रविवार, 15 मार्च 2020

क्रांति शिवसेना की नगर कार्यकारिणी घोषित

मुजफ्फरनगर । क्रांति शिव सेना कार्यालय पर एक आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई/ इस अवसर पर नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए:- ओमकार पंडित को (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),कमलदीप एवं आशीष मिश्रा को (नगर महासचिव), राजन वर्मा, मंगत राम, अखिलेश पूरी, को (नगर उपाध्यक्ष ),जॉनी पंडित को (नगर संगठन मंत्री) वसंत कश्यप, सुनील सैनी, सतीश प्रजापति, एवं बाबूराम को (नगर सचिव)  नियुक्त किया गया / इसके अलावा उज्जवल पंडित को रामपुरी, आनंदपुरी, इंदिरा कॉलोनी ,जसवंत पूरी, जनकपुरी,आदि दस वार्ड का( क्षेत्र प्रमुख) व भवन मिश्रा को लक्ष्मण विहार, अवध विहार, अग्रसेन विहार, आदि वार्डों का (क्षेत्र प्रमुख) नियुक्त किया गया /नवनियुक्त पदाधिकारियों का **प्रदेश महासचिव डॉ योगेन्द्र शर्मा एवं जिला प्रमुख मुकेश त्यागी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया**/ नगर प्रमुख लोकेश सैनी ने कहा कि नवनियुक्त कार्यकारिणी हिन्दुत्व के अलावा जन समस्याओं को लेकर अभियान चलाएगी /इस दौरान उपस्थित रहे दीपक वर्मा विशाल सिंगल विपिन कुमार सुशील कुमार मनिपाल ललित रुहेलाराहुल पाल रविंद्र सैनी अंकित पाल अमित कश्यप सचिन पासी हिमांशु शर्मा अभय वर्मा आदि शामिल हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...