मुजफ्फरनगर। कोरोना के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए शासन के निर्देश पर जहां आज से शहर में सतर्कता बढा दी गई है। माॅल और मल्टी प्लेक्स को बद कर दिया गया, वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आज जनपद न्यायाधीश ने भी न्यायालय परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कचहरी, न्यायालय परिसर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज समेत शहर में अनेक स्थानों पर सेनेटाइजेशन के लिए दवाआंे का छिडकाव कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूल-काॅलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी स्कूल-काॅलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी हुआ है। ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में जनपद के समस्त राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त,वित्त विहीन मान्यता प्राप्त उ०मा०वि०,इण्टर कालेज,सी०बी०एस०ई०,आई०सी०एस०ई० बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, समस्त महाविद्यालय, टेक्नीकल कालेज, मेडिकल कालेज अपने सम्बन्धित बोर्ड,विश्वविद्यालय से परीक्षा संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश तत्काल प्राप्त करके ही परीक्षा स्थगित करें। सभी कॉलेज 02 अप्रैल 2020 तक बन्द रहेगें। जहां परीक्षा सम्पन्न हो रही है वहां परीक्षा भी स्थगित रहेगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी बोर्ड की गृह परीक्षायें तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है। इस अवकाश के दौरान शिक्षको को भी नहीं बुलाया जायेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. तथा एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बेगराजपुर स्थिति मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज पहुंचकर नोवल कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में बेड,स्टाफ के लिए मास्क, प्राथमिक उपचार सामग्री, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आम जन को इसके प्रति जागरूक करने के लिए मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों को सजग रहने के निर्देश दिये गये। दूसरी ओर जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा ने भी आज हाइकोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर कोर्ट परिसर को सेनेटाईज करने के साथ वहां अनावश्यक लोगों का प्रवेश रोकने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने केवल आवश्यक कार्य करने और जरूरी होने पर ही वादकारी या आरोपी को बुलाने के लिए कहा था। इसके अलावा यूपी बार कांउसिल ने भी अधिवक्ताओं को निर्देश जारी कर अपने चेंबर पर वादकारियों को जरूरी होने पर ही बुलाने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के चलते यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी किया कया था। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक रद्द कर दिए गए हैं। कोरोना के खौफ से बाजारों में भी भीड कम हो गई है। व्यापारी वर्ग भी इस संक्रमण को लेकर बहुत सतर्क हैं। दुकानों पर सेनटाइजर रखे गए हैं जिससे सुरक्षा की जा सके लेकिन बाजारों में दहशत साफ देखने को मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि आम दिनों की तुलना में लोग आधे से भी कम आ रहे हैं। भीडई भाड़ न के बराबर हो गयी है। व्यापार भी 50 फीसद तक कम हो गया है बाहर से आने वाले भी नहीं आ रहे हैं जिसका असर बाजार में दिख रहा है। उनका कहना है कि इस संक्रमण का असर खुदरादृबाजार पर पड़ा है।
पालिका द्वारा जहां सेनटाइजेशन अभियान चलाया गया है वहीं रोडवेज बसों को भी सेनेटाइज करने के लिए दवा का छिडकाव कराया जा रहा है।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
यूपी में माॅल, स्कूल, काॅलेज 2 अप्रैल तक बंद
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें