मुजफ्फरनगर। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक को घायल कर उसे बंधक बना लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। बाद मे ंपुलिस मौके पर पहुंची ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि युवक अंकित और युवती अंजलि का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले अंकित अपनी प्रेमिका अंजलि को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने युवती को खोजकर परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद परिजनों के दबाव में युवती से उसका मिलना बंद हो गया था। इसी गुस्से में अंकित ने देर रात उसके घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बुढ़ाना के परसौली ग्राम निवासी 21 वर्षीय युवक अंकित गांव की अपनी ही बिरादरी की युवती से प्रेम करता था। बताया गया है कि उसने बीती रात अपनी ही बिरादरी की ग्राम निवासी प्रेमिका 19 वर्षीय अंजलि पर उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी युवक अंकित को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया।परिजनों ने उसे बंधक बनाकर मामले की सूचना पुलिस को दी और वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता तारेपाल की तहरीर पर अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर मार डाला
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें