सोमवार, 16 मार्च 2020

सोलानी नदी में बाढ, अस्थायी पुल बहा, नाव पलटने से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। पहाडी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण सोलानी नदी में बाढ के चलते आधा दर्जन गांवों मे नदी का पानी घुस आया तथा हजारों बीघा भूमि में खडी फसलें जलमग्न हो गयी, जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।  गंगा की सहायक नदी सोलानी में आयी बाढ से जनपद के सीमावर्ती गांव जोगावाला, दाबकी, खेडा, मोनावाला, इन्छावाला, अलमावाला, जिन्दावाला, मजलिसपुर तौफीर, कान्हावाली बख्शीराम आदि के जंगलों में खडी फसलों में बाढ का पानी घुस आया है। पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, असलम ठेकेदार, अफसर अली, शुक्ला कश्यप, बालेन्द्र, जसवीर सिंह, समय सिंह, बिजा, रामपाल, श्रीपाल आदि किसानों ने बताया कि सोलानी में आयी बाढ के कारण उनकी गेहूं की फसल तबाह हो गयी है। किसानों ने बताया कि नदी के चौक हो जाने के कारण नदी का पानी जंगल में फैला है तथा आधा दर्जन गांवों को बाढ का सामना करना पड रहा है। नदी की सफाई आधी अधूरी की जा रही है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वहीं ग्राम बिहारगढ के जंगल में फसलों की रखवाली कर रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। बाबा पुत्र अकबर निवासी जोगावाला रविवार की रात खेतों में पानी आ जाने से नाव के द्वारा नदी पार कर रहा था कि उसकी नाव पलट गयी। बाबा के शव को नदी से निकाला गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सागरा व 6 वर्षीय पुत्री मुस्कान, 4 वर्षीय अफशा तथा दूधमुंहे पुत्र रिहान को छोड गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...