बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़ित पिता का धरना खत्म

मुजफ्फरनगर। कई महीनों से आला अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर काट कर थक चुके बेटी के पिता राजेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ अनिश्चतकालिन धरने का सहारा लिया। वह बुधवार को सुबह पत्नी व कुछ संबंधियों के साथ धरने पर बैठ गया। यहां पहुंचे सीओ मंडी ने उनकी बात सुनी और जल्द कार्रवाई का अश्वासन दिया तो धरना स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर पत्नी सहित बेठे राजेश गोयल ने बेटी के ससुराल पक्ष पर बेटी को मारपीट कर छोड़ने का आरोप लगाय है। उन्होंने कई बार आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा रहा। थक हार कर पीड़ित पिता ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए अनिश्चितकालिन धरना शुरू कर दिया। जिसी परमिसन का हवाला देकर पुलिस ने पीड़ित पिता को आश्वासन देकर घरना समाप्त करवा दिया। सीओ नई मंडी ने स्वयं मौके पर पहुंच कर पीड़ित पिता की कार्रवाई का भरोसा देकर घरना समाप्त करा दिया है। वही पीड़ित पिता का कहना है कि जबतक बेटी को न्याय नहीं दिलाया जाता तबतक लड़ाई जरी रहेगी। दूसरी ओर इस मामले में लड़के पक्ष वालों ने भी अधिकारियों को पत्र देकर अपना पक्ष रखा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों के साथ गोष्ठी

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से रोडवेज के अधिकारियों के साथ...