रविवार, 15 मार्च 2020

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया जनसंपर्क

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर  कैमिस्ट एन्ड ड्रगिसट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 21मार्च में होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन   को सफल बनाने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के शहापुर,बुढाना एवं जनपद शामली में एवं शामली के बघरा,लालूखेडी में मैडिकल स्टोर एवं एजेंसीयो से जनसम्पर्क किया ।
  साथ ही कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एन्ड ड्रगिसट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष चौहान जी के द्वारा एवं एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल जी के द्वारा सभी दवा व्यापारियों को जनपद के नागरिकों को पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा ।
इसी के साथ सभी सर्जिकल दवा व्यापारियों से अनुरोधकिया गया कि सभी व्यापारी इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले मास्क एवं सैनेटाइजर पर कालाबाजारी बिलकुल भी न करे ।
आज के जनसम्पर्क अभियान में सुभाष चौहान जी,प्रमोद मित्तल जी,बिजेनदर शर्मा,सतीश तायल,मुकेश सोम,मनोज गर्ग,अरूणं प्रताप सिंह,मयंक  बंसल,मुकेश शर्मा,नीरज शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे ।


फरार डीपीओ गिरफ्तार

मुुुुजफ्फरनगर । सिविल लाइन पुलिस ने 2015 से चल रहे फरार रिटायर्ड जिला प्रोबेशन अधिकारी को किया गिरफ्तार कर लिया।


मुज़फ्फरनगर तत्कालीन डीपीओ  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीपीओ पर 10 हजार रुपये का ईनाम था। वर्ष 2015 में थाना सिविल में हुआ था आरोपी डीपीओ मोहन लाल साहू समेत 9 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सभी आरोपी ने कोर्ट में पेश होकर जेल चले गए थे। डीपीओ मोहन लाल साहू 2015 से  फरार था। थाना सिविल लाइन में तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह ने दर्ज कराया था मुकदमा


क्रांति शिवसेना की नगर कार्यकारिणी घोषित

मुजफ्फरनगर । क्रांति शिव सेना कार्यालय पर एक आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई/ इस अवसर पर नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए:- ओमकार पंडित को (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),कमलदीप एवं आशीष मिश्रा को (नगर महासचिव), राजन वर्मा, मंगत राम, अखिलेश पूरी, को (नगर उपाध्यक्ष ),जॉनी पंडित को (नगर संगठन मंत्री) वसंत कश्यप, सुनील सैनी, सतीश प्रजापति, एवं बाबूराम को (नगर सचिव)  नियुक्त किया गया / इसके अलावा उज्जवल पंडित को रामपुरी, आनंदपुरी, इंदिरा कॉलोनी ,जसवंत पूरी, जनकपुरी,आदि दस वार्ड का( क्षेत्र प्रमुख) व भवन मिश्रा को लक्ष्मण विहार, अवध विहार, अग्रसेन विहार, आदि वार्डों का (क्षेत्र प्रमुख) नियुक्त किया गया /नवनियुक्त पदाधिकारियों का **प्रदेश महासचिव डॉ योगेन्द्र शर्मा एवं जिला प्रमुख मुकेश त्यागी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया**/ नगर प्रमुख लोकेश सैनी ने कहा कि नवनियुक्त कार्यकारिणी हिन्दुत्व के अलावा जन समस्याओं को लेकर अभियान चलाएगी /इस दौरान उपस्थित रहे दीपक वर्मा विशाल सिंगल विपिन कुमार सुशील कुमार मनिपाल ललित रुहेलाराहुल पाल रविंद्र सैनी अंकित पाल अमित कश्यप सचिन पासी हिमांशु शर्मा अभय वर्मा आदि शामिल हैं ।


अग्र भागवत कथा 16 से

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट द्वारा प्रथम अग्र भागवत कथा 98 वा का पहला आयोजन मुजफ्फरनगर के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट एटूजेड रोड स्थित भवन में आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन 16 मार्च को सुबह कलश यात्रा से शुभारंभ होगा ओर दोपहर से  कथा का आयोजन होगा जो 22 मार्च को हवन की पूर्णाहुति से सम्पन्न  होगा,अग्र ग्र्ग्र्भागवत कथा में केरोयना वायरस से बचाव को मेडिकल टीम भी मोजूद रहेगी वही हर तरह की चिकित्सा सुविधा भी मौजूद रहेगी,वही महाराज अग्रर्सेन ट्रस्ट के नवनिर्मित भवन का 22 मार्च को उद्घाटन होना है,जिसकी शुरुआत अग्र्र भागवत कथा से होगी कार्यक्रम में राज्यमन्त्री विधायक सहित क़ई बड़े संत मौजूद रहेंगे जिनके सानिध्य में कथा का आयोजन व भवन का उदघाटन होगा वही बहुत कम रेट पर वैश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को विवाह शादी,जन्मदिन,आदि आयोजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, का कार्यक्रम भवन के ट्रस्टी सत्यप्रकाश रेशु,सत्यप्रकाश मित्तल,विनोद कुमार सिंघल ,सजंय गुप्ता,तेजराज गुप्ता,अजय अग्रवाल सीए,प्रदीप गोयल,मित्तरसेन अग्रवाल सहित वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे ।


कोरोना से बचाव की जानकारी दी

मुजफ्फरनगर । डॉक्टर हनीमैन एवं स्वर्गीय एडवोकेट एस एस दास के चित्रों को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आज नगर के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा एस एस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट रजिस्टर्ड के तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा एवं अध्यक्षता डी एच ओ डॉक्टर अक्षय कात्यान द्वारा की गई। 
 नगर की प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ अनुराधा अग्रवाल की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर की निशुल्क जांच की गई विभिन्न समुदायों से आए हुए रोगियों का मुजफ्फरनगर होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार के संचालन में डॉ राधेश्याम, डॉ विनय शर्मा, डॉ हिमांशु चौधरी डॉ अमित सैनी ,डॉक्टर अमित गोलियान ,डॉक्टर सी के शर्मा, डॉक्टर पवन, डॉक्टर के पी सिंह ,डॉ प्रमोद कश्यप, एवं डॉ उज़्मा ने उदर रोग मानसिक रोग बाल रोग महिलाओं की बच्चेदानी में रसोली एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द का निदान व उपचार बताएं एवं निशुल्क दवा वितरित की लगभग 150 मरीजों के उपचार के साथ साथ कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी दी गई। 
 कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती उषा रानी, मुख्य  संरक्षक डॉक्टर सुधीर मोहन सिंघल ,सुभाष चंद गुप्ता, मनोहर लाल कालरा  प्रणव दास ,विष्णु स्वरूप अग्रवाल ,मनोज शर्मा एडवोकेट, विजय गोयल एडवोकेट, अशोक सिंघल ट्रस्ट के सदस्य कमल गोयल, लोकेश चंद्र, डॉक्टर अजय गर्ग  संदीप माहेश्वरी, डॉ राकेश अग्रवाल, होती लाल शर्मा एडवोकेट ,आनंद शर्मा, जसबीर लैब असिस्टेंट, जगदीश पालीवाल ,शिशु कांत गर्ग एडवोकेट, विनय अग्रवाल, विपिन मित्तल अजय गुप्ता का मुख्य सहयोग रहा ।


शनिवार, 14 मार्च 2020

दैनिक पंचांग 15 मार्च 2020  

 
तिथि  सप्तमी  27:23 तक
नक्षत्र  अनुराधा  11:21 तक 
पक्ष  कृष्ण  
वार  रविवार   
योग   वज्र  15:16 तक
सूर्योदय  06:34   
सूर्यास्त  18:25   
चन्द्रमा   वृश्चिक राशि में    
राहुकाल   संध्या  16:56 − 18:25
विक्रमी संवत्    2076   
शक सम्वत  1941   
मास  चैत्र   
शुभ मुहूर्त  अभिजीत  12:06 − 12:53


राशिफल-
मेष-
सकारात्मक-प्रतिकूल परिस्थितियों से जल्द ही उबर जाएंगे।
नकारात्मक-चोट लग सकती है। बचकर पा करें।
प्रेम- मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक-ठाक स्थिति चल रही है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-लाल वस्तु पास रखें। बजरंग बली का दर्शन करें।


वृषभ-
सकारात्मक-नए अवसर मिलेंगे। चाहे व्यापारिक, प्रेम या शादी शुदा जिंदगी हो बहुत एन्ज्वाय करेंगे।
नकारात्मक-मानसिक उहापोह में रह सकते हैं।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-तरक्की होगी।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-लाल वस्तुओं का दान करें। बजरंग बली की सेवा करें।



मिथुन-
सकारात्मक-विरोधी परास्त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा।
नकारात्मक-अति अक्रामकता से बचें।
प्रेम-स्थिति अच्छी है।  
व्यवसाय-अच्छी स्थिति रहेगी। कोई दिक्कत नहीं दिख रही है।
सेहत-थोड़ा मध्यम रहेगी।
उपाय-मसूर की दाल दान करना उचित रहेगा।


कर्क-
सकारात्मक-पढ़ने लिखने में समय व्यतीत करें। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है।
नकारात्मक-थोड़ा भावुक बने रहेंगे। भावुकता में आकर कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-व्यापारिक दृष्टिकोण से सही है।
सेहत-मानसिक रूप से थोड़ा परेशान हो सकते हैं।
उपाय-बजरंग बली की याचना करें। उनका दर्शन करें। उन्हें प्रणाम करें।


सिंह-
सकारात्मक-उबर जाएंगे। निर्णय लेने की क्षमता बनी रहेगी।  
नकारात्मक-घर में बहुत शांत रहकर चीजों को निपटाएं। मां का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो सकता है।
प्रेम-थोड़ी मध्यम स्थित है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-आपका रक्तचाप भी ऊपर-नीचे हो सकता है।
उपाय-लाल वस्तु पास रखें। बजरंग बली को प्रणाम करें।


कन्या-
सकारात्मक-नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। पुराना रोजगार चलता रहेगा। जो भी शुरू करना है। कर लीजिए।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-नए अवसर मिलेंगे। अच्छी स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।  
उपाय-हरी वस्तु पास रखें। लाल वस्तु का दान करें।  


तुला-
सकारात्मक-रुपए-पैसे का आगमन होता रहेगा। निरंतर तरक्की कर रहे हैं आप।
नकारात्मक-कुटुम्बीजनों से थोड़ा दिक्कत हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। बिना सोचे-समझे कुछ न बोलें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है। मुख या नेत्र रोग से थोड़ा परेशान हो सकते हैं।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें।


वृश्चिक-
सकारात्मक-नायक-नायिका की भांति चमकते दिखाई पडे़ंगे। नित्य नई तरक्की से जुड़ रहे हैं।
नकारात्मक-व्यर्थ चिंतित हो सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें।


धनु-
सकारात्मक-नित्य नई तरक्की कर रहे हैं। विवादास्पद चीजें सुलझ जाएंगी। आप आगे बढ़ेंगे जीवन में।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-सफेद वस्तु दान करें। लाल वस्तु का दान करें।


मकर-
सकारात्मक-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा का संकेत है।
नकारात्मक-व्यर्थ चिंतित न रहें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें।


कुंभ-
सकारात्मक-शासन सत्ता पक्ष का सहयोग रहेगा। प्रमोशन के चांसेज बढ़ेंगे। निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।
नकारात्मक-अति अक्रामकता से बचें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-नए व्यापारिक रिश्ते जुड़ेंगे।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी वंदना करें।


मीन-
सकारात्मक-कुछ नए संकेत दिख रहे हैं। कोई पाजीटिव परिवर्तन आपमें दिख रहा है।
नकारात्मक-अनावश्यक चिंतित रह सकते हैं।
पे्रम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-सूर्यदेव को प्रणाम करें।


झांसी रानी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा  हड़कंप

 मुजफ्फरनगर।  कुछ दिनों की सुस्ती के बाद आज फिर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़कों पर सामान रखकर बिक्री करने वालों का सामान जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण करने हटाने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
नगर पालिका के  ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी, टीएस आरडी पोडवाल ने पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ झांसीरानी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। सड़क पर ठेले एवं फड़ों को हटवाया गया। दुकानों के आगे सड़कों पर रखा सामान जब्त कर लिया गया।  दुकानदारों को सामान दुकान के भीतर ही रखने की हिदायत दी गई। यह अभियान  झांसी रानी के आसपास के इलाकों में चला। इसके बाद  सड़कें खुली-खुली नजर आने लगी। दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। ईओ ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा।


इस अभियान में कुल 17 किग्रा अवैध पॉलिथीन को जब्त किया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। अभियान में कुल 4000 का जुर्माना भी लगाया गया।

http://www.royalbulletin.in/category/e-newspaper-muzaffarnagar-news/--17-4000--212669  

पालिका के इस अभियान से दुकानदारों खासतौर से झांसी रानी पर खडी होने वाली ठेलियां और फड वालों में हड़कंप मचा रहा।
इससे ठेले वालों में अफरा-तफरी मच गई। झांसी की रानी के बराबर में बरसों से अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए अतिक्रमणकारियों को कहा कि अगर अब अतिक्रमण करते मिले तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनपद में अतिक्रमणकारियों की वजह से जगह-जगह जाम लगा रहता है। आसपास के बाजारों में बरामदों तक पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा है।


भारी ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान

मुजफ्फरनगर। जिले में भारी ओलावृष्टि और बारिश से जहां शहर में जिंदगी अस्तव्यस्त रही। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम भी ठंडा हो गया है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।  ककरौली क्षेत्र के खरपौड में बिजली गिरने से एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
शनिवार सुबह बारिश और चली तेज हवा ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है।  तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। इससे गांवों में सरसों और गेहूं की फसल गिरने से अधिक नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि उनकी गेहूं व सरसों की फसल में 30 से 40 प्रतिशत तक नुकसान हो गया है। नमी के कारण कटी हुई गन्ने की फसल की जड़ में वर्षा के कारण फफूंदी लग गई है। खेतों में गन्ने की पत्तियां फैली हुई हैं। इस कारण कटी हुई फसल की जड़ों में धूप व हवा नहीं पहुंचती। इससे आगामी सीजन में उत्पादन घटने का खतरा पैदा हो गया है।  कहना है कि इस वर्ष बारिश व पर्ची कम आने के कारण किसानों की गेहूं की बुआई का रकबा वैसे भी घटा हुआ है। बारिश के कारण गेहूं की अगेती फसल गिरने से किसान परेशान है।  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश के आसार बने हैं। तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। कृकृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश ने सब्जी के फसल चक्र को बिगाड़ दिया। इससे सब्जी उत्पादक और किसान बेहद परेशान हैं। नमी के कारण कटी हुई गन्ने की फसल की जड़ में फफूंदी लग गई है। इससे आगामी सीजन में उत्पादन घटने का खतरा पैदा हो गया है। जनपद में 12 मार्च की रात्रि और 14 मार्च की सुबह 10 बजे हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारण तहसीलदारों से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के आधार पर कृषि फसलों में तहसील सदर के ब्लाक पुरकाजी क्षेत्र में 15-20 प्रतिशत एवं बुढ़ाना, जानसठ व खतौली के कुछ क्षेत्रों में 10 -15 प्रतिशत कृषि फसलों में क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त तहसीलदारों, लेखपालों को ग्रामवार, डोर टू डोर सर्वे कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 33 प्रतिशत या इससे अधिक क्षति होने पर कृषि अनुदान के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का प्राविधान है।


अपहरण कर यातना के बाद दूल्हे की सिर में गोली मारकर हत्या


मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र  में दूल्हे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। गन प्वाइंट पर 4 बदमाशों ने दूल्हे का दो दिन पूर्व अपहरण किया था।  युवक की बारात रविवार को गाजियाबाद के कलछीना गांव में जानी थी। पिटाई के बाद दूल्हे के सर में गोली मारकर हत्या की गई ।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी दिलशाद के पुत्र अब्दुल वहाब की शादी गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी नौशाद की बेटी के साथ तय हुई थी। उसकी बारात रविवार 15 मार्च को गांव कलछीना जानी थी। शुक्रवार सुबह करीब ढाई बजे अब्दुल वहाब अपने भाई इस्माइल के साथ अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था, जबकि उसके अन्य परिजन घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। तभी चार नकाबपोश बदमाश कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए थे और उन्होंने वहां सोए हुए अब्दुल वहाब और उसके भाई इस्माइल को बंदूक की नांेक पर लेते हुए दोनों के हाथ बांध दिए थे। इसके बाद बदमाश दोनों की आंखों और मुंह पर पर पट्टी बांधकर दोनों का अपहरण कर ले गए थे। आज उसका शव मिलने से गांव और परिवार के शोक नजर आया। घर में तीन कमरे थे। एक कमरे में दोनो भाई, जबकि दूसरे कमरों में परिवार के अन्य लोग सोए हुए थे। बदमाश दोनों भाइयों के कमरे में ही घुसे। कमरे में घुसे चार बदमाशों में से एक ने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था। कमरे में घुसते ही बदमाशों ने एक ही सवाल किया कि कलछीना में कौन से की शादी होने वाली है। अब्दुल बहाव ने जैसे ही कहा कि मेरी होने वाली है बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा कर गोली मारने की धमकी दी, जबकि अन्य बदमाशों ने दोनों भाइयों की घर से बाहर ले जाकर हत्या करने की बात कही। बताया कि बदमाशों ने मेरे तो हाथ-पैर बांध दिए, जबकि भाई को अपने साथ ले गए। बड़ा भाई ही बंधन मुक्त करेगा तुझे इस्माइल ने बताया कि घर से अपहरण कर बंधक बनाकर खेत में पेड़ से बांधने के बाद बदमाशों ने कहा कि शोर मत मचाना। कुछ देर बाद तेरा बड़ा भाई अब्दुल बहाव ही तुझे बंधनमुक्त करेगा। बदमाशों के जाने के बाद काफी प्रयास के बाद बंधनमुक्त होने पर सबसे पहले गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।


पेट्रोल-डीजल पर एक्साईज ड्यूटी बढाने का फैसला जनविरोधी: अभिषेक चौधरी


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने केन्द्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज डयूटी बढाने के फैसले को जनविरोधी बताते हुये कहा कि 2014 से पूर्व जब कच्चा तेल 109 डालर प्रति बैरल था तब पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग 71 रूपये थी और अब बाजार में कच्चे तेल की कीमत 35 डालर प्रति बैरल से भी कम होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं और जनता को मंहगा ईधन खरीदने पर मजबूर होना पड रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद सस्ते पेट्रोल डीजल की आस लगाये देशवासियों को केन्द्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 3 रूपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज डयूटी बढा दी है, जोकि अर्थव्यस्था के लिए भी खतरा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता को फायदा पहुंचाने के बजाय एक्साइज डयूटी में बढोत्तरी की है, जिससे सरकार को लगभग 40 हजार करोड रूपये का फायदा होगा और कच्चे तेल की कीमत कम होने से सरकार को पहले ही 3.4 लाख करोड रूपये का फायदा हो चुका है। सरकार के इस कदम से किसानों के साथ-साथ आम लोगों पर इसका बुरा असर पडेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुये कहा कि जब कच्चे तेल की कीमत इतनी ज्यादा गिर चुकी है, तो उपभोक्ताओं को राहत क्यों नहीं मिल रही है? सरकार का यह कदम घोटाला, मंहगाई तथा भ्रष्टाचार को बढावा देने वाला है। सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाने के लिए रणनीति बनानी चाहिए जिससे आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...