सोमवार, 16 मार्च 2020

सदर तहसील में ई-स्टाम्पिंग की शुरूआत 


मुजफ्रपफरनगर। जिले में सबसे पहले सदर तहसील में ई-स्टाम्पिंग का शुभारम्भ कर दिया गया। अब बैनामा कराने के लिये लोगों को मोटी रकम लेकर आने की जरूरत नहीं पडेगी, इसके लिये सीध्े ई-स्टाम्प विक्रेता के एकाउन्ट नम्बर में आरटीजीएस करके तहसील से ही ई-स्टाम्प मिल जायेगा। सर्वप्रथम तीन लाख साठ हजार एक सौ रूपये का ई-स्टाम्प का प्रिन्ट एडीएम वित्त/राजस्व, सबरजिस्ट्रार प्रथम  आदि अध्किारियों के समक्ष निकाला गया। इस सुविध के होने से यहां लोगों को भी कापफी राहत मिलेगी। इससे पूर्व स्टाम्पों की कमी से यहां लगातार दिक्कत का सामना करना पडता था।
जानकारी के अनुसार जिले की सदर तहसील में सबसे पहले नरेन्द्र कुमार गर्ग स्टाम्प विक्रेता की सीट पर ई-स्टाम्पिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब बैनामा कराने के लिये लोगों को मोटी रकम लेकर आने की जरूरत नहीं पडेगी, इसके लिये एकाउन्ट नम्बर में आरटीजीएस करके तहसील से ही ई-स्टाम्प मिल पायेगा। पहले दिन ई-स्टाम्प का प्रिन्ट निकाला गया है, मंगलवार को ई-स्टाम्प से भी बैनामे होंगे। आज पहला ई-स्टाम्प तीन लाख साठ हजार एक सौ रूपये का शाहिद पुत्रा निजामुद्दीन निवासी नई दिल्ली के नाम का निकाला गया है।
इस दौरान एडीएम वित्त/राजस्व आलोक कुमार, एआईजी स्टाम्प पुनीत कुमार, सब-रजिस्ट्रार प्रथम नरेन्द्र पाल सिंह, शाखा प्रबंध्क बरेली प्रखर विश्नोई, एचएसआईएल के एरिया मैनेजर मनुराज, सचिन अंगद, नरेन्द्र कुमार गर्ग, कुलदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित कुमार गर्ग, पंकज कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, अरूण शर्मा, नूर मौहम्मद, योगेन्द्र कुमार काम्बोज, मनोज पाल, प्रमोद चैध्री, रवि जैन, जितेन्द्र कुमार गर्ग, मनोज कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...