बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

बच्चों की मौत का कारण बर रहे खांसी, जुकाम, बुखार के सिरप पर रोक

मुजफ्फरनगर।  बच्चों के खांसी, जुकाम, बुखार के सिरप 'कोल्ड बेस्ट पीसी सिरपÓ की खरीद और बिक्री पर उत्तराखंड व हरियाणा में रोक के बाद यूपी में भी इस पर रोक की मांग की गई है।  इस सिरप में घातक साल्ट से बच्चों की मौत होने का पता लगा है।  
 कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप हिमाचल के सिरमौर में बना है और अंबाला कैंट की फार्मास्यूटिकल कंपनी इसकी मार्केटिंग कर रही है। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने यह पाया है कि कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप में मौजूद एक खास साल्ट से बच्चों की मौत हो रही है। इसी तरह के कुछ केस हरियाणा में भी पता लगे हैं। इसे लेकर विभिन्न प्रदेशों में इस सिरप पर रोक लग चुकी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है, कि यह सिरप न खरीदें। अगर किसी ने डॉक्टर की सलाह पर भी यह दवा खरीद ली है तो उसे तत्काल वापस कर दें या नष्ट कर दें। डॉक्टर भी यह सिरप लेने की सलाह न दें। अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को भी यह सिरप किसी को न देने को निर्देशित किया गया है। अब उत्तर प्रदेश में भी इस पर रोक की मांग उठ रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...