मंगलवार, 17 मार्च 2020

रात में शहर के अंदर से चलेंगी बसे

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निर्देश पर रात्रि के समय रोडवेज बसों का संचालन मुजफ्फरनगर शहर के अंदर से किया जायेगा।
मुजफ्फरनगर शहर से प्रतिदिन हजारों व्यक्ति मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, रूडकी, देहरादून, हरिद्वार आदि शहरों में आते-जाते हैं। इनमें कुछ लोग नौकरी करने तो कुछ व्यापार करने के उद्देश्य से इतना लम्बा सफर तय करते हैं। किन्तु रात्रि के समय परिवहन सेवा उपलब्ध ना होने के कारण परेशानी का समना करते हैं क्योंकि रात को 08  बजे के बाद रोडवेज की सभी बसें बाईपास मार्ग से निकल जाती है और शहरवासियों को अंदर आने में असुविधा तो होती ही है साथ ही किसी अप्रिय घटना होने का भय भी बना रहता है।
इस संबंध में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवहन निगम को निर्देश दिये थे कि निगम की बसों का संचालन रात्रि 08 बजे से प्रातः 06 बजे तक शहर के अंदर से किया जाये। इसी का संज्ञान लेते हुए निगम ने मेरठ, गाजियाबाद और आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिये गये हैं कि रात्रि के समय मुजफ्फरनगर शहर से गुजरने वाली सभी बसों को बाईपास से न होकर, शहर के अंदर से संचालित किया जाये।
कपिल देव ने बताया कि रोडवेज बसों का शहर के मध्य से संचालन किये जाने से प्रतिदिन यात्रा करने वालो को बडी राहत मिलेगी और किसी भी समय आवागमन किया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...