारात्मक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है।
नकारात्मक-घर में कुछ तू-तू, मैं-मैं हो सकती है।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-तरक्की कर रहे हैं।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-पीली वस्तु का दान करना अच्छा रहेगा।


तुला-
सकारात्मक-व्यवसायिक सुअवसर मिलने वाला है। नए कार्य की शुरुआत होगी। सोच के अनुरूप कुछ काम शुरू होगा।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है। नाक, कान, गले की दिक्कत हो सकती है।
उपाय-पीली वस्तु का दान अच्छा रहेगा।


वृश्चिक-
सकारात्मक-धनागम बना रहेगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
नकारात्मक-कुटुम्बीजनों से न उलझें। निवेश फिलहाल न करें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।
उपाय-केसर का तिलक लगाएं। हनुमान जी का दर्शन करें।


धनु-
सकारात्मक-सकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है। जीवन में तरक्की हो रही है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें।
पे्रम-नए अवसर मिल रहे हैं। जीवनसाथी की तरक्की हो रही है।
व्यवसाय-तरक्की कर रहे हैं।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-लाल और पीली वस्तु संयुक्त रूप से अपने पास रखें।


मकर-
सकारात्मक-शुभता बनी हुई है।
नकारात्मक-यद्यपि की शुभ कार्यों में खर्च हो रहा है। लेकिन खर्च की अधिकता से आप परेशान हो सकते हैं। मन परेशान रहेगा। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-लाल वस्तु का दान करें।


कुंभ-
सकारात्मक-धनार्जन होता रहेगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। नवीन स्रोत बनेंगे आय के। मन संकुल रहेगा।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।
उपाय-पीली वस्तुओं का दान करें।


मीन-
सकारात्मक-व्यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट कचहरी में विजय होगी। पैतृक स्थिति इजाफा हो सकती है।
नकारात्मक-अति अक्रामकता से बचें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें। लाल वस्तु पास रखें।


संयुक्त वृहद रोजगार मेला स्थगित 

मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के निर्देशानुसार निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी एडवाइजरी के निर्देशन के अनुपालन के क्रम में दिनांक 20.3.2020 को जनपद मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेज, निकट रेशू विहार फाटक, परिक्रमा मार्ग, मुजफ्फरनगर में सहारनपुर मण्डल एवं मेरठ मण्डल का आयोजित होने वाला संयुक्त वृहद रोजगार मेला कोरोना वायरस के अत्यधिक कुप्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।


यूपी में माॅल, स्कूल, काॅलेज 2 अप्रैल तक बंद

मुजफ्फरनगर। कोरोना के  प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए शासन के निर्देश पर जहां आज से शहर में सतर्कता बढा दी गई है। माॅल और मल्टी प्लेक्स को बद कर दिया गया,  वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आज जनपद न्यायाधीश ने भी न्यायालय परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  कचहरी, न्यायालय परिसर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज समेत शहर में अनेक स्थानों पर सेनेटाइजेशन के लिए दवाआंे का छिडकाव कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने  प्रदेश के सभी स्कूल-काॅलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी स्कूल-काॅलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी हुआ है। ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त,वित्त विहीन मान्यता प्राप्त उ०मा०वि०,इण्टर कालेज,सी०बी०एस०ई०,आई०सी०एस०ई० बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, समस्त महाविद्यालय, टेक्नीकल कालेज, मेडिकल कालेज अपने सम्बन्धित बोर्ड,विश्वविद्यालय से परीक्षा संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश तत्काल प्राप्त करके ही परीक्षा स्थगित करें। सभी कॉलेज 02 अप्रैल 2020 तक बन्द रहेगें। जहां परीक्षा सम्पन्न हो रही है वहां परीक्षा भी स्थगित रहेगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी बोर्ड की गृह परीक्षायें तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है। इस अवकाश के दौरान शिक्षको को भी नहीं बुलाया जायेगा।
 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. तथा एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बेगराजपुर स्थिति मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज पहुंचकर नोवल कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान वार्ड में बेड,स्टाफ के लिए मास्क, प्राथमिक उपचार सामग्री, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आम जन को इसके प्रति जागरूक करने के लिए मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों को सजग रहने के निर्देश दिये गये। दूसरी ओर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा ने भी आज हाइकोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर कोर्ट परिसर को सेनेटाईज करने के साथ वहां अनावश्यक लोगों का प्रवेश रोकने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने केवल आवश्यक कार्य करने और जरूरी होने पर ही वादकारी या आरोपी को बुलाने के लिए कहा था। इसके अलावा यूपी बार कांउसिल ने भी अधिवक्ताओं को निर्देश जारी कर अपने चेंबर पर वादकारियों को जरूरी होने पर ही बुलाने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना वायरस के मामलों  को देखते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के चलते यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी किया कया था।  तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक रद्द कर दिए गए हैं। कोरोना के खौफ से बाजारों में भी भीड कम हो गई है। व्यापारी वर्ग भी इस संक्रमण को लेकर बहुत सतर्क हैं। दुकानों पर सेनटाइजर रखे गए हैं जिससे सुरक्षा की जा सके लेकिन बाजारों में दहशत साफ देखने को मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि आम दिनों की तुलना में लोग आधे से भी कम आ रहे हैं। भीडई भाड़ न के बराबर हो गयी है। व्यापार भी 50 फीसद तक कम हो गया है बाहर से आने वाले भी नहीं आ रहे हैं जिसका असर बाजार में दिख रहा है। उनका कहना है कि इस संक्रमण का असर खुदरादृबाजार पर पड़ा है।
पालिका द्वारा जहां सेनटाइजेशन अभियान चलाया गया है वहीं रोडवेज बसों को भी सेनेटाइज करने के लिए दवा का छिडकाव कराया जा रहा है।


अग्रवाल पेपर मिल में आग से दो करोड़ की क्षति

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित अग्रवाल पेपर मिल के वेयर हाउस में आज देर शाम भयंकर आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की सूचना नई मंडी पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल कर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों ने बताया कि आग से करीब दो करोड रुपये का रद्दी पेपर जलकर राख हो गया है।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार आज देर शाम भोपा रोड पर अग्रवाल पेपर मिल में अचानक आग लग गयी। आग को लगी देख मिल में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर दिया। सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग से करीब दो करोड रुपयों का वेस्ट पेपर जलकर राख हो गया है। बताया गया कि बिंदल्स ग्रुप्स आॅफ इंडस्ट्रीज में उद्योगपति अमित बिंदल व अभिषेक अग्रवाल बैठते हैं। जैसे ही आग की सूचना मिली वैसे ही तुरन्त अशोक अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल, अमित गर्ग आदि उद्योगपति मौके पर पहुंच गए। फायरब्रिगेड की दो गाड़ियो के साथ-साथ खुद पेपर मिल की तीन-चार पानी की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, वहीं मौके पर इंस्पेक्टर नई मंडी दीपक चतुर्वेदी भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राहुल गोयल, श्रवण कुमार व ़षिराज राही ने हादसे पर दुख जताया है।


रात में शहर के अंदर से चलेंगी बसे

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निर्देश पर रात्रि के समय रोडवेज बसों का संचालन मुजफ्फरनगर शहर के अंदर से किया जायेगा।
मुजफ्फरनगर शहर से प्रतिदिन हजारों व्यक्ति मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, रूडकी, देहरादून, हरिद्वार आदि शहरों में आते-जाते हैं। इनमें कुछ लोग नौकरी करने तो कुछ व्यापार करने के उद्देश्य से इतना लम्बा सफर तय करते हैं। किन्तु रात्रि के समय परिवहन सेवा उपलब्ध ना होने के कारण परेशानी का समना करते हैं क्योंकि रात को 08  बजे के बाद रोडवेज की सभी बसें बाईपास मार्ग से निकल जाती है और शहरवासियों को अंदर आने में असुविधा तो होती ही है साथ ही किसी अप्रिय घटना होने का भय भी बना रहता है।
इस संबंध में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवहन निगम को निर्देश दिये थे कि निगम की बसों का संचालन रात्रि 08 बजे से प्रातः 06 बजे तक शहर के अंदर से किया जाये। इसी का संज्ञान लेते हुए निगम ने मेरठ, गाजियाबाद और आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिये गये हैं कि रात्रि के समय मुजफ्फरनगर शहर से गुजरने वाली सभी बसों को बाईपास से न होकर, शहर के अंदर से संचालित किया जाये।
कपिल देव ने बताया कि रोडवेज बसों का शहर के मध्य से संचालन किये जाने से प्रतिदिन यात्रा करने वालो को बडी राहत मिलेगी और किसी भी समय आवागमन किया जा सकेगा।


कोरोना को लेकर दवा व्यापारियों की बैठक

मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एन्ड ड्रगिसट वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी,छपार, बरला,रोहाना,कुटेसरा एवं चरथावल में संगठन के पदाधिकारियों ने मुजफ्फरनगर जनपद के जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर को साथ लेकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुझाव छपवाकर जन हित में  मुजफ्फरनगर जनपद वासियों के हितो के लिए प्रचार प्रसार किया । जिसमें मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की कोरोना से संबंधित जो जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे मे सभी दवा व्यापारियों को जानकारी दी गयी।
मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की अध्यक्षता, संचालन बिजेनदर शर्मा एवं मुख्य वक्ता प्रमोद मित्तल के द्वारा किया गया ।आज के अभियान में अरुण प्रताप सिंह, सतीश तायल, सचिन त्यागी, दिव्य प्रताप सोलंकी, मयंक बंसल, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, सी पी वत्स, नीरज शर्मा एवं रजनीश शर्मा आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे ।


ब्रेकिंग: भोपा रोड पर पेपर मिल में लगी आग

मुज़फ्फरनगर-अग्रवाल पेपर मिल में आग,दमकल की गाड़ी मोके पर।


हादसे में युवक की मौत

मुज़फ्फरनगर । सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई ।


भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ मार्ग पर यह हादसा हुआ।
मृतक की जेब से सचिन निवासी गढ़वाड़ा की आई डी मिली है। भोपा पुलिस द्वारा मृतक का शव मोरना phc पर लाया गया है,परिजनों की जानकारी की जा रही है।


पालिका ने चलाया सफाई अभियान

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाया गया आज का अभियान शिव चौक से शुरू होकर मेरठ रोड पर चला आगे-आगे पानी का टैंकर पानी डालते हुए चल रहा था और उसके पीछे सफाई करमचारी सफाई कर रहे थे रास्ते में जितने भी नाली और नाले मिले उन सभी मैं विशेष दवाई कोरोना को रोकने हेतु डाली गई पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  पूरे अभियान के साथ साथ चलती रही रास्ते में कंपनी बाग में भी पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया पालिका अध्यक्ष ने कहा कंपनी बाग में सुबह शाम हजारों की संख्या में लोग बाग वॉकिंग करने एवं एक्सरसाइज करने आते हैं उन्होंने कहा हमारा देश एक ऐसा देश है जो मन में ठान लेता है उसे पूरा करके ही रहता है चाहे जानलेवा बीमारी टीबी हो या पोलियो हो ऐसे ही हम लोग मिलकर कोरोना को भी हरा देंगे बस मुझे शहर वासियों के सहयोग की जरूरत है जो मुझे हमेशा मिलता रहा है इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंदर राठी सभासद  अन्नू कुरैशी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत संजय पुंडीर लिपिक दुष्यंत सफाई करमचारी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे ।


प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर मार डाला

मुजफ्फरनगर।  एक युवक ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।  घटना के बाद गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक को घायल कर उसे बंधक बना लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। बाद मे ंपुलिस मौके पर पहुंची ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस ने बताया कि युवक अंकित और युवती अंजलि का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले अंकित अपनी प्रेमिका अंजलि को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने युवती को खोजकर परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद परिजनों के दबाव में युवती से उसका मिलना बंद हो गया था। इसी गुस्से में अंकित ने देर रात उसके घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बुढ़ाना के परसौली ग्राम निवासी 21 वर्षीय युवक अंकित  गांव की अपनी ही बिरादरी की युवती से प्रेम करता था। बताया गया है कि उसने बीती रात अपनी ही बिरादरी की ग्राम निवासी प्रेमिका 19 वर्षीय अंजलि पर उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी युवक अंकित को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया।परिजनों ने उसे बंधक बनाकर मामले की सूचना पुलिस को दी और वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता तारेपाल की तहरीर पर अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज सभी करें कृपा : पंचांग एवँ राशिफल

 *🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - द्वितीया रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात् तृतीय...