सोमवार, 16 मार्च 2020

अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया


मुजफ्फर नगर। जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कचहरी में विभिन्न मांगों की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपी।
जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर जैदी एवं महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने यूपी बार संघ के चेयरमैन हरि शंकर के आहवान पर सोमवार को  न्यायिक कार्य बहिष्कार कर और हाथों पर लाल पट्टी बांधकर बाबू श्याम सिंह वर्मा द्वारा पर एकत्र होकर सरकार द्वारा की जा रही अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों की उपेक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदिप कुमार मलिक ने कहा कि जिस प्रकार सरकार अधिवक्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लाने के संबंध में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है और न ही अधिवक्ताओं के मैडिकल क्लेम के संबंध में कोई प्रभारी कदम उठा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को अधिवक्ता जैसे प्रबुद्ध समाज की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमरी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो हमें मजबूरन सडकों पर आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सोमवार को यूपी बार संघ के बैनर तले अधिवक्ता समजा विधान सभा का घेराव करेगा। इस मौके पर सतीश लाटियान, सानुज मलिक, मनु मलिक, सन्नी काजी, प्रेमदत्त त्यागी, शाईम हसन, बबलू यादव, देवेंद्र पंवार, सुनील दत्त शर्मा, चंद्रबीर सिंह, असद सिद्दकी, सुरेंद्र मैनवाल, तौसीन चौधरी, शशांक शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बार काउंसिल ऑफ उ.प्र.के आदेश पर सिविल बार एसोसिएश्न के अधिवक्ताओं ने भी हाथ में लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। महासचिव सतेंद्र कुमार बताया कि 22 फरवारी को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्रियों का एक सम्मेलन आहूत किया गया था। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए थे और सरकार से मांग की थी। लेकिन सरकार ने मांगों को नहीं माना है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। इस दौरान नरेश चंद गुप्ता, सतेंद्र कुमार, ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र मित्तल, आदेश सैनी, जितेंद्र पाल सिंह, खजान सिंह, देवेंद्र कौशिक, मीरा सक्सेना, रीटा चौधरी कुटबा, सुनील गर्ग, प्रेमदत्त त्यागी, मोल्हड सिंह, सत्यपाल नरेश, रामबीर सिंह, बालेश तायल, विजेंद्र प्रताप सिंह, राजसिंह रावत, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, हरीवीर सिंह, सौरभ पंवार, मनोज त्यागी, सुधीर गुप्ता, सोहनलाल, विजय स्वरूप, अनुराग त्यागी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...