मुजफ्फरनगर। किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चले आ रहे विवाद का कोई समाधान न होने पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल से खफा व्यापारियों ने उनके खिलाफ 27 फरवरी से 509 दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं पालिकाध्यक्ष के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी है।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। कमिश्नर ने व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया और प्रस्ताव संख्या 133 के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उधर पालिकाध्यक्ष ने कमिश्नर के आदेश को दर किनार रखते हुए दुकानदारों के प्रकरण में ईओ की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति बनाई। समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट को पालिकाध्यक्ष द्वारा तथ्यहीन बताया गया है।
रिपोर्ट पर तीन राजस्व निरीक्षक के हस्ताक्षर नहीं होना पालिकाध्यक्ष ने बताया। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन सम्बद्ध उ.प्र. उद्योग व्यापार संगठन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने बैठक करते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को तथ्यहीन बताना हास्यास्पद व प्रकरण को टालने वाला है। कमिश्नर के आदेश का पालन न करना कानून का अपमान करना है। अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि 27 फरवरी से 509 दुकानें बंद कर पालिकाध्यक्ष के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वहीं 51 व्यापारियों का पहला दस्ता अपनी गिरफ्तारी भी देगा। बैठक में भानू प्रताप, राम प्रकाश साहनी, वीरेन्द्र अरोरा, राजेन्द्र अरोरा, पवन वर्मा, प्रबोध जैन, किशन लाल, विजय मदान, शिशुकांत गर्ग आदि मौजूद रहे।
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020
दुकाने बंद रख व्यापारी देंगे पालिकाध्यक्ष के घर धरना
आज का पंचांग
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 21 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 05:20 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 09:14 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 07:09 तक तत्पश्चात वरीयान्*
⛅ *राहुकाल -सुबह 11:15 से दोपहर 12:41 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:06*
⛅ *सूर्यास्त - 18:38*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - महाशिवरात्रि व्रत, रात्रि-जागरण, शिव-पूजा (निशीथकाल रात्रि 12:27 से 01:17 तक), (प्रहर - प्रथम शाम 06:39 से, द्वितीय रात्रि 09:46 से, तृतीय मध्यरात्रि 12:52 से, चतुर्थ 22 फरवरी प्रातः 03:59 से)*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *शिवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *वैसे तो भगवान शिव का अभिषेक हमेशा करना चाहिए,लेकिन शिवरात्रि(21 फरवरी, शुक्रवार)का दिन कुछ खास है। यह दिन भगवान शिवजी का विशेष रूप से प्रिय माना जाता है। कई ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है। भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है मनोकामना पूरी होती है। धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार,अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। यहां जानिए किस धातु के बने शिवलिंग की पूजा करने से कौन-सा फल मिलता है।*
1⃣ *सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग) की प्राप्ति होती है ।*
2⃣ *मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है।*
3⃣ *हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है ।*
4⃣ *पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।*
5⃣ *स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सारी कामनाएं पूरी हो जाती हैं ।*
6⃣ *नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है ।*
7⃣ *चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है ।*
8⃣ *ताम्बे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है ।*
9⃣ *लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है ।*
🔟 *आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है ।*
1⃣1⃣ *मक्खन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने पर सभी सुख प्राप्त होते हैं ।*
1⃣2⃣ *गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अन्न की प्राप्ति होती है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कालसर्प दोष* 🌷
🙏🏻 *फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 21 फरवरी शुक्रवार को है। ज्योतिष के अनुसार,जिन लोगों को कालसर्प दोष है,वे यदि इस दिन कुछ विशेष उपाए करें तो इस दोष से होने वाली परेशानियों से राहत मिल सकती है।*
➡ *कालसर्प दोष मुख्य रूप से 12 प्रकार का होता है,इसका निर्धारण जन्म कुंडली देखकर ही किनया जा सकता है। प्रत्येक कालसर्प दोष के निवारण के लिए अलग-अलग उपाए हैं। यदि आप जानते हैं कि आपकी कुंडली में कौन का कालसर्प दोष है तो उसके अनुसार आप महाशिवरात्रि पर उपाए कर सकते हैं। कालसर्प दोष के प्रकार व उनके उपाए इस प्रकार हैं-*
🐍 *1.अनन्त कालसर्प दोष*
*-अनन्त कालसर्प दोष होने पर नागपंचमी पर एकमुखी,आठमुखी अथवा नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।*
*-यदि इस दोष के कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है,तो महाशिवरात्रि पर रांगे(एक धातु)से बना सिक्का नदी में प्रवाहित करें।*
🐍 *2.कुलिक कालसर्प दोष*
*-कुलिक नामक कालसर्प दोष होने पर दो रंग वाला कंबल अथवा गर्म वस्त्र दान करें।*
*-चांदी की ठोस गोली बनवाकर उसकी पूजा करें और उसे अपने पास रखें।*
🐍 *3. वासुकि कालसर्प दोष*
*- वासुकि कालसर्प दोष होने पर रात को सोते समय सिरहाने पर थोड़ा बाजरा रखें और सुबह उठकर उसे पक्षियों को खिला दें।*
*- महाशिवरात्रि पर लाल धागे में तीन, आठ या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।*
🐍 *4. शंखपाल कालसर्प दोष*
*- शंखपाल कालसर्प दोष के निवारण के लिए 400 ग्राम साबुत बादाम बहते जल में प्रवाहित करें।*
*- महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।*
🐍 *5. पद्म कालसर्प दोष*
*- पद्म कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सरस्वती चालीसा का पाठ करें।*
*- जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें और तुलसी का पौधा लगाएं।*
🐍 *6. महापद्म कालसर्प दोष*
*- महापद्म कालसर्प दोष के निदान के लिए हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें।*
*- महाशिवरात्रि पर गरीब, असहायों को भोजन करवाकर दान-दक्षिणा दें।*
🐍 *7. तक्षक कालसर्प दोष*
*- तक्षक कालसर्प योग के निवारण के लिए 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।*
*- सफेद कपड़े और चावल का दान करें।*
🐍 *8. कर्कोटक कालसर्प दोष*
*- कर्कोटक कालसर्प योग होने पर बटुकभैरव के मंदिर में जाकर उन्हें दही-गुड़ का भोग लगाएं और पूजा करें।*
*- महाशिवरात्रि पर शीशे के आठ टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।*
🐍 *9. शंखचूड़ कालसर्प दोष*
*- शंखचूड़ नामक कालसर्प दोष की शांति के लिए महाशिवरात्रि की रात सोने से पहले सिरहाने के पास जौ रखें और उसे अगले दिन पक्षियों को खिला दें।*
*- पांचमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।*
🐍 *10. घातक कालसर्प दोष*
*- घातक कालसर्प के निवारण के लिए पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल पर रखें।*
*- चार मुखी, आठमुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष हरे रंग के धागे में धारण करें।*
🐍 *11. विषधर कालसर्प दोष*
*- विषधर कालसर्प के निदान के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल लेकर एक-एक नारियल पर उनका हाथ लगवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।*
*- महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के मंदिर में जाकर यथाशक्ति दान-दक्षिणा दें।*
🐍 *12. शेषनाग कालसर्प दोष*
*- शेषनाग कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि की पूर्व रात्रि को लाल कपड़े में थोड़े से बताशे व सफेद फूल बांधकर सिरहाने रखें और उसे अगले दिन सुबह उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।*
*- महाशिवरात्रि पर गरीबों को दूध व अन्य सफेद वस्तुओं का दान करें।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *महाशिवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अर्ध रात्रि की पूजा के लिये स्कन्दपुराण में लिखा है कि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को 'निशिभ्रमन्ति भूतानि शक्तयः शूलभृद यतः । अतस्तस्यां चतुर्दश्यां सत्यां तत्पूजनं भवेत् ॥' अर्थात् रात्रिके समय भूत, प्रेत, पिशाच, शक्तियाँ और स्वयं शिवजी भ्रमण करते हैं; अतः उस समय इनका पूजन करने से मनुष्य के पाप दूर हो जाते हैं । शिवपुराण में आया है “कालो निशीथो वै प्रोक्तोमध्ययामद्वयं निशि ॥ शिवपूजा विशेषेण तत्काले ऽभीष्टसिद्धिदा ॥ एवं ज्ञात्वा नरः कुर्वन्यथोक्तफलभाग्भवेत्” अर्थात रात के चार प्रहरों में से जो बीच के दो प्रहर हैं, उन्हें निशीधकाल कहा गया हैं | विशेषत: उसी कालमें की हुई भगवान शिव की पूजा अभीष्ट फल को देनेवाली होती है – ऐसा जानकर कर्म करनेवाला मनुष्य यथोक्त फलका भागी होता है |*
🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव हैं। अत: ज्योतिष शास्त्रों में इसे परम कल्याणकारी कहा गया है। वैसे तो शिवरात्रि हर महीने में आती है। परंतु फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा गया है। शिवरहस्य में कहा गया है ।*
🌷 *“चतुर्दश्यां तु कृष्णायां फाल्गुने शिवपूजनम्। तामुपोष्य प्रयत्नेन विषयान् परिवर्जयेत।। शिवरात्रि व्रतं नाम सर्वपापप्रणाशनम्।”*
🙏🏻 *शिवपुराण में ईशान संहिता के अनुसार “फाल्गुनकृष्णचतुर्दश्यामादिदेवो महानिशि। शिवलिंगतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ:॥” अर्थात फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव करोडों सूर्यों के समान प्रभाव वाले लिंग रूप में प्रकट हुए इसलिए इसे महाशिवरात्रि मानते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण में विद्येश्वर संहिता के अनुसार शिवरात्रि के दिन ब्रह्मा जी तथा विष्णु जी ने अन्यान्य दिव्य उपहारों द्वारा सबसे पहले शिव पूजन किया था जिससे प्रसन्न होकर महेश्वर ने कहा था की “आजका दिन एक महान दिन है | इसमें तुम्हारे द्वारा जो आज मेरी पूजा हुई है, इससे मैं तुम लोगोंपर बहुत प्रसन्न हूँ | इसीकारण यह दिन परम पवित्र और महान – से – महान होगा | आज की यह तिथि ‘महाशिवरात्रि’ के नामसे विख्यात होकर मेरे लिये परम प्रिय होगी | इसके समय में जो मेरे लिंग (निष्कल – अंग – आकृति से रहित निराकार स्वरूप के प्रतीक ) वेर (सकल – साकाररूप के प्रतीक विग्रह) की पूजा करेगा, वह पुरुष जगत की सृष्टि और पालन आदि कार्य भी कर सकता हैं | जो महाशिवरात्रि को दिन-रात निराहार एवं जितेन्द्रिय रहकर अपनी शक्ति के अनुसार निश्चलभाव से मेरी यथोचित पूजा करेगा, उसको मिलनेवाले फल का वर्णन सुनो | एक वर्षतक निरंतर मेरी पूजा करनेपर जो फल मिलता हैं, वह सारा केवल महाशिवरात्रि को मेरा पूजन करने से मनुष्य तत्काल प्राप्त कर लेता हैं | जैसे पूर्ण चंद्रमा का उदय समुद्र की वृद्धि का अवसर हैं, उसी प्रकार यह महाशिवरात्रि तिथि मेरे धर्म की वृद्धि का समय हैं | इस तिथिमे मेरी स्थापना आदि का मंगलमय उत्सव होना चाहिये |*
🙏🏻 *तिथितत्त्व के अनुसार शिव को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि पर उपवास की प्रधानता तथा प्रमुखता है क्योंकि भगवान् शंकर ने खुद कहा है - “न स्नानेन न वस्त्रेण न धूपेन न चार्चया। तुष्यामि न तथा पुष्पैर्यथा तत्रोपवासतः।।” 'मैं उस तिथि पर न तो स्नान, न वस्त्रों, न धूप, न पूजा, न पुष्पों से उतना प्रसन्न होता हूँ, जितना उपवास से।'*
🙏🏻 *स्कंदपुराण में लिखा है “सागरो यदि शुष्येत क्षीयेत हिमवानपि। मेरुमन्दरशैलाश्च रीशैलो विन्ध्य एव च॥ चलन्त्येते कदाचिद्वै निश्चलं हि शिवव्रतम्।” अर्थात् ‘चाहे सागर सूख जाये, हिमालय भी क्षय को प्राप्त हो जाये, मन्दर, विन्ध्यादि पर्वत भी विचलित हो जाये, पर शिव-व्रत कभी निष्फल नहीं हो सकता।’ इसका फल अवश्य मिलता है।*
🙏🏻 *‘स्कंदपुराण’ में आता है “परात्परं नास्ति शिवरात्रि परात्परम् | न पूजयति भक्तयेशं रूद्रं त्रिभुवनेश्वरम् | जन्तुर्जन्मसहस्रेषु भ्रमते नात्र संशयः||” ‘शिवरात्रि व्रत परात्पर (सर्वश्रेष्ठ) है, इससे बढ़कर श्रेष्ठ कुछ नहीं है | जो जीव इस रात्रि में त्रिभुवनपति भगवान महादेव की भक्तिपूर्वक पूजा नहीं करता, वह अवश्य सहस्रों वर्षों तक जन्म-चक्रों में घूमता रहता है |’*
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार एकादशी को अन्न खाने से पाप लगता है और शिवरात्रि, रामनवमी तथा जन्माष्टमी के दिन अन्न खाने से दुगना पाप लगता है। अतः महाशिवरात्रि का व्रत अनिवार्य है।*
महाशिवरात्रि के दिन
यदि किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही है तो उसे शिवलिंग पर केसर मिला हुआ मीठा दूध चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है उत्तम विवाह के योग बनने लगते है ।
महाशिवरात्रि के दिन
धन लाभ के लिए नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाना चाहिए। इससे जीवन में हर्ष उल्लास, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
महाशिवरात्रि के दिन
शिवलिंग पर एक आँवला अथवा आँवले के मुरब्बे का पीस चढ़ाकर उसके ऊपर शहद चढ़ाएं , इससे भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते है । ऐसा करने से भगवान आशुतोष की कृपा से जीवन में प्रेम, पारिवारिक सहयोग, यश और प्रचुर मात्रा में स्थाई धन सम्पति के योग प्रबल होते है । इस उपाय को प्रत्येक सोमवार को भी अवश्य ही करना चाहिए ।
महाशिवरात्रि के दिन
शिवलिंग पर अनार के फूल चढ़ाकर उसपर शहद चढ़ाएं , इसको करने से उस जातक के जीवन में , घर कारोबार में कभी भी किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं आता है ।
महाशिवरात्रि के दिन
अगर कोई व्यक्ति किसी रोग से पीड़ित है तो उसे शिवलिंग पर काले तिल अवश्य ही चढ़ाने चाहिए । इससे रोग दूर होते है और जातक को दीर्घायु की प्राप्ति होती है । इस उपाय को शिवरात्रि से शुरू करते हुए प्रत्येक सोमवार को अवश्य ही करना चाहिए ।
महाशिवरात्रि के दिन
शिव पुराण कथा के अनुसार शिव ही ऐसे भगवान हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने सभी भक्तों को मनचाहा वर दे देते हैं। कहते है जो व्यक्ति महाशिवरात्रि का ब्रत रखकर रात्रि में जागरण करता है उसके जीवन में कोई भी संकट नहीं आता है, उसको सभी इच्छित फलो की प्राप्ति होती है ।
महाशिवरात्रि के दिन
यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है तो दिन में किसी भी शिव मंदिर में रात भर के लिए घी का दीपक अवश्य ही जलाएं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग शिवरात्रि में किसी भी शिवलिंग के पास रात भर के लिए दीपक जलाते हैं, उन्हें शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं और आर्थिक तंगी कभी नही हो सकती।
मेष
पॉजिटिव - परिवार में ख़ुशियाँ लौट आएँगी और परिवार में कोई ऐसा कार्यक्रम भी हो सकता है, जिसमें काफी लोगों को निमंत्रण दिया जाए और इससे परिवार का माहौल भी खुशनुमा हो जाएगा तथा आपकी माता जी की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की भी काफी हद तक रोकथाम हो जाएगी।
नेगेटिव - विद्यार्थियों के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपकी परीक्षाएं भी होंगी और आपको बहुत ध्यान देना होगा। व्यर्थ ही किसी दूसरे के वाद-विवाद में ना पड़ें अन्यथा लेने के देने भी पड़ सकते हैं। बेहतर होगा परिवार में रस्साकशी होने से रोकें।
लव - आप दोनों को आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि काम अपनी जगह है और परिवार अपनी जगह।
व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो सूर्य आपके काम अर्थात करियर के लिए मिश्रित परिणाम देगा। आपका अत्यधिक भावुक होना आप की सबसे बड़ी कमज़ोरी हो सकती है और इसी वजह से आप बड़े निर्णय लेने में भी परेशानी का अनुभव कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - थोड़ा संयम अवश्य रखें क्योंकि थोड़ा मानसिक तनाव बड़ा रह सकता है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
वृष
पॉजिटिव - पिता के लिए अनुकूल स्थितियों का निर्माण होगा और उन्हें अपने करियर में भी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही सूर्य की है स्थिति आपको और आपके परिवार को समाज में मान सम्मान दिलाने वाली साबित होगी। यह समय आपके बहन भाइयों के लिए अनुकूल रहेगा।
नेगेटिव - बृहस्पति मजबूत स्थिति में है और आपको कार्यक्षेत्र में सिरमौर बनाने के लिए तैयार है, लेकिन इसके साथ साथ राहु केतु का असर बीच-बीच में स्थितियां आपको परेशान करती रहेंगी। सलाह दी जाती है कि आप इस स्थिति से बच कर रहें, क्योंकि ऐसा करना आप की छवि को नुकसान पहुँचाएगा।
लव - काम के बीच से समय निकाल कर कुछ समय अपने जीवन साथी को भी दें, ताकि उन्हें अकेलापन महसूस ना हो और इस रिश्ते में वह खुश रह सकें।
व्यवसाय - शनि आपको अनेक माध्यमों से धन लाभ धीरे-धीरे कराता रहेगा। धन के निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा।
स्वास्थ्य - किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण धन का खर्च हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
मिथुन
पॉजिटिव - आपके बड़े भाई बहन आप को यथासंभव मदद करेंगे और आपके सुख को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। यदि आप कोई चल अथवा चल संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो, इसमें आपके बड़े भाई बहन का सहयोग आपको मिल सकता है। अपनी मेहनत के बल पर ही आप सब कुछ अर्जित कर सकते हैं।
नेगेटिव - परिवार में कलहपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं और आपकी माता जी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। आप कई बार आलसी हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपके जीवन में आने वाली कई संभावनाओं को आप ऐसे ही हाथ से निकल जाने देते हैं और बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है।
लव - पूरा दिन प्रेममयी होने की सम्भावना है और आप बहुत अधिक भावुक प्यार में लिप्त हो सकते हैं। जब आप अपने साथी के साथ हों तो आप जैसे हैं वैसे ही रहें तथा बिना किसी चिंता के खुद को अभिव्यक्त करें।
व्यवसाय - आप जुए सट्टेबाजी लॉटरी आदि से धन कमाने का प्रयास करेंगे और कुछ लाभ भी अर्जित करेंगे लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा और बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान अवश्य दें। पेट कि समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो
कर्क
पॉजिटिव - परिवार में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। बड़ों का मूड अच्छा रहेगा और आप पर कृपा बरसेगी। परिवार के सदस्यों के बीच समझ अच्छी होगी और बच्चे खूब सारा आनंद लेंगे| सबसे अच्छी बात यह है कि आप वित्तीय स्थिति को कुशलता से प्रबंधित करने में सक्षम होंगे।
नेगेटिव - करियर की संभावनाएँ कमज़ोर नज़र आ रही हैं। इच्छित परिणाम पाने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको भविष्य में अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। उद्देश्य आपके संगठन के लिए एक भरोसेमंद संसाधन बनना चाहिए।
लव - एक साथ कुछ गुणवत्ता का समय बिताने के लिए सैर करने के लिए एक शानदार समय है। एकल लोगों के पास घूमने-फिरने के बहुत सारे मौके होंगे और इसके कारण कुछ छोटी अवधि के रिश्ते भी बन सकते हैं|
व्यवसाय - आप महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ कमा सकते हैं यदि आप आप अपनी चालें सही तरीके से चलते हैं और इस समय कुछ गणना करके जोखिम लेते हैं तो।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य का स्तर इस समय ठीक रहेगा।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
सिंह
पॉजिटिव - आपके कई नए दोस्त बनेंगे और ये नए दोस्त आपके जीवन में धीरे धीरे महत्वपूर्ण स्थान बना लेंगे। आप इस दौरान आध्यात्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं अथवा धर्म और राजनीति में विशेष रूचि लेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों पर आप दिल खोलकर खर्च भी करेंगे।
नेगेटिव - यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि आपको वांछित परिणाम नहीं मिल सकते हैं। आपको काफी अधिक खर्चों का सामना करना पड़ेगा जो आपकी आर्थिक स्थिति पर काफी अधिक प्रभाव डालने वाले होंगे। राहु आपको तिकड़मी बनाएगा और आप धन कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने का प्रयास करेंगे।
लव - जब आप किसी विशेष व्यक्ति से मिलते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप खुद को प्रतिबद्ध करें।
व्यवसाय - यदि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं, तो विनम्र बनें और लोग आपका समर्थन करेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर उच्च होगा और इसलिए उच्च शारीरिक अभ्यास वाले खेलों में सलंग्न होकर इस ऊर्जा को मोड़ने का प्रयास करें|
स्वास्थ्य - ज़ोरदार कसरत सत्र के बाद आराम करना और कायाकल्प करना मत भूलियेगा क्योंकि यह आपको अपनी आहार एवं व्यायाम प्रणाली को जारी रखने में मदद करेगा।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: पांच
कन्या
पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और परिवार के लोग एक दूसरे का भरपूर सहयोग करेंगे। इससे आपके मन को भी शांति मिलेगी और आप अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल रहेंगे। आपके भाई बहनों को काफी अच्छे परिणाम मिलने शुरू होंगे और इसकी वजह से आप भी काफी प्रसन्न दिखेंगे।
नेगेटिव - आपको धन प्राप्ति के एक से अधिक माध्यम उपलब्ध होंगे लेकिन केतु की उपस्थिति आपको उन मौक़ों को भुनाने में अड़चनें पैदा करेगी। ऐसे में आपको सजग रहना होगा और जीवन में आने वाले अवसरों को हाथ से जाने से रोकना होगा। तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना पाएंगे।
लव - समग्र संबंध परिवर्तन के चरण से गुज़र सकते हैं और नए लोग आपके जीवन में आ सकते हैं जबकि पुराने लोग दूर हो सकते हैं।
व्यवसाय - ग्रह इस महीने आपका पक्ष नहीं ले सकते इसलिए कम प्रोफ़ाइल बनाए रखें और सही समय आने का इंतज़ार करें। अपने भावनात्मक संतुलन को बनाए रखें और तुच्छ मुद्दों पर आक्रामक न हों।
स्वास्थ्य - तनाव को अपने से दूर रखें और खोयी हुई ऊर्जा को फिर से पाने के लिए एक पौष्टिक आहार प्रणाली को बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: तीन
तुला
पॉजिटिव - कुटुंब में पैतृक संपत्ति को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है। आपके अंदर ज्ञान की प्रतिभा आप को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। आप अपनी बात के पक्के रहेंगे और एक अनुशासित व्यक्ति बन सकते हैं जिसकी वजह से अपने विचारों को आसानी से नहीं बदलेंगे।
नेगेटिव - बड़े भाई बहनों को लेकर कोई समस्या सामने आ सकती है, लेकिन आपसी बातचीत से उसका हल भी निकल सकता है। हालांकि आपकी इस खुशी को किसी की नजर लग सकती है, क्योंकि किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप परिवार में समस्या पैदा करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें।
लव - राशिफल भविष्यवाणी करता है कि जोड़ों के बीच संगतता अच्छी होनी चाहिए और इस समय ढेर सारा प्यार होने की सम्भावना है| एकल लोगों को कई सहयोगियों के साथ मिलने जुलने की कोशिश करनी चाहिए और फिर उन्हें कोई विशेष व्यक्ति मिल सकता है।
व्यवसाय - आप कुछ घरेलू मामलों में तल्लीन हो सकते हैं और उसी के कारण, आप अपने पेशेवर काम पर ठीक से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे|
स्वास्थ्य - आपको शराब और जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: सात
वृश्चिक
पॉजिटिव - घर का वातावरण बहुत ही सुखमय और शांतिपूर्ण रखेगी तथा मित्रों और रिश्तेदारों से मेल मुलाकात भी संभव है जिससे परिवार में खुशी भी रहेगी। परिवार के लोग एक दूसरे के प्रति समर्पित देखेंगे और एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे जिससे परिवार में समरसता बनी रहेगी।
नेगेटिव - आपके व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है। ऐसी संभावना है कि आप परिवार में स्वयं को सबसे ऊपर देखना पसंद करेंगे और इसलिए इन बातों से लोगों को अपने पक्ष में करना चाहेंगे और उसका कुछ लोग विरोध ही करेंगे जिसकी वजह से आपकी कहासुनी हो सकती है।
लव - अगर आप अपने साथी पर थोड़ा दबाव डालते हैं तो इससे आपके रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है। एकल लोगों को सही साथी के साथ मेल जोल बढ़ाना मुश्किल हो सकता है इसलिए अब किसी भी नए रिश्ते में नहीं आने की सलाह दी जाती है।
व्यवसाय - साझेदारी में प्रवेश करते समय सावधान रहें क्योंकि आपके साथ धोखा हो सकता है और आपकी गाढ़ी कमाई खत्म हो सकती है।
स्वास्थ्य - राहु की स्थिति आपको अचानक से किसी बीमारी में डाल सकती है, जिसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: नौ
धनु
पॉजिटिव - आपके लिए अनेक अच्छे समाचार प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से नए वाहन की प्राप्ति शामिल है। इसलिए यदि आपने अभी तक प्लान कर लिया है तो, बहुत अच्छा है, नहीं तो जल्द से जल्द प्लान करें और अपनी पसंदीदा गाड़ी अपने साथ लेकर आएं।
नेगेटिव - पारिवारिक जीवन के हर मोर्चे पर आपको संभलना होगा और ना केवल संभलना होगा, बल्कि अपने परिवार के लोगों को हिम्मत देते हुए उन्हें संभालना भी होगा। इसी की वजह से आपका परिवार एकजुट रहेगा और परिवार में सुख शांति का निवास होगा।
लव - आप अपने रोमांटिक अंदाज़ में सबसे अच्छे होंगे और आपका प्रेम जीवन जुनून और सद्भाव से भरा होगा। आपके जीवनसाथी के साथ आनंदित संबंध की कुंजी आपका संचार कौशल होगा और इसलिए उसकी रुचि के यादृच्छिक विषयों पर बात करिये।
व्यवसाय - बाजार में नए रुझानों और नए अवसरों / उपक्रमों के बारे में शोध करें और फिर सबसे अच्छे विकल्प के साथ आगे बढ़ें।
स्वास्थ्य - भाई बहनों का स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बन सकता है और आपको उनका स्वास्थ्य पर भी नजर रखनी होगी।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक
मकर
पॉजिटिव - काफी समय आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ बिताएंगे, जिसमें खूब मौज मस्ती होगी और पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाएंगी। इससे आप हर काम को और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। आप अपने करियर में ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं और वहां पर काफी लंबे समय तक टिके रह सकते हैं।
नेगेटिव - परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना भी होगा। बेशक आपको किसी भी वजह से घर से दूर जाना पड़े, लेकिन इसके बावजूद भी परिवार के लोगों को समय निकालकर फोन करें उनसे बातचीत करें और उन्हें यह भरोसा दिलायें कि आप उनके साथ ही हैं।
लव - प्रेम संबंधों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। शादीशुदा जोड़े एक साथ होने के क्षणों का आनंद ले सकते हैं लेकिन कभी-कभी उग्र बहस कुछ अशांति का कारण बन सकती है।
व्यवसाय - व्यावसायिक रूप से, आप भाग्यशाली नहीं हो सकते हैं और यात्रा पर किया गया निवेश बर्बाद हो सकता है|
स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी से बच कर रहें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: दो
कुंभ
पॉजिटिव - जातक अपने घर से दूर रह रहे हैं, उन्हें अपने घर वापस लौटने का मौका मिल सकता है और अपने परिजनों से और परिवार के लोगों के बीच समय बिताने का अवसर मिल सकता है। किसी वाद विवाद के माध्यम से धन प्राप्ति होने के अवसर मिलेंगे।
नेगेटिव -आपके पारिवारिक जीवन में कलह रह सकती है, जिसका असर आपके जीवन पर इस कदर पड़ेगा, कि उससे आपका कार्य क्षेत्र भी प्रभावित होगा और आप का प्रदर्शन भी। ऐसे में आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच सामंजस्य बिठाए रखने का प्रयास करना होगा।
लव - कुंजी एक दूसरे को सुनना और एक दूसरे के साथ थोड़ा धैर्य रखना है। समझौता करना और एक-दूसरे की छोटी-मोटी खामियों को स्वीकार करना ठीक है और आप देखेंगे कि चीजें समय के साथ बेहतर होती जाएंगी।
व्यवसाय - अच्छा समय वापस आएगा लेकिन आपको इंतजार करना होगा। तब तक एक रूढ़िवादी दृष्टिकोण का पालन करें और अपने बजट पर एक सख्त जांच रखें।
स्वास्थ्य - सूर्य की स्थिति परिवार में माता-पिता के स्वास्थ्य की समस्याओं के वजह से भी और किन्ही अन्य कारणों से भी मानसिक अशांति को बढ़ाने वाली साबित होगी।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: चार
मीन
पॉजिटिव - समाज में आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी, जिससे काफी लोग आपको पसंद करेंगे और आपकी वाणी के कायल हो जाएंगे। यदि आप कोई गायक हैं तो, आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा।
नेगेटिव - घर की किसी महिला के कारण आपको खर्च करना पड़ेगा। यह खर्च अधिक मात्रा में होने से आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है। आपके पारिवारिक जीवन के लिए उथल पुथल इस समय रहने वाला है। शनि आपको अपने परिवार से दूर कर सकता है।
लव - एकल लोगों को समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ घुलने-मिलने के कई अवसर मिल सकते हैं।
व्यवसाय - सट्टा, जुआ और अत्यधिक जोखिम भरी गतिविधियों से बचने का गणेश जी आपको सुझाव देता है। आपकी तरक्की लंबे समय तक बनी रहती है और आपके जीवन में स्थायित्व आ सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के ऊपर खर्च हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: एक
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2021, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020
मुगलकाल की यादें संजोए हुए है पंचमुखी महादेव मंदिर
मुजफ्फरनगर। जानसठ मार्ग पर गांव संभलहेड़ा में बना पंचमुखी महादेव मंदिर मुगलकाल की यादें संजोए हुए है। संवत 1514 में बने मंदिर में विश्व का तीसरा पंचमुखी शिवलिग स्थापित है। मंदिर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को मन की शांति का अहसास होता है। परिसर में लगे फव्वारे और हरियाली श्रद्धालुओं को आकर्षित कर पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। मुगलकाल से लेकर ब्रिटिश काल तक की अनोखी कहानी मंदिर की बनावट खुद बयां करती है।
पंचमुखी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी बताते हैं कि मंदिर का निर्माण करीब 550 साल पहले मुगलकाल में मोनी बाबा के सानिध्य में लाला हुकुमत राय ने कराया था। निर्माण में गांव के ही एक गोयल परिवार ने लगभग 20 बीघे जमीन दान में दी थी। मंदिर में स्थापित पंचमुखी शिवलिग विश्व में तीन स्थानों पर ही स्थापित है, जिसमें से एक नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर व एक मेवाड़ में एक शिव मंदिर में है। इस कारण दूर-दूर से श्रद्धालु संभलहेड़ा मंदिर में पहुंचते हैं। मंदिर की ख्याति के कारण ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता भी वहां दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। मंदिर में लगा घंटा भी संवत 1425 ई. का है। मंदिर निर्माण में प्रयोग की गई कला श्रद्धालुओं के मन में आस्था के साथ पर्यटन का भाव जागृत करती है। मंदिर में पौराणिक श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राधा कृष्ण, श्रीराम, हनुमान, व दुर्गा, शनि के अलावा गरुण भगवान की पौराणिक मूर्ति भी स्थापित है।
मंदिर के चारों तरफ करीब 40 बीघे का बाग है। बाग के बीचोंबीच स्थित मंदिर में अलौकिक छवि देखते को मिलती है। दिव्य औषधीय पौधों में रुद्राक्ष, आंवला, समी, मौलश्री के पौधे लगे हैं। वहीं आम, अमरूद के छायादार वृक्ष श्रद्धालुओं को बाग में बैठने को मजबूर करते हैं। मंदिर परिसर में लगा फव्वारा शाम के समय श्रद्धालुओं को अधिक लुभाता है।
खुले आसमान के नीचे विराजते हैं भोलेनाथ
मुजफ्फरनगर। रामराज के सैफपुर फिरोजपुर में स्थित सिद्धपीठ शिव भगवान का मंदिर। इस मंदिर के साथ विडम्बना यह है कि मंदिर पर जब भी छत डालने की कोशिश की गई तो वह टिक न सकी। इस मंदिर का श्रावण मास में ऐतिहासिक महत्व है। यहां श्रावण मास में दूर-दराज से पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कहा जाता है कि मंदिर पर जब भी छत डालने की कोशिश की गई वह हर बार गिर गई। इस चमत्कार के पीछे कहा जाता है कि भगवान शंकर यहां खुले आसमान में ही रहना पसंद करते हैं। बगैर छत का यह शिवमंदिर और शिवलिंग पौराणिक महत्व के साथ बहुत प्रसिद्ध है। श्रावण मास शिवलिंग की पूजा व आराधना करने के लिए बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि महाभारत कालीन मुनि दुर्वासा ऋषि ने क्रोध शांत करने के लिए यहां कठोर तपस्या की थी। इसी स्थान पर मुनि दुर्वासा ऋषि की तपस्या के दौरान जब कौरवों और पांडवों का महाभारत का युद्ध चल रहा था तो अपने पुत्रों को विजयीभव का आशीर्वाद मांगने के लिए कौरवों की माता गांधारी व पांडवों की माता कुंती दुर्वासा ऋषि के पास पहुंची थीं।
उसी समय आकाश से आकाशवाणी हुई थी कि जिस किसी की ओर से यहां पर भगवान शिव के शिवलिंग पर पहले फूल चढ़ेंगे वही विजय प्राप्त करेगा। पांडवों की ओर से भगवान इंद्र ने आकाश से शिवलिंग पर फूलों की वर्षा कर पांडवों को विजयश्री का आशीर्वाद दिलाया था। इस मंदिर के पास महाभारत कालीन सुरंग भी बनी हुई है जो हस्तिनापुर तक जाती थी। सुरक्षा की दृष्टि से यह सुरंग फिलहाल बंद है। मुगलकाल में भी यहां एक गाय आकर खड़ी होती थी, जिसके थनों से दूध स्वयं निकलता था। मुगलों ने इस गाय का वध कर दिया था। बाद में वहां पर खुदाई की गई तो इस स्थान पर एक शिवलिंग मिला जिस पर गाय व त्रिशूल की आकृति बनी हुई थी और एक पीपल का पेड़ निकला। मान्यता है कि जब भी शिवलिंग के बराबर में खुदाई की जाती है तो शिवलिंग का आकार बड़ा हो जाता है।
श्रीराम काॅलेज के वार्षिक खेल-कूद समारोह का रंगारंग समापन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज में चल रहे खेल सप्ताह 2020 का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जापान से आये शिजियो हायाकावा, प्रोफेशनल इंजीनियर, स्टूअर्ट काॅनरली, कन्सलटेन्ट व मयंक नोटियाल, प्रबन्धक तारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2020 के अंतिम दिन क्रिकेट व वालीबाॅल के फाइनल मैच खेले गये। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और वाणिज्य विभाग की टीमो के बीच खेला गया। इस मैच में वाणिज्य विभाग की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम को 3 विकेट से हराकर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को 143 रनों का अब तक का सबसे विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वाणिज्य विभाग की टीम ने 7 विकेट पर 144 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। वाणिज्य विभाग की टीम के बल्लेबाज रितिक अरोरा को “मैन आॅफ दि मैच“ और “मैन आॅफ दि सीरिज़“ घोषित किया गया। चैतन्य कौशल को बेस्ट बल्लेबाज व मानव त्यागी को बेस्ट बाॅलर का पुरूस्कार दिया गया।
वालीबाॅल के पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला बीपीएड और बीपीईएस की टीमो के बीच खेला गया। वालीबाॅल प्रतियोगिता में बी0पी0एड0 ने प्रथम, बीपीईएस ने द्वितीय तथा बी0टैक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट एथिलीट 2020 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र अर्जुन सिंह को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिप के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा उड़नपरी नाम से मशहूर अर्पिता सैनी ने कब्जा किया। वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2020 के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में भी प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के नाम रहा। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वाॅलीबाल खिलाड़ी के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र विवेक अहलावत ने कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की ही साक्षी चैधरी के नाम रहा। खो-खो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब गृह विज्ञान की अनस एवं विशाखा को दिया गया। वंही ओवर आॅल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के संदीप कुमार व कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रोफेसर मौहम्मद युसुफ को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर पोलिटैक्निक के प्रो0 गौरव व अभिषेक रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब गजेन्द्र व हिना को दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों की प्रशसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा न सिर्फ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि काॅलेज के खिलाड़ी एशियाड़ और ओलंपिक में भी देश का नेतृत्व कर अपने परिवार एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होने आगे कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाडी चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 1000 काॅलिजो के खिलाडियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि यह श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के लिए गौरव की बात है कि काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन के भूतपूर्व छात्र विनीत कुमार को आगामी ओलम्पिक प्रतियोगिता के लिए भारतीय वालीबाॅल टीम के कप्तान के रूप में तथा बीपीईएस के छात्र विवेक अहलावत का चयन सदस्य के रूप में हुआ है।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि पूरे वर्ष में यह एक सप्ताह महाविद्यालय में खेल सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की खेल प्रतिभाए इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है। उन्होने आगे कहा कि खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही साथ खेल प्रतिभाओं को भी निखार मिलता है। अंत में श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान, डीन साक्षी श्रीवास्तव, श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशान्त राठी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अनुज आर्या, अमरदीप आदि का विशेष योगदान रहा।
बचपन प्ले स्कूल मे शिवरात्री का आयोजन
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित बचपन प्ले स्कूल मे शिवरात्री का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे अलग अलग वेशभुषा मे सज कर आये। सभी बच्चे शिव, पार्वति, नंदी, शिवगण आदि का रूप लेकर प्रस्तूत हुए। सभी नन्हे नन्हे बच्चे भगवान शिव की भंाति आलौकिक दिख रहे थे। सर्वप्रथम बचपन की अध्यापिकाओं ने भगवान शिव की अलग अलग कथाऐं बच्चो को सुनाई जिन्हे बच्चो ने बहुत ध्यान से सुना। ये कहानियां ज्ञान और बुद्वि के विशाल भंडार हैं जिनका प्रयोग मनुष्य जीवन से बुराईयो को दूर करने के लिए किया जा सकता है। स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चो को बताया कि आज के पावन दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। ये दिन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।
नन्हे मुन्हे बच्चो ने भगवान शिव की टोली को बहुत प्रभावी एवं बेहतरीन ढंग से प्रस्तूत किया। अरमान, आध्या, आराध्या, अनाएशा, दिवयांशा, अधिराज, आदित्य, अवंतिका, राधिका, अगम, अनिक आदि ने अपने आर्कषक रूप से सभी का मन मोह लिया। बचपन की पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।
चंद घंटों में हुआ लूट का खुलासा
मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत में बताया कि थानाप्रभारी मंसूरपुर मनोज चहल व उनकी पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी मिली है और मात्र कुछ घण्टों में लूट का खुलासा किया है। विगत दिन भी अवैध शराब के कारोबार का खुलासा कर एक आरोपी को जेल भेजा गया था।
खतौली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का मंसूरपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
4 बदमाश देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।
बदमाशो से एक गाड़ी इंडिविर यूपी 16आर 2752,दो तमंचे दो कारतूस,दो चाकू नाजायज व खतौली लूट से सम्बंधित 1540 रुपए व दो मोबाईल फोन और एक एटीएम बरामद किया ।
मंसूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल व पुलिस टीम को एसएसपी अभिषेक यादव ने 25 हजार रुपए बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की । प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह व मंसूरपुर एस ओ मनोज कुमार चहल मौजूद रहे।
पासपोर्ट के लिये सुविधा अभियान शुरु
मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव का जनता के लिए बड़ासुशाशन सेवा अभियान शुरु किया गया है ।पुलिस विभाग के द्वारा किये जाने वाले अनेको कार्यों में एक महत्वपूर्ण कार्य है शाशन द्वारा दी गयी सुविधाओं में उच्च स्तरीय सेवा प्रदान करना। जिसमे पासपोर्ट वेरिफिकेशन आम जनमानस के लिए एक जरुरी सुविधा है। आवश्यक है कि आवेदक को पासपोर्ट अप्लाई करने से पुलिस वेरिफिकेशन समाप्त होने तक वह उच्च स्तरीय सेवा जनपदीय पुलिस द्वारा दी जाए एवं उस दौरान उसे किसी प्रकार की परेशानी अथवा अनुचित समस्या का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य को लागू करने के लिए, मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा सुशाशन सेवा अभियान की शुरुआत की जा रही है।
पासपोर्ट वेरिफिकेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में यदि आवेदक को किसी परेशानी अथवा अनुचित मांग का सामना करना पड़ता है, तो वो अपनी समस्या 9690112112 पर फ़ोन कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप्प करके अवगत करा सकते हैं। 9690112112 : ये नंबर मुज़फ्फरनगर में पासपोर्ट के समस्त आवेदकों के लिए *सिंगल विंडो सिस्टम* की तरह काम करेगा। कोई भी समस्या होने पर वो इसके माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों तक तत्काल अपनी बात पहुंचा सकते हैं। उन्हें किसी थाने या चौकी जाने की आवश्यकता नही। जनपद के पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया गया है कि अभियान के तहत वो प्रत्येक आवेदक से उचित व्यवहार करें व उनकी हर संभव मदद करें। किसी प्रकार के दुर्व्यवहार अथवा अनुचित मांग की सत्यता पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।आम जनमानस को अनेको नंबर न याद रखने पडें इसलिए जीरो ड्रग्स अभियान के नंबर को ही इस्तेमाल किया गया है। यह नंबर दोनों अभियान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
किशोरी से दुष्कर्म में कल्युगी पिता दोषी
मुज़फ्फरनगर। गत वर्ष 2016 को थाना शाहपुर के ग्राम कसेरवा में एक वहशी बाप द्वारा अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किए जाने के मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी पिता को दोषी ठहराया गया है, जबकि आरोपी के पिता, मां व चाचा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। अब कोर्ट आगामी 24 फरवरी को सज़ा सुनाएगी। मामले की सुनवाई ए डीजे 8 विशेष अदालत पोक्सो संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता पोक्सो दिनेश कुमार शर्मा ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार गत वर्ष 2016 को थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम कसेरवा में जब पीड़िता की मां घर मे बच्चों को छोड़ कर अपने भाई के घर गई थी तो पीछे आरोपी पति ने अपने बच्चों को मिठाई में नशीला पदार्थ देकर अपनी 14 वर्षीया बेटी के साथ बलात्कार किया। जब पीडिता की मां कुछ दिन बाद घर लौटी तो उसे अपने पति की करतूत का पता चला। जिस की शिकायत उसने अपने ससुर, सास व देवर से की लेकिन सभी ने आरोपी का पक्ष लिया और पीडित महिला से मारपीट की। मजबूर होकर वह अपने बच्चों को लेकर अपने भाई के घर चली गई और मामला दर्ज कराया। आरोपी ने एक बार बलात्कार करने के बाद दुबारा बलात्कार का प्रयास किया था। पीड़िता की पहचान छुपाने की वजह से नाम नही दिए जा सकते हैं। कानूनन बंदिश है।
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020
पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़ित पिता का धरना खत्म
मुजफ्फरनगर। कई महीनों से आला अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर काट कर थक चुके बेटी के पिता राजेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ अनिश्चतकालिन धरने का सहारा लिया। वह बुधवार को सुबह पत्नी व कुछ संबंधियों के साथ धरने पर बैठ गया। यहां पहुंचे सीओ मंडी ने उनकी बात सुनी और जल्द कार्रवाई का अश्वासन दिया तो धरना स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर पत्नी सहित बेठे राजेश गोयल ने बेटी के ससुराल पक्ष पर बेटी को मारपीट कर छोड़ने का आरोप लगाय है। उन्होंने कई बार आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा रहा। थक हार कर पीड़ित पिता ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए अनिश्चितकालिन धरना शुरू कर दिया। जिसी परमिसन का हवाला देकर पुलिस ने पीड़ित पिता को आश्वासन देकर घरना समाप्त करवा दिया। सीओ नई मंडी ने स्वयं मौके पर पहुंच कर पीड़ित पिता की कार्रवाई का भरोसा देकर घरना समाप्त करा दिया है। वही पीड़ित पिता का कहना है कि जबतक बेटी को न्याय नहीं दिलाया जाता तबतक लड़ाई जरी रहेगी। दूसरी ओर इस मामले में लड़के पक्ष वालों ने भी अधिकारियों को पत्र देकर अपना पक्ष रखा।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...