गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

खुले आसमान के नीचे विराजते हैं भोलेनाथ

मुजफ्फरनगर। रामराज के सैफपुर फिरोजपुर में स्थित सिद्धपीठ शिव भगवान का मंदिर। इस मंदिर के साथ विडम्बना यह है कि मंदिर पर जब भी छत डालने की कोशिश की गई तो वह टिक न सकी। इस मंदिर का श्रावण मास में ऐतिहासिक महत्व है। यहां श्रावण मास में दूर-दराज से पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कहा जाता है कि मंदिर पर जब भी छत डालने की कोशिश की गई वह हर बार गिर गई। इस चमत्कार के पीछे कहा जाता है कि भगवान शंकर यहां खुले आसमान में ही रहना पसंद करते हैं। बगैर छत का यह शिवमंदिर और शिवलिंग पौराणिक महत्व के साथ बहुत प्रसिद्ध है। श्रावण मास शिवलिंग की पूजा व आराधना करने के लिए बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि महाभारत कालीन मुनि दुर्वासा ऋषि ने क्रोध शांत करने के लिए यहां कठोर तपस्या की थी। इसी स्थान पर मुनि दुर्वासा ऋषि की तपस्या के दौरान जब कौरवों और पांडवों का महाभारत का युद्ध चल रहा था तो अपने पुत्रों को विजयीभव का आशीर्वाद मांगने के लिए कौरवों की माता गांधारी व पांडवों की माता कुंती दुर्वासा ऋषि के पास पहुंची थीं।
उसी समय आकाश से आकाशवाणी हुई थी कि जिस किसी की ओर से यहां पर भगवान शिव के शिवलिंग पर पहले फूल चढ़ेंगे वही विजय प्राप्त करेगा। पांडवों की ओर से भगवान इंद्र ने आकाश से शिवलिंग पर फूलों की वर्षा कर पांडवों को विजयश्री का आशीर्वाद दिलाया था। इस मंदिर के पास महाभारत कालीन सुरंग भी बनी हुई है जो हस्तिनापुर तक जाती थी। सुरक्षा की दृष्टि से यह सुरंग फिलहाल बंद है। मुगलकाल में भी यहां एक गाय आकर खड़ी होती थी, जिसके थनों से दूध स्वयं निकलता था। मुगलों ने इस गाय का वध कर दिया था। बाद में वहां पर खुदाई की गई तो इस स्थान पर एक शिवलिंग मिला जिस पर गाय व त्रिशूल की आकृति बनी हुई थी और एक पीपल का पेड़ निकला। मान्यता है कि जब भी शिवलिंग के बराबर में खुदाई की जाती है तो शिवलिंग का आकार बड़ा हो जाता है।


श्रीराम काॅलेज के वार्षिक खेल-कूद समारोह का रंगारंग समापन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज में चल रहे खेल सप्ताह 2020 का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जापान से आये शिजियो हायाकावा, प्रोफेशनल इंजीनियर, स्टूअर्ट काॅनरली, कन्सलटेन्ट व मयंक नोटियाल, प्रबन्धक तारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2020 के अंतिम दिन क्रिकेट व वालीबाॅल के फाइनल मैच खेले गये। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और वाणिज्य विभाग की टीमो के बीच खेला गया। इस मैच में वाणिज्य विभाग की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम को 3 विकेट से हराकर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने विपक्षी टीम को 143 रनों का अब तक का सबसे विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वाणिज्य विभाग की टीम ने 7 विकेट पर 144 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। वाणिज्य विभाग की टीम के बल्लेबाज रितिक अरोरा को “मैन आॅफ दि मैच“ और “मैन आॅफ दि सीरिज़“ घोषित किया गया। चैतन्य कौशल को बेस्ट बल्लेबाज व मानव त्यागी को बेस्ट बाॅलर का पुरूस्कार दिया गया।
वालीबाॅल के पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला बीपीएड और बीपीईएस की टीमो के बीच खेला गया। वालीबाॅल प्रतियोगिता में बी0पी0एड0 ने प्रथम, बीपीईएस ने द्वितीय तथा बी0टैक की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट एथिलीट 2020 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र अर्जुन सिंह को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिप के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा उड़नपरी नाम से मशहूर अर्पिता सैनी ने कब्जा किया। वाॅलीबाल प्रतियोगिता 2020 के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में भी प्रथम स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के नाम रहा। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वाॅलीबाल खिलाड़ी के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र विवेक अहलावत ने कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की ही साक्षी चैधरी के नाम रहा। खो-खो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब गृह विज्ञान की अनस एवं विशाखा को दिया गया। वंही ओवर आॅल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के संदीप कुमार व कम्प्यूटर एप्लीकेशन के प्रोफेसर मौहम्मद युसुफ को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर पोलिटैक्निक के प्रो0 गौरव व अभिषेक रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब गजेन्द्र व हिना को दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों की प्रशसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा न सिर्फ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि काॅलेज के खिलाड़ी एशियाड़ और ओलंपिक में भी देश का नेतृत्व कर अपने परिवार एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होने आगे कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाडी चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 1000 काॅलिजो के खिलाडियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि यह श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के लिए गौरव की बात है कि काॅलेज के कम्प्यूटर एप्लीकेशन के भूतपूर्व छात्र विनीत कुमार को आगामी ओलम्पिक प्रतियोगिता के लिए भारतीय वालीबाॅल टीम के कप्तान के रूप में तथा बीपीईएस के छात्र विवेक अहलावत का चयन सदस्य के रूप में हुआ है।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि पूरे वर्ष में यह एक सप्ताह महाविद्यालय में खेल सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की खेल प्रतिभाए इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती है। उन्होने आगे कहा कि खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास तो होता ही है साथ ही साथ खेल प्रतिभाओं को भी निखार मिलता है। अंत में श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही सात दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी। इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान, डीन साक्षी श्रीवास्तव, श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशान्त राठी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अनुज आर्या, अमरदीप आदि का विशेष योगदान रहा।   


बचपन प्ले स्कूल मे शिवरात्री का आयोजन

मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित बचपन प्ले स्कूल मे शिवरात्री का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे अलग अलग वेशभुषा मे सज कर आये। सभी बच्चे शिव, पार्वति, नंदी, शिवगण आदि का रूप लेकर प्रस्तूत हुए। सभी नन्हे नन्हे बच्चे भगवान शिव की भंाति आलौकिक दिख रहे थे। सर्वप्रथम बचपन की अध्यापिकाओं ने भगवान शिव की अलग अलग कथाऐं बच्चो को सुनाई जिन्हे बच्चो ने बहुत ध्यान से सुना। ये कहानियां ज्ञान और बुद्वि के विशाल भंडार हैं जिनका प्रयोग मनुष्य जीवन से बुराईयो को दूर करने के लिए किया जा सकता है। स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चो को बताया कि आज के पावन दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। ये दिन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।
नन्हे मुन्हे बच्चो ने भगवान शिव की टोली को बहुत प्रभावी एवं बेहतरीन ढंग से प्रस्तूत किया। अरमान, आध्या, आराध्या, अनाएशा, दिवयांशा, अधिराज, आदित्य, अवंतिका, राधिका, अगम, अनिक आदि ने अपने आर्कषक रूप से सभी का मन मोह लिया। बचपन की पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।


चंद घंटों में हुआ लूट का खुलासा

मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव  ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत में बताया कि थानाप्रभारी  मंसूरपुर मनोज चहल व उनकी पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी मिली है और मात्र कुछ घण्टों में  लूट का खुलासा किया है। विगत दिन भी अवैध शराब के कारोबार का खुलासा कर एक आरोपी को जेल भेजा गया था। 
खतौली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का मंसूरपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 
4 बदमाश देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। 
बदमाशो से एक गाड़ी इंडिविर यूपी 16आर 2752,दो तमंचे दो कारतूस,दो चाकू नाजायज व खतौली लूट से सम्बंधित 1540 रुपए व दो मोबाईल फोन और एक एटीएम बरामद किया ।
मंसूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल व पुलिस टीम को एसएसपी अभिषेक यादव ने  25 हजार रुपए बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की । प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह व मंसूरपुर एस ओ मनोज कुमार चहल मौजूद रहे।


पासपोर्ट के लिये सुविधा अभियान शुरु

मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव का जनता के लिए बड़ासुशाशन सेवा अभियान शुरु किया गया है ।पुलिस विभाग के द्वारा किये जाने वाले अनेको कार्यों में एक महत्वपूर्ण कार्य है शाशन द्वारा दी गयी सुविधाओं में  उच्च स्तरीय सेवा प्रदान करना। जिसमे पासपोर्ट वेरिफिकेशन आम जनमानस के लिए एक जरुरी सुविधा है। आवश्यक है कि आवेदक को पासपोर्ट अप्लाई करने से पुलिस वेरिफिकेशन समाप्त होने तक वह उच्च स्तरीय सेवा जनपदीय पुलिस द्वारा दी जाए एवं उस दौरान उसे किसी प्रकार की परेशानी अथवा अनुचित समस्या का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य को लागू करने के लिए, मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा सुशाशन सेवा अभियान की शुरुआत की जा रही है। 


पासपोर्ट वेरिफिकेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में यदि आवेदक को किसी परेशानी अथवा अनुचित मांग का सामना करना पड़ता है, तो वो अपनी समस्या 9690112112 पर फ़ोन कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप्प करके अवगत करा सकते हैं। 9690112112 : ये नंबर मुज़फ्फरनगर में पासपोर्ट के समस्त आवेदकों के लिए *सिंगल विंडो सिस्टम* की तरह काम करेगा। कोई भी समस्या होने पर वो इसके माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों तक तत्काल अपनी बात पहुंचा सकते हैं। उन्हें किसी थाने या चौकी जाने की आवश्यकता नही। जनपद के पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया गया है कि अभियान के तहत वो प्रत्येक आवेदक से उचित व्यवहार करें व उनकी हर संभव मदद करें। किसी प्रकार के दुर्व्यवहार अथवा अनुचित मांग की सत्यता पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।आम जनमानस को अनेको नंबर न याद रखने पडें इसलिए जीरो ड्रग्स अभियान के नंबर को ही इस्तेमाल किया गया है। यह नंबर दोनों अभियान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


किशोरी से दुष्कर्म में कल्युगी पिता दोषी

मुज़फ्फरनगर। गत वर्ष 2016 को थाना शाहपुर के ग्राम कसेरवा में एक वहशी बाप द्वारा अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किए जाने के मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी पिता को दोषी ठहराया गया है, जबकि आरोपी के पिता, मां व चाचा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। अब कोर्ट आगामी 24 फरवरी को सज़ा सुनाएगी। मामले की सुनवाई  ए डीजे 8 विशेष अदालत पोक्सो संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता पोक्सो दिनेश कुमार शर्मा ने पैरवी की। 
अभियोजन के अनुसार गत वर्ष 2016 को थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम कसेरवा में जब पीड़िता की मां घर मे बच्चों को छोड़ कर अपने भाई के घर गई थी तो पीछे आरोपी पति ने अपने बच्चों को मिठाई में नशीला पदार्थ देकर अपनी 14 वर्षीया बेटी के साथ बलात्कार किया। जब पीडिता की मां कुछ दिन बाद घर लौटी तो उसे अपने पति की करतूत का पता चला। जिस की शिकायत उसने अपने ससुर, सास व देवर से की लेकिन सभी ने  आरोपी का पक्ष लिया और पीडित महिला से मारपीट की। मजबूर होकर वह अपने बच्चों को लेकर अपने भाई के घर चली गई और मामला दर्ज कराया। आरोपी ने एक बार बलात्कार करने के बाद दुबारा बलात्कार का प्रयास किया था।  पीड़िता की पहचान छुपाने की वजह से नाम नही दिए जा सकते हैं। कानूनन बंदिश है।


बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़ित पिता का धरना खत्म

मुजफ्फरनगर। कई महीनों से आला अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर काट कर थक चुके बेटी के पिता राजेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ अनिश्चतकालिन धरने का सहारा लिया। वह बुधवार को सुबह पत्नी व कुछ संबंधियों के साथ धरने पर बैठ गया। यहां पहुंचे सीओ मंडी ने उनकी बात सुनी और जल्द कार्रवाई का अश्वासन दिया तो धरना स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर पत्नी सहित बेठे राजेश गोयल ने बेटी के ससुराल पक्ष पर बेटी को मारपीट कर छोड़ने का आरोप लगाय है। उन्होंने कई बार आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा रहा। थक हार कर पीड़ित पिता ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए अनिश्चितकालिन धरना शुरू कर दिया। जिसी परमिसन का हवाला देकर पुलिस ने पीड़ित पिता को आश्वासन देकर घरना समाप्त करवा दिया। सीओ नई मंडी ने स्वयं मौके पर पहुंच कर पीड़ित पिता की कार्रवाई का भरोसा देकर घरना समाप्त करा दिया है। वही पीड़ित पिता का कहना है कि जबतक बेटी को न्याय नहीं दिलाया जाता तबतक लड़ाई जरी रहेगी। दूसरी ओर इस मामले में लड़के पक्ष वालों ने भी अधिकारियों को पत्र देकर अपना पक्ष रखा।


ग्राम प्रधानों को डीएम ने दिए सरकारी योजनाओं को लागू करने के निर्देश

मुजफ्फरनगर । डीएम सेल्वा कुमारी जें ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने महिलापरक कानूनों, महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण समस्याओं-उत्कृष्टता पर चर्चा की। बुधवार को जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिस घर मे शौचालय नहीं है, उनके घरों में शौचालय बनवाएं जाए। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुश्फेकीन अहमद, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत सहित महिला आंगबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


टाटा मैजिक व बस से भिडंत, 19 घायल

मुजफ्फरनगर। टाटा मैजिक और बस की भिड़ंत हो गई। इसमें करीब 19 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ यात्री पट्टी कराकर और दवाई आदि लेकर अपने घर चले गए।
बुधवार को रोहाना रोड पर मेटाडोर और बस की आपस में भिड़ंत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना रोड पर  दोनों वाहनों की हुई टक्कर में बझेडी निवासी सतीश, न्याजूपुरा निवासी जफर मेहंदी, इन्दिरा कालोनी निवासी मुनेश पाल, कछौली निवासी दिनेश, सहारनपुर निवासी शहजाद, देवबंद निवासी इकराम, शेरपुर निवासी मुंतजरा, भैंसाना निवासी इरफान, मलीपुर सहारनपुर निवासी अमजद, नरा निवासी वेदराम, महमूदनगर निवासी गुलबहार, बागपत निवासी साबिर, धनायन निवासी रश्मि, मखियाली निवासी डोली, बझेडी निवासी परमिला, कृष्णापुरी निवासी सोहनवीर, अक्षय, शाहपुर निवासी वसीला, भोकरहेड़ी निवासी प्रमोद आदि घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगिरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।


बच्चों की मौत का कारण बर रहे खांसी, जुकाम, बुखार के सिरप पर रोक

मुजफ्फरनगर।  बच्चों के खांसी, जुकाम, बुखार के सिरप 'कोल्ड बेस्ट पीसी सिरपÓ की खरीद और बिक्री पर उत्तराखंड व हरियाणा में रोक के बाद यूपी में भी इस पर रोक की मांग की गई है।  इस सिरप में घातक साल्ट से बच्चों की मौत होने का पता लगा है।  
 कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप हिमाचल के सिरमौर में बना है और अंबाला कैंट की फार्मास्यूटिकल कंपनी इसकी मार्केटिंग कर रही है। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने यह पाया है कि कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप में मौजूद एक खास साल्ट से बच्चों की मौत हो रही है। इसी तरह के कुछ केस हरियाणा में भी पता लगे हैं। इसे लेकर विभिन्न प्रदेशों में इस सिरप पर रोक लग चुकी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है, कि यह सिरप न खरीदें। अगर किसी ने डॉक्टर की सलाह पर भी यह दवा खरीद ली है तो उसे तत्काल वापस कर दें या नष्ट कर दें। डॉक्टर भी यह सिरप लेने की सलाह न दें। अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को भी यह सिरप किसी को न देने को निर्देशित किया गया है। अब उत्तर प्रदेश में भी इस पर रोक की मांग उठ रही है। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...