मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर योगा इंस्टिट्यूट में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज वीर अभिमन्यु राष्ट्र सेवक सोमनाथ भाटिया इंटरनेशनल खिलाड़ी नेहा तोमर की माताजी श्रीमती रेनू तोमर, मुकुल दुआ, प्राचार्य डॉक्टर केजी अरोरा जी उपस्थित रहे । सभी वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सोमनाथ भाटिया जी ने जीवन में छात्र-छात्राओं को हमेशा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा दी। साथ ही अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा हमेशा जगाए रखने के लिए आह्वान किया. श्री सोमनाथ भाटिया जी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. वीर अभिमन्यु ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट में लगाने के लिए जागरूक किया. मुकुल दुआ द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दी. साथ ही कहा कि हेलमेट हमारी ही रक्षा करता इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और अपनी स्पीड कम रखें. श्रीमती रेनू तोमर जी ने ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बेटों और बेटियों को जीवन में जरूर कुछ बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज उनकी बेटी देश के लिए खेल रही है मैं चाहती हूं मुजफ्फरनगर की सभी बेटियां आगे बढ़े. कॉलेज प्राचार्य के जी अरोड़ा जी ने यातायात आयोजित गोष्ठी के लिए चाइल्ड क्यू फॅमिली संस्था का भी आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर निवारण भी किया गया. ट्रेफिक विभाग से गुलशन कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020
पुल की दीवारतोड़कर मिनी ट्रक गंगनहर में समाया
मुजफ्फर नगर। जानसठ रोड पर नगला मंदौड के पास जर्जर गंग नजर पुल की दीवार सरियों से भरा मिनी ट्रक नहर में गिर गया। चालक ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई।
इस पुल का निर्माण करीब 160 साल पहले गंगनहर के निर्माण के समय हुआ था। इस पुल पर आधी रात के समय एक भूसे से भरा वाहन निकल रहा था तो सामने की ओर से सरियो से लदा मिनी ट्रक आ रहा था। सामने भूसे का भरा ट्रक आता देखकर मिनी ट्रक चालक ने हेल्पर को नीचे उतार दिया और ट्रक को पुल की दीवार से लगभग सटाते निकालने का प्रयास किया। हेल्पर पैदल चलकर उसकी सहायता कर रहा था। सरियो से भरा मिनी ट्रक पुल के बीच में पहुंचा तो अचानक पुल की दीवार भरभराकर टूट गई और गंगनहर में समा गई। इसके चलते सरियो के भरा मिनी ट्रक भी गंगनहर में जा गिरा। हेल्पर ने शोर मचाया, हालांकि कुछ देर में ही चालक खुद तैरकर बाहर आ गया लेकिन मिनी ट्रक पानी में समा गया। घटना के बाद पुल पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात वन वे कर वाहन निकाले। पूरी तरह से जर्जर हो चुके इस गंगनहर पुल को देखते हुए शासन ने पहले से ही बराबर में नए पुल का निर्माण शुरू करा दिया था। यह पुल लगभग बनकर तैयार हो गया है लेकिन संपर्क मार्ग तैयार होने के कारण यह चालू नहीं हो सका है।
भाकियू ने डा. ओमपाल सिंह को बनाया चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। भाकियू के चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। डा. ओमपाल सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित करेंगे।
सरकूलर रोड स्थित चौ. राकेश टिकैत के आवास पर गुरुवार को भाकियू का चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में लगभग 200 चिकित्सक उपस्थित रहे। चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष डा. ओमपाल सिंह को बनाया गया है। अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संरक्षक चौ. राकेश टिकैत ने की। सम्मेलन में बनारस से डा. केपी उपाध्याय, प्रयागराज से डा. श्रीधर द्विवेदी, आगरा से वाईपी सिंह, बागपत से डा. यशवीर तोमर, सहारनपुर से डा. सुरेश चन्द शर्मा, डा. विनोद, डा. राजेश कुमार, अलीगढ़ से डा. पहल सिंह, हाथरस से डा. राजेश त्रिवेदी, बदायूं से डा. दिनेश शर्मा आदि ने भाग लिया। सम्मेलन को डा. सतेन्द्र सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, डा. बिजेन्द्र सिंह बेनीवाल, डा. केपी उपाध्याय, डा. श्रीधर द्विवेदी, डा. सोकी अहमद ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता चौ. राकेश टिकैत व संचालन डा. सहदेव सिंह आर्य ने किया।
भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कीनवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.ओमपाल सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा. केपी उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी उपाध्यक्ष, सहदेव आर्य उपाघ्यक्ष, सतेन्द्र सिंह महासचिव आदि मनोनीत किए गए। मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष, शोकी अहमद उपाघ्यक्ष, जावेद अहमद महासचिव आदि मनोनीत किए गए।
मातृ सम्मेलन का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, के सभागार में एक मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सोनिया लूथरा कोर्डिनेटर आर्ट आॅफ लिविंग, पुष्पा, जीनत चैधरी, अल्का सिंह, रीटा दहिया व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने द्वारा विद्या दायिनी, हंसा वाहिनी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच का संचालन रजनी शर्मा ने किया। सर्वप्रथम सोनिया लूथरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि बच्चे का उज्जवल भविष्य बनाने में माँ का सबसे अहम रोल होता है। माँ को चाहिए कि बच्चे के दिन की शुरूआत उसकी प्रशंसा से करें, क्योंकि प्रशंसा सुनना सबको अच्छा लगता है, प्रशंसा सुनकर सभी फूलों की तरह खिल उठते है। प्रशंसा हमेंशा आगे बढने को प्रेरित करती है। जबकि शिकायते उसको भ्रमित करती है। यदि बच्चे की शिकायत भी हो तो उसे प्रशंसा के साथ जोडकर ही उसका सुधार करें। इससे बच्चे में सुधार होने की क्षमता बढ जाती है।
पुष्पा चैधरी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी को अपना बच्चा खास लगता है किन्तु हमें बच्चे की कमजोरियों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि लगातार सुधार करते रहना चाहिए। हमें बच्चों में सहभागिता की भावना का विकास करना चाहिए। समय के साथ-साथ हमें बच्चों के साथ अपने व्यवहार में भी परिवर्तन करते रहना चाहिए जैसे कि जब बच्चा कक्षा-9, 10 में पहुँचता है तब उसके साथ दोस्ताना व्यवहार बिना झिझक, बिना संकोच के करना चाहिए, उसे वो सभी बातें विस्तार से बतानी चाहिए। जो हार्मोन्स की वजह से बच्चों में शारीरिक, मानसिक परिवर्तन होता है, जिससे वह इस दौरान हो रहे शारीरिक परिवर्तन को सही प्रकार से समझ सकें।
उसके बाद एक नई पहल करते हुए मातृ दिवस के उपलक्ष पर जो माताएं अपने बच्चे के भविष्य के प्रति संजग व जागरूक है तथा विद्यालय में जो सबसे पहले उपस्थित हुई 20 माताओं सुषमा, आरती, बबीता, लक्ष्मी, रसिदा, रीटा, शायरा, कविता, पिंकी, समा प्रवीन, इसरत प्रवीन, नसरीन, मुलकिसा, समीना, रजिया, गुलिस्ता, शशि, इंदु, पायल तथा सोनू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, मुजफ्फरनगर ने मातृ दिवस के उपलक्ष में अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें बच्चों में संयुक्त परिवार के महत्ता को समझाना चाहिए तथा बच्चों को संस्कारित बनाते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही साथ माताओं को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम बच्चों में बांटने की भावना अंजाने में ही डाल देते है, परिवार से ही समुदाय बनता है यदि हम बच्चे को परिवार में ही अच्छे से रहना नहीं सिखा नहीं पायेगे तो वह समुदाय में भी नहीं रह पायेगा। उन्होंने एकता पर जोर देते हुए मनाडे के एक गाने की लाईन ‘तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा तू इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’ प्रस्तुत की। बच्चे ज्यादातर देखकर सीखते है। अत हमें बच्चों के सम्मुख उत्कर्ष व्यवहार ही करना चाहिए। जिससे बच्चा आपके उत्तम व्यवहार को देखकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने मातृ सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाली सभी मातृशक्तियों का आभार तथा धन्यवाद किया तथा लक्की ड्रा द्वारा प्रतिभाग करने वाली मातृ शक्तियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेखा, रजनी शर्मा, मंजूला, इंदु, बबीता, सिखा, जोली, पूजा, रूबी, सोनिया, भावना, साईन प्रवीन, हुमा, प्रीति, चीनू शर्मा, ललित, जितेन्द्र, विजय, अजीत मलिक आदि समस्त स्टाफ भरपूर सहयोग रहा।
कनेक्शन काटने के विरोध में किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।चरथावल में किसानों की ट्यूबवैलों से बिना जानकारी किए विद्युत कनेक्शन काटने पर किसानों ने बिजलीघर पर जमकर हंगामा किया।
भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में बिजलीघर पर ही धरने पर बैठे। किसानो का आरोप है कि किसी किसान पर हजार बकाया या 10 हजार, सबके बिना बताए कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने समस्या के समाधान न होने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी औरन कहा कि ट्रांसफार्मर से बिना बताए केबिल काटे जा रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईजी लक्ष्मी सिंह ने की शांति व्यवस्था के लिए बैठक
मुजफ्फरनगर। जनपद में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के मद्देनजर शासन से विशेष सतर्कता के लिये भेजी गयी आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज दूसरे दिन भी डीएम सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव , एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में हिन्दू समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक ली और सभी से समाज के हित में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक में काफी लोग उपस्थित रहे।
सपा का 29 का प्रदर्शन स्थगित, सरकार पर लगाए आरोप
मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हिंसा उपद्रव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने 29 फरवरी के धरने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। चीनी मिलें सरकार के इशारे पर किसानों का उत्पीडन कर रही हैं। किसान परेशान हैं। स्वास्थ्य सेवाएं ठप पडी हैं। प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसे लेकर सपा जरूरत पडी तो होली के बाद धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली की स्थिति को देखते हुए यह धरना प्रदर्शन स्थगित किया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्वमंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, अलीम अंसारी, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे।
उद्यमियों ने डीएम को बताई समस्याएं
मुजफ्फरनगर। कलेक्टेªट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में आज डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के उद्योग बंधुओ की बैठक ली। इस दौरान उद्यमियों की समस्याएं सुनने के साथ उन्होंने विकास कार्यो को लेकर बैठक में ही सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रसासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसपी ट्रैफिक बीबी चैरसिया, फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार सहित काफी अधिकारी उद्यमी भी मौजूद बता रहे और उन्होंने डीएम को अपनी समस्याएं बताई
एंबुलेंस चालकों ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस चालक व परिचालको ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने अपनी मांगे पूरी न होने पर 36 घण्टे के बाद पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया। धरना प्रदर्शन के चलते काम काज प्रभावित हुआ।
चार बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने कई बदमाशो की हिस्ट्रीशीट खोली है।
अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों पर निगरानी रखने हेतु कई अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। इनमें थाना शाहपुर के तौफीक पुत्र शरीफ निवासी तावली तथा सोनू उर्फ मामा पुत्र इकबाल निवासी तावली एवं पुरकाजी के हरदेव उर्फ कामा पुत्र जोगेेन्द्र निवासी बढीकला तथा हरदीप उर्फ गोगी पुत्र जोगेन्द्र निवासी बढीकला शामिल हैं।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...