गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सपा का 29 का प्रदर्शन स्थगित, सरकार पर लगाए आरोप 

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हिंसा उपद्रव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने 29 फरवरी के धरने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। चीनी मिलें सरकार के इशारे पर किसानों का उत्पीडन कर रही हैं। किसान परेशान हैं। स्वास्थ्य सेवाएं ठप पडी हैं। प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसे लेकर सपा जरूरत पडी तो होली के बाद धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली की स्थिति को देखते हुए यह धरना प्रदर्शन स्थगित किया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्वमंत्री उमा किरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, अलीम अंसारी, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...