मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित अग्रवाल पेपर मिल के वेयर हाउस में आज देर शाम भयंकर आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की सूचना नई मंडी पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल कर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों ने बताया कि आग से करीब दो करोड रुपये का रद्दी पेपर जलकर राख हो गया है।
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार आज देर शाम भोपा रोड पर अग्रवाल पेपर मिल में अचानक आग लग गयी। आग को लगी देख मिल में मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर दिया। सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग से करीब दो करोड रुपयों का वेस्ट पेपर जलकर राख हो गया है। बताया गया कि बिंदल्स ग्रुप्स आॅफ इंडस्ट्रीज में उद्योगपति अमित बिंदल व अभिषेक अग्रवाल बैठते हैं। जैसे ही आग की सूचना मिली वैसे ही तुरन्त अशोक अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल, अमित गर्ग आदि उद्योगपति मौके पर पहुंच गए। फायरब्रिगेड की दो गाड़ियो के साथ-साथ खुद पेपर मिल की तीन-चार पानी की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, वहीं मौके पर इंस्पेक्टर नई मंडी दीपक चतुर्वेदी भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राहुल गोयल, श्रवण कुमार व ़षिराज राही ने हादसे पर दुख जताया है।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
अग्रवाल पेपर मिल में आग से दो करोड़ की क्षति
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें