शनिवार, 14 मार्च 2020

अपहरण कर यातना के बाद दूल्हे की सिर में गोली मारकर हत्या


मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र  में दूल्हे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। गन प्वाइंट पर 4 बदमाशों ने दूल्हे का दो दिन पूर्व अपहरण किया था।  युवक की बारात रविवार को गाजियाबाद के कलछीना गांव में जानी थी। पिटाई के बाद दूल्हे के सर में गोली मारकर हत्या की गई ।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी दिलशाद के पुत्र अब्दुल वहाब की शादी गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना निवासी नौशाद की बेटी के साथ तय हुई थी। उसकी बारात रविवार 15 मार्च को गांव कलछीना जानी थी। शुक्रवार सुबह करीब ढाई बजे अब्दुल वहाब अपने भाई इस्माइल के साथ अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था, जबकि उसके अन्य परिजन घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। तभी चार नकाबपोश बदमाश कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए थे और उन्होंने वहां सोए हुए अब्दुल वहाब और उसके भाई इस्माइल को बंदूक की नांेक पर लेते हुए दोनों के हाथ बांध दिए थे। इसके बाद बदमाश दोनों की आंखों और मुंह पर पर पट्टी बांधकर दोनों का अपहरण कर ले गए थे। आज उसका शव मिलने से गांव और परिवार के शोक नजर आया। घर में तीन कमरे थे। एक कमरे में दोनो भाई, जबकि दूसरे कमरों में परिवार के अन्य लोग सोए हुए थे। बदमाश दोनों भाइयों के कमरे में ही घुसे। कमरे में घुसे चार बदमाशों में से एक ने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था। कमरे में घुसते ही बदमाशों ने एक ही सवाल किया कि कलछीना में कौन से की शादी होने वाली है। अब्दुल बहाव ने जैसे ही कहा कि मेरी होने वाली है बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा कर गोली मारने की धमकी दी, जबकि अन्य बदमाशों ने दोनों भाइयों की घर से बाहर ले जाकर हत्या करने की बात कही। बताया कि बदमाशों ने मेरे तो हाथ-पैर बांध दिए, जबकि भाई को अपने साथ ले गए। बड़ा भाई ही बंधन मुक्त करेगा तुझे इस्माइल ने बताया कि घर से अपहरण कर बंधक बनाकर खेत में पेड़ से बांधने के बाद बदमाशों ने कहा कि शोर मत मचाना। कुछ देर बाद तेरा बड़ा भाई अब्दुल बहाव ही तुझे बंधनमुक्त करेगा। बदमाशों के जाने के बाद काफी प्रयास के बाद बंधनमुक्त होने पर सबसे पहले गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...