मुज़फ्फरनगर । सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई ।
भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ मार्ग पर यह हादसा हुआ।
मृतक की जेब से सचिन निवासी गढ़वाड़ा की आई डी मिली है। भोपा पुलिस द्वारा मृतक का शव मोरना phc पर लाया गया है,परिजनों की जानकारी की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर । सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई ।
भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ मार्ग पर यह हादसा हुआ।
मृतक की जेब से सचिन निवासी गढ़वाड़ा की आई डी मिली है। भोपा पुलिस द्वारा मृतक का शव मोरना phc पर लाया गया है,परिजनों की जानकारी की जा रही है।
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाया गया आज का अभियान शिव चौक से शुरू होकर मेरठ रोड पर चला आगे-आगे पानी का टैंकर पानी डालते हुए चल रहा था और उसके पीछे सफाई करमचारी सफाई कर रहे थे रास्ते में जितने भी नाली और नाले मिले उन सभी मैं विशेष दवाई कोरोना को रोकने हेतु डाली गई पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पूरे अभियान के साथ साथ चलती रही रास्ते में कंपनी बाग में भी पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया पालिका अध्यक्ष ने कहा कंपनी बाग में सुबह शाम हजारों की संख्या में लोग बाग वॉकिंग करने एवं एक्सरसाइज करने आते हैं उन्होंने कहा हमारा देश एक ऐसा देश है जो मन में ठान लेता है उसे पूरा करके ही रहता है चाहे जानलेवा बीमारी टीबी हो या पोलियो हो ऐसे ही हम लोग मिलकर कोरोना को भी हरा देंगे बस मुझे शहर वासियों के सहयोग की जरूरत है जो मुझे हमेशा मिलता रहा है इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंदर राठी सभासद अन्नू कुरैशी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत संजय पुंडीर लिपिक दुष्यंत सफाई करमचारी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे ।
मुजफ्फरनगर। एक युवक ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक को घायल कर उसे बंधक बना लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। बाद मे ंपुलिस मौके पर पहुंची ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि युवक अंकित और युवती अंजलि का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले अंकित अपनी प्रेमिका अंजलि को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने युवती को खोजकर परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद परिजनों के दबाव में युवती से उसका मिलना बंद हो गया था। इसी गुस्से में अंकित ने देर रात उसके घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बुढ़ाना के परसौली ग्राम निवासी 21 वर्षीय युवक अंकित गांव की अपनी ही बिरादरी की युवती से प्रेम करता था। बताया गया है कि उसने बीती रात अपनी ही बिरादरी की ग्राम निवासी प्रेमिका 19 वर्षीय अंजलि पर उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी युवक अंकित को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया।परिजनों ने उसे बंधक बनाकर मामले की सूचना पुलिस को दी और वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता तारेपाल की तहरीर पर अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मुजफ्फरनगर। जानसठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह लगभग 9.00 बजे एक महिला ने अनूठे बच्चे को जन्म दिया। इसकी दोनों आंखें जुडी हुई थी। इस बच्चे को देखने के लिए भीड जुट गई, लेकिन बाद में उसने दम तोड दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर साइना पत्नी शाहरुख मलिक निवासी रसूलपुर गढ़ी थाना मीरापुर ने एक बच्चे को जन्म दिया। उसकी दोनों आंख एक जगह मिली हुई थी। साइना पत्नी शाहरुख मलिक का यह दूसरा बच्चा था। क्षेत्र में यह खबर चर्चा का विषय बन गई और काफी लोग उसे देखने पहुंचे,लेकिन बच्चे की कुछ समय बाद मौत हो गई।
मुजफ्रपफरनगर। जिले में सबसे पहले सदर तहसील में ई-स्टाम्पिंग का शुभारम्भ कर दिया गया। अब बैनामा कराने के लिये लोगों को मोटी रकम लेकर आने की जरूरत नहीं पडेगी, इसके लिये सीध्े ई-स्टाम्प विक्रेता के एकाउन्ट नम्बर में आरटीजीएस करके तहसील से ही ई-स्टाम्प मिल जायेगा। सर्वप्रथम तीन लाख साठ हजार एक सौ रूपये का ई-स्टाम्प का प्रिन्ट एडीएम वित्त/राजस्व, सबरजिस्ट्रार प्रथम आदि अध्किारियों के समक्ष निकाला गया। इस सुविध के होने से यहां लोगों को भी कापफी राहत मिलेगी। इससे पूर्व स्टाम्पों की कमी से यहां लगातार दिक्कत का सामना करना पडता था।
जानकारी के अनुसार जिले की सदर तहसील में सबसे पहले नरेन्द्र कुमार गर्ग स्टाम्प विक्रेता की सीट पर ई-स्टाम्पिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब बैनामा कराने के लिये लोगों को मोटी रकम लेकर आने की जरूरत नहीं पडेगी, इसके लिये एकाउन्ट नम्बर में आरटीजीएस करके तहसील से ही ई-स्टाम्प मिल पायेगा। पहले दिन ई-स्टाम्प का प्रिन्ट निकाला गया है, मंगलवार को ई-स्टाम्प से भी बैनामे होंगे। आज पहला ई-स्टाम्प तीन लाख साठ हजार एक सौ रूपये का शाहिद पुत्रा निजामुद्दीन निवासी नई दिल्ली के नाम का निकाला गया है।
इस दौरान एडीएम वित्त/राजस्व आलोक कुमार, एआईजी स्टाम्प पुनीत कुमार, सब-रजिस्ट्रार प्रथम नरेन्द्र पाल सिंह, शाखा प्रबंध्क बरेली प्रखर विश्नोई, एचएसआईएल के एरिया मैनेजर मनुराज, सचिन अंगद, नरेन्द्र कुमार गर्ग, कुलदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित कुमार गर्ग, पंकज कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, अरूण शर्मा, नूर मौहम्मद, योगेन्द्र कुमार काम्बोज, मनोज पाल, प्रमोद चैध्री, रवि जैन, जितेन्द्र कुमार गर्ग, मनोज कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिये की दुकानों की चैकिंग की ।अवगत कराना है कि मार्केट में सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिये एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर कई दुकानों पर की चेकिंग कर सैनिटाइजर एवं मास्क के स्टाक की जाँच की एवं उन्हे चेतावनी दी कि सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
मुजफ्फरनगर। पहाडी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सोलानी नदी में बाढ के चलते आधा दर्जन गांवों मे नदी का पानी घुस आया तथा हजारों बीघा भूमि में खडी फसलें जलमग्न हो गयी, जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। गंगा की सहायक नदी सोलानी में आयी बाढ से जनपद के सीमावर्ती गांव जोगावाला, दाबकी, खेडा, मोनावाला, इन्छावाला, अलमावाला, जिन्दावाला, मजलिसपुर तौफीर, कान्हावाली बख्शीराम आदि के जंगलों में खडी फसलों में बाढ का पानी घुस आया है। पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, असलम ठेकेदार, अफसर अली, शुक्ला कश्यप, बालेन्द्र, जसवीर सिंह, समय सिंह, बिजा, रामपाल, श्रीपाल आदि किसानों ने बताया कि सोलानी में आयी बाढ के कारण उनकी गेहूं की फसल तबाह हो गयी है। किसानों ने बताया कि नदी के चौक हो जाने के कारण नदी का पानी जंगल में फैला है तथा आधा दर्जन गांवों को बाढ का सामना करना पड रहा है। नदी की सफाई आधी अधूरी की जा रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वहीं ग्राम बिहारगढ के जंगल में फसलों की रखवाली कर रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। बाबा पुत्र अकबर निवासी जोगावाला रविवार की रात खेतों में पानी आ जाने से नाव के द्वारा नदी पार कर रहा था कि उसकी नाव पलट गयी। बाबा के शव को नदी से निकाला गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सागरा व 6 वर्षीय पुत्री मुस्कान, 4 वर्षीय अफशा तथा दूधमुंहे पुत्र रिहान को छोड गया है।
मुजफ्फर नगर। जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कचहरी में विभिन्न मांगों की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपी।
जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर जैदी एवं महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने यूपी बार संघ के चेयरमैन हरि शंकर के आहवान पर सोमवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार कर और हाथों पर लाल पट्टी बांधकर बाबू श्याम सिंह वर्मा द्वारा पर एकत्र होकर सरकार द्वारा की जा रही अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदिप कुमार मलिक ने कहा कि जिस प्रकार सरकार अधिवक्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लाने के संबंध में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है और न ही अधिवक्ताओं के मैडिकल क्लेम के संबंध में कोई प्रभारी कदम उठा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को अधिवक्ता जैसे प्रबुद्ध समाज की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमरी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो हमें मजबूरन सडकों पर आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सोमवार को यूपी बार संघ के बैनर तले अधिवक्ता समजा विधान सभा का घेराव करेगा। इस मौके पर सतीश लाटियान, सानुज मलिक, मनु मलिक, सन्नी काजी, प्रेमदत्त त्यागी, शाईम हसन, बबलू यादव, देवेंद्र पंवार, सुनील दत्त शर्मा, चंद्रबीर सिंह, असद सिद्दकी, सुरेंद्र मैनवाल, तौसीन चौधरी, शशांक शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उ.प्र.के आदेश पर सिविल बार एसोसिएश्न के अधिवक्ताओं ने भी हाथ में लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। महासचिव सतेंद्र कुमार बताया कि 22 फरवारी को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्रियों का एक सम्मेलन आहूत किया गया था। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए थे और सरकार से मांग की थी। लेकिन सरकार ने मांगों को नहीं माना है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। इस दौरान नरेश चंद गुप्ता, सतेंद्र कुमार, ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र मित्तल, आदेश सैनी, जितेंद्र पाल सिंह, खजान सिंह, देवेंद्र कौशिक, मीरा सक्सेना, रीटा चौधरी कुटबा, सुनील गर्ग, प्रेमदत्त त्यागी, मोल्हड सिंह, सत्यपाल नरेश, रामबीर सिंह, बालेश तायल, विजेंद्र प्रताप सिंह, राजसिंह रावत, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, हरीवीर सिंह, सौरभ पंवार, मनोज त्यागी, सुधीर गुप्ता, सोहनलाल, विजय स्वरूप, अनुराग त्यागी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित श्रीअग्रभागवत कथा का शुभारंभ, आगरा से पधारे, अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कथा व्यास परम पूज्य आचार्य विष्णुदास शास्त्री महाराज जी के सानिध्य में सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजे के साथ ए-टू-जेड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्री सत्यप्रकाश मित्तल जी (श्रीअग्रभागवत लिए हुए) सपत्नी श्रीमती पुष्पा मित्तल (कलश लिए हुए) एवं अन्य यजमान और बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी। कलश यात्रा महाराजा अग्रसेन के नवनिर्मित विशाल महाराजा अग्रसेन भवन स्थित कथा पंडाल में पहुंची।
यह कथा शास्त्री जी की भारत में 98वी कथा है।श्रीअग्रभागवत कथा के प्रथम दिन देवलोक चर्चा, महाराजा अग्रसेन जी के जन्म आदि के बारे में बताया गया।अग्रकथा की महिमा का वर्णन करते हुए कथावाचक ने कहा कि यह कथा भक्ति के साथ समत्व का भाव उत्पन्न करने वाली है ।यही भाव यदि हम सबमे जागृत हो जाए तब ना तो पर्यावरण नष्ट होग, ना जल अशुद्ध होगा, ना पशु -वध होगा और ना ही "कोरोना" जैसी महामारी फैलेगी। भगवान् अग्रसेन जी का प्राकट्य वैमनस्य को दूर करके प्रेम की गंगा प्रवाहित करने वाला है। इस अवसर पर सीए अजय अग्रवाल, योगेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, पुरुषोत्तम सिंहल, विनोद सिंहल, श्याम लाल बंसल, तेजराज गुप्ता, संजय गुप्ता, आशुतोष कुचक्षल, सत्यप्रकाश रेशू, योगेश भगत जी, मित्रसेन अग्रवाल आदि मुख्य रूप से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुजफ्फरनगर के अंतर्गत पुलिस चैकी खालापार को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना खालापार हेतु आवश्यक 35 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...