शनिवार, 14 मार्च 2020

भारी ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान

मुजफ्फरनगर। जिले में भारी ओलावृष्टि और बारिश से जहां शहर में जिंदगी अस्तव्यस्त रही। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम भी ठंडा हो गया है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।  ककरौली क्षेत्र के खरपौड में बिजली गिरने से एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
शनिवार सुबह बारिश और चली तेज हवा ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है।  तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। इससे गांवों में सरसों और गेहूं की फसल गिरने से अधिक नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि उनकी गेहूं व सरसों की फसल में 30 से 40 प्रतिशत तक नुकसान हो गया है। नमी के कारण कटी हुई गन्ने की फसल की जड़ में वर्षा के कारण फफूंदी लग गई है। खेतों में गन्ने की पत्तियां फैली हुई हैं। इस कारण कटी हुई फसल की जड़ों में धूप व हवा नहीं पहुंचती। इससे आगामी सीजन में उत्पादन घटने का खतरा पैदा हो गया है।  कहना है कि इस वर्ष बारिश व पर्ची कम आने के कारण किसानों की गेहूं की बुआई का रकबा वैसे भी घटा हुआ है। बारिश के कारण गेहूं की अगेती फसल गिरने से किसान परेशान है।  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश के आसार बने हैं। तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। कृकृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश ने सब्जी के फसल चक्र को बिगाड़ दिया। इससे सब्जी उत्पादक और किसान बेहद परेशान हैं। नमी के कारण कटी हुई गन्ने की फसल की जड़ में फफूंदी लग गई है। इससे आगामी सीजन में उत्पादन घटने का खतरा पैदा हो गया है। जनपद में 12 मार्च की रात्रि और 14 मार्च की सुबह 10 बजे हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारण तहसीलदारों से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के आधार पर कृषि फसलों में तहसील सदर के ब्लाक पुरकाजी क्षेत्र में 15-20 प्रतिशत एवं बुढ़ाना, जानसठ व खतौली के कुछ क्षेत्रों में 10 -15 प्रतिशत कृषि फसलों में क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त तहसीलदारों, लेखपालों को ग्रामवार, डोर टू डोर सर्वे कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 33 प्रतिशत या इससे अधिक क्षति होने पर कृषि अनुदान के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का प्राविधान है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...