बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

खालपार मे तमंचा फेकट्री पकड़ी

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व एस पी सिटी सतपाल आंतिल व सी ओ सिटी हरीश    भदौरिया के नेत्रत्वो में शहर कोतवाली पुलिस की शानदार पुलिसिंग के चलते अपराधियों की कमर टूट रही हैं। आज प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को अवैध असलाह बनाने वाली फेक्ट्री बरामद की हैं जिसमे बड़ी मात्रा में बने अध् बने तमंचे व पिस्टल,तमंचे व कारतूस बनाने का साजो सामान मौके से बरामद किया । एक टीम वर्क भावना के चलते शहर कोतवाल अनिल कपरवान अपनी टीम का नेतृत्व कर मनोबल बढाते रहते है तथा इस गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में खालापार चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा,एस आई विनय शर्मा,एस आई सुनील अत्री, कॉस्टेबल अमित तेवतिया,कॉस्टेबल मनेंद्र राणा,योगेश कुमार आदि मौजूद रहे। 
शहर कोतवाल अनिल कपरवान को शहर कोतवाली थाने की कमान सौपी, तब से शहर कोतवाली पुलिस एक से बढ़कर एक गुड वर्क देने में कामयाब हो रही हैं। आज मुखबिर ख़ास की सुचना पर शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने अपनी पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर की बताई जगह माता वाली गली दक्षिणी खालापार में दबिश दी तो वहा पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे कुँवर पुत्र अखलाक को मौके से गिरफ्तार किया, शहर कोतवाली पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पिस्टल, तमंचे कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री एवं उपकरण भी आरोपी कुंवर से बरामद किए हैं । एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकड़ा गया कुंवर पुत्र अखलाक  पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है, जो शातिर अपराधी है । वर्ष 2016 में भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने के मामले में जेल जा चुका है । इस बेहतरीन गुड वर्क पर उच्चाधिकारियों ने शहर कोतवाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।


ठेके से अवैध शराब पकडी

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत मंसूरपुर थाना अध्यक्ष मनोज चहल व आबकारी निरीक्षक कमलेश कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से टीम के साथ मिलकर नावला कोठी के समीप देसी शराब की दुकान पर चेकिंग की गई जिसमें 392 पव्वे शराब के संदिग्ध पाए गए। स्टॉक के भौतिक सत्यापन में परीक्षण किया गया तो 392 पव्वे शराब संदिग्ध मिली, जिस पर सर शादी लाल डिस्टलरी एवं केमिकल वर्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर तोहफा ब्रांड का रैपर और  क्यूआर कोड का मिलान करने पर दोनों फर्जी पाए गए। वहीं दुकान से मौके पर 2835 पव्वे और मिले जिन्हें स्टॉक रजिस्टर पूर्ण होने के कारण कब्जे में ले लिया गया। संबंधित मामले पर जांच के बाद पुलिस ने दुकान के अनुज्ञापी नरेश पुत्र तिलोक राम निवासी हुसैनपुर बोपाडा, थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर व सेल्समैन आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया।


वकीलों ने की पीओके को मुक्त कराने की मांग

मुजफ्फरनगर। अधिवक्ताओं ने सांसद द्वारा पारित प्रस्ताव पाक अधिकृत कश्मीर के संबंध में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से  प्रधानमंत्री के नाम  ज्ञापन दिया।
 कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की तादाद में अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस  आलोक कुमार को सोपते हुए बताया कि भारत की संसद की लोकसभा तथा राज्यसभा के द्वारा सर्व समिति से 22 फरवरी 1994 को इस संबंध में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित करने तथा शिमला अनुबंध का पालन करने में पाकिस्तान सरकार की अस्मिता के कारण यह आवश्यक हो जाता है कि भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर वाले क्षेत्र को पाकिस्तान सरकार के कब्जे से मुक्त कराए।आज जब जम्मू-कश्मीर राज्य अनुच्छेद 370 में संशोधन के बाद एक नए वातावरण में भारत राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर शांति की ओर अग्रसर हो विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है,पाक अधिकृत क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा आतंक को प्रोत्साहन देने की गतिविधि चल रही है इससे भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व शांति प्रभावित होने की संभावना है इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि तत्कालीन संसद द्वारा पारित प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को अग्रसर किया जाए।


मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

भाकियू का धरना समाप्त

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में किसानों के बीच पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व जिला गन्ना अधिकारी। अधिकारियों के अश्वासन के बाद किसान यूनियन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर चलाया गया अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया


सयोनारा 2020 में मचा धमाल

मुजफ्फरनगर ।  एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में "Sayonara 2020" का आयोजन किया गया। जिसमें बी0ए0 प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने बी0ए0 तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 दीपक मलिक, डा0 अमित कुमार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया तथा बी0ए0 तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के आरम्भ प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोंरजक प्रस्तुतियों द्वारा किया गया। जिसमें शिवानी, विकास, नेहा, स्वाति, महिमा, आयुषी, विनय, अनुप्रास आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
__बी0ए0 तृतीय वर्ष से छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और इनके परिणाम अनुसार इन्द्रजीत सिंह देओल को मिस्टर फेयरवेल व सुभि चौधरी मिस फेयरवेल घोषित किया गया।
निर्णायक की भूमिका में डा0 मोहिनी पंवार, श्रीमति मानसी अरोरा रहे।
समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्र/छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं में समाजिक भावना तथा सामांजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यमों से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है। प्राचार्य ने बी0ए0 
तृतीय वर्ष के सभी छात्र/छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंहवाल व विशाखा त्यागी ने किया इस अवसर पर सपना, सुशील कुमार, सोनम, आकांक्षा, गरिमा, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 नावेद अख्तर, शिवानी, सौरभ शर्मा, गितिका, नीतु गुप्ता, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, कुमार वैभव, रूखसार, रेणु, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


कलेक्टेªट में जमा रहा किसानों का डेरा, वार्ता बेनतीजा

मुजफ्फरनगर। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू का कलेक्टेªट में धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। रात भर किसान वहां डटे रहे। इसके बाद सुबह से फिर वहां बडी संख्या में किसानों का आगमन शुरू हो गया। कचहरी परिसर मंे ही भोजन विश्राम की व्यवस्था के बीच आज भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दोहराया कि अब किसान आर पार की लडाई के मूड में हैं और अपनी मांगें पूरी होने तक यहां से जाने वाले नहीं हैं। उन्होने कहा कि चीनी मिलों पर सरकार का जोर नहीं चल रहा है।
भाकियू ने कल कलेक्टेªट में धरना शुरू किया था। बीती रात और आज भी किसान वहां डटे रहे। आज सिटी मजिस्टेªट तथा सीओ सिटी के साथ भाकियू  प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों की वार्ता हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानांे मांग गन्ने के बकाया और रेलवे के मामलों को लेकर है। जब तक इन विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहते तब तक बातची का कोई लाभ नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन14 दिन से पहले का सारा भुगतान देने का इंतजाम करें। या तो समस्या का समाधान करो या हमें जेल भेजो। उन्होंने कहा कि किसान रेल औरसडक जाम करने से भी नहीं चूकेगा।  हम हर तरह से तैयार होकर आए हैं। टिकैत ने कहा कि किसान परेशान हो चुका है। अफसर मन मानी कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। कौन अफसर कितना कमीशन खा रहा है, इनकी सूची जारी करने का काम भाकियू करेगी। जो गाय, भैंस दूध नहीं दे रही उन्हें भी थानों में ही बांधेंगे। मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि हम किसान को अफसरों के शोषण के लिए नहीं छोड़ सकते। योगी ने गोरखपुर की मिल का विस्तारीकरण करा लिया और मोरना चीनी मिल आज भी कोल्हू बनी है, इसकी कोई चिंता नहीं है। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि भाकियू के इस धरने पर लोगों की निगाहें हैं। यह लड़ाई पूरे देश में फैलेगी। 
 भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिला अध्यक्ष धीरज लटियान, कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र मलिक धरना स्थल पर मौजूद हैं। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि इस बार किसान अपनी मांगों को पूरी करने कराने के बाद ही यहां से उठेंगे।


सचिन सिंघल के आवास पर हुआ भाजपा जिला कार्यकारिणी का स्वागत

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी कां जिला मंत्री सचिन सिंघल के आवास पर स्वागत किया गया। 
भाजपा जिला कार्यकारिणी का जिला मंत्री बनाये गये सचिन सिंघल के आवास पर सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सचिन सिंघल ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं अन्य को पुष्प भेट कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी का दायित्व है कि पार्टी की नीतियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़े। जिला मंत्री सचिन सिंघल ने कहा कि हम सभी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएए के लिए पार्टी जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसका ओर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, राकेश त्यागी आडवानी, विजेंद्र पाल, अमित चैधरी, शरद शर्मा, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर,  सहित काफी संख्या में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़े। जिला मंत्री सचिन सिंघल ने कहा कि हम सभी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएए के लिए पार्टी जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसका ओर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, राकेश त्यागी आडवानी, विजेंद्र पाल, अमित चैधरी, शरद शर्मा, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर,  सहित काफी संख्या में भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।


सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

आज का पंचांग 18 फरवरी 2020

🕉 ~ *आज का न्पचांग* ~ 🕉🌞
                   *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 18 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - दोपहर 02:32 तक दशमी*
⛅ *नक्षत्र - 19/02 प्रातः 06:07 तक मूल*
⛅ *योग - सुबह 08:45 से वज्र*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:31 से 04:56* 
⛅ *सूर्योदय - 07:09*
⛅ *सूर्यास्त - 18:36* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती  (ति.अ.)*
 💥 *विशेष -*


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *18 फरवरी 2020 मंगलवार को दोपहर 02:33 से 19 फरवरी बुधवार को दोपहर 03:02 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 19 फरवरी बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं, इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है, एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें, अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏
ग्रह प्रवेश शुभमहूर्त
   मार्च 2020


11 बुधवार तृतीया
18 बुधवार  दशमी
19 बृहस्पतिवार एकादशी


पंचक
       26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
            5फरबरी बुधवार 
             19फरबरी बुधवार
प्रदोष 
          6फरबरी शुक्रवार
          20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
            9फरबरी रविवार
अमावस्या
            23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
                  21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
                     1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
                      1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
                      14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
                     1;14;24;26;28फरबरी


यदि आपके व्ययसाय में कोई न कोई मशीन बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं तो यह उपाय जरूर करे।
किसी भी माह के प्रथम गुरुवार को हल्दी कुमकुम और केसर की स्याही बना नौ इंच सफेद धागे को रंग ले।और उस मे नौ गांठे लगा ले।उसी स्याही से मशीन पे स्वास्तिक बना धागे को बांध दी।
न मशीन खराब होगी और कर्मचारी भी मन लगा के कार्य करेंगे।


मेष
पॉजिटिव - अभी लंबी दूरी और विदेशी कनेक्शन, विनिमय और व्यापार सब आपके पक्ष में हैं। घर के लोगों के बीच सामंजस्य की स्थिति आपके मन-मस्तिष्क को भी शांति प्रदान करेगी। वाणी में मधुरता आपको समाज में सम्मान दिलाएगी। घर में मांगलिक कार्य होने की भी संभावना है।
नेगेटिव - अपने करियर के लिए मौकों का फायदा उठायें और रिस्क लें। इस दौरान आपको महिलाओं के साथ उचित व्यवहार करना चाहिये इससे आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को गलत संगति से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
लव - आप अपने लवमेट के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यह यात्रा आपके लिये यादगार साबित होगी और लंबे समय तक इसका असर आपके ज़हन में रहेगा।
व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो आपके लग्न में उपस्थित राहू आपको नए-नए आइडिया देखा जिसकी वजह से आपके काम में तरक्की होगी और आपके व्यापार का विस्तार होगा।
स्वास्थ्य - खसरा जैसी बीमारियों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि इस दौरान आप को सबसे ज्यादा समस्या इन बीमारियों से हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: पांच
वृष
पॉजिटिव - यह समय प्रसन्न, सुखी और अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देने का है। किसी खास कार्यसूची में आपकी रूचि है और दूसरों के साथ सम्पर्क को बनाने की इच्छा भी अभी उच्च है। यह समय अपने सपनों और आदर्शों का पालन करने और अच्छे भविष्य की नींव रखने का उचित समय है।
नेगेटिव - कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको सावधान रहकर चलना पड़ेगा। यह समय आपके आर्थिक पक्ष के लिये अच्छा नहीं है, धन से जुड़े मामलों में बहुत संभलकर चलना होगा। किसी पुराने राज के खुल जाने के कारण परिवार के बीच आपकी स्थिति खराब हो सकती है।
लव - वैवाहिक जीवन के लिये भी यह सप्ताह अच्छा है, इस समय आपको अपने दिल की बातों को खुलकर अपने जीवनसाथी के सामने रखना चाहिये।
व्यवसाय - आपको अपना ध्यान अच्छे काम में लगाना होगा क्योंकि यदि आप किसी प्रकार की विसंगति करते हैं तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा।
स्वास्थ्य - माता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएंगे जिसके चलते आपको भी खुशी मिलेगी।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: आठ


मिथुन
पॉजिटिव - आपके भाई-बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। कुछ जातक इस समय छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान घरेलू काम में आप काफी व्यस्त रह सकते हैं। यदि आप किराये के मकान में रहते हैं तो इस समय नया घर खरीदने का विचार बना सकते हैं।
नेगेटिव - मंगल के गोचर के चलते पिता के साथ आपके संबंधों पर असर पड़ सकता है। किसी बात को लेकर पिता के साथ आपकी अनबन हो सकती है। कई जातकों को दूर की यात्रा भी इस दौरान करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों के लिये भी यह समय प्रतिकूल रहेगा, शिक्षा के क्षेत्र में रुकावटें आ सकती हैं।
लव -  आप किसी से प्रेम करते हैं तो, यह समय प्रेम के इजहार के लिये अनुकूल है। वहीं जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके रिश्तों में भी सुधार आएगा।
व्यवसाय - आपको नित्य प्रति चुनौतियों का सामना करने और कठिन से कठिन कार्य को चुटकी बजाते ही खत्म कर लेने में महारत हासिल कर आएगा जिसकी वजह से आप अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए कार्य क्षेत्र में अपना मुकाम बनाएँगे।
स्वास्थ्य - अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें और गरम मसालों को पूरी तरह से त्याग दें तो बेहतर होगा।


कर्क
पॉजिटिव - जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा।
नेगेटिव - अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अहम भाव इस दौरान आप पर हावी रहेगा। अपने स्वभाव के कारण आप मानसिक तनाव की स्थिति में भी आ सकते हैं। 
लव - इस समय आपको अपने लवमेट के घरवालों से सावधान रहने की जरुरत है। इस राशि के विवाहित जातकों के जीवन में किसी तीसरे की वजह से गलतफहमी पैदा हो सकती है।
व्यवसाय - आपको लोगों की आलोचना का शिकार भी बना सकती है। इसलिए आवश्यकता है कि आप अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनने से बचें और अति के आत्मविश्वास से दूर रहें अन्यथा आपकी छवि धूमिल हो सकती है।
स्वास्थ्य - आपकी संतान को इस दौरान शारीरिक परेशानी हो सकती है इसलिये उनका ध्यान रखें।
सिंह
पॉजिटिव - आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। 
नेगेटिव - इस दौरान पिता के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं, हालांकि आपके पिता को आर्थिक लाभ होने की भी पूरी संभावना है। आपकी वाणी में कड़वाहट आ सकती है जिससे लोगों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। मंगल का गोचर आपके आर्थिक पक्ष के लिये भी अच्छा नहीं कहा जा सकता, इसलिये धन से जुड़े मामलों में सावधान रहें।
लव - यदि आपको रिश्ते को मजबूत बनाए रखना है तो जीवनसाथी के साथ बात करके समस्या का हल निकालें। प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
व्यवसाय - आने वाले समय में आप का सच स्वयं ही सबके सामने आ जाएगा और आप सकुशल इस स्थिति से निकल जाएंगे। कार्य क्षेत्र में आपका दबदबा कायम रहेगा और लोग आपके कार्य की प्रशंसा भी करेंगे।
स्वास्थ्य - विशेष रुप से रक्त संबंधित परेशानी पैदा हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक


कन्या
पॉजिटिव - दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लगता है कि आपके वरिष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं।
नेगेटिव - कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। कुछ जातकों को इस समय मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बेवजह की यात्राएं आपको परेशान करेंगी।
लव - चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। आप अपने प्रेमीजन के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
व्यवसाय - एक बात और से अपने मन में बैठा लें कि आप के वरिष्ठ अधिकारी गुप्त रूप से आपके काम पर नजर बनाए हुए हैं, ऐसे में जरा सी चूक आपका नुकसान करा सकती है। इसलिए सबसे ज्यादा ध्यान अपने काम पर दें।
स्वास्थ्य - संभव है कि आपका रोग आसानी से पकड़ में ना आए इसलिए एक से अधिक डॉक्टर की ओपिनियन भी ले सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच


तुला
पॉजिटिव - आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा।
नेगेटिव - इस राशि के कुछ जातकों को इस दौरान अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा लोगों को कार्यस्थल पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भाई-बहनों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं इसलिये अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से आपको सतर्क रहना होगा।
लव - अपनी रचनात्मक सोच और अच्छे पहनावे से आप अपने लवमेट को प्रभावित कर सकते हैं। इस राशि के विवाहित जातकों की बात की जाए तो इस समय अपने जीवनसाथी से आपको किसी तरह का लाभ हो सकता है।
व्यवसाय - आपकी महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी और आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा।
स्वास्थ्य - आपको अपने व्यवहार में कुछ तकनीकी बदलाव लाने पड़ेंगे जिसके कारण आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: तीन
वृश्चिक
पॉजिटिव - परिवार जीवन में आपको अच्छे फल मिलेंगे। इस दौरान घर के लोगों के बीच सामंजस्य की स्थिति आपके मन-मस्तिष्क को भी शांति प्रदान करेगी। वाणी में मधुरता आपको समाज में सम्मान दिलाएगी। घर में मांगलिक कार्य होने की भी संभावना है।
नेगेटिव - इस दौरान बड़े भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। जितना हो अपने गुस्से को काबू में रखें। आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं, आर्थिक मामलों को लेकर इस दौरान सावधान रहें और हो सके तो किसी भी तरह का निवेश करने से बचें।
लव - प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिये यह समय अच्छा रहेगा। अपनी रचनात्मक सोच और अच्छे पहनावे से आप अपने लवमेट को प्रभावित कर सकते हैं।
व्यवसाय - समय अचानक से हानि दिलवा सकता है, इसलिए कोई भी निर्णय बहुत ही सोच-समझकर करें। व्यापार के सिलसिले में आपको सोच समझकर हाथ डालना पड़ेगा।
स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य कुछ पीड़ित हो सकता है, क्योंकि वहां पर पहले से ही केतु विराजमान है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: दो


धनु
पॉजिटिव - आपके भाई-बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा। इस राशि के कुछ जातक इस समय छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। घरेलू काम में आप काफी व्यस्त रह सकते हैं। यदि आप किराये के मकान में रहते हैं तो इस समय नया घर खरीदने का विचार बना सकते हैं।
नेगेटिव - पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है, हालांकि कोई अच्छी खबर भी इस समय आपको प्राप्त हो सकती है। अपने मन मस्तिष्क को काबू में रखने के लिये आपको योग ध्यान का अभ्यास करने की जरुरत है। ऐसा करके न केवल आप मानसिक बल्कि शारीरिक रुप से भी मजबूत होंगे।
लव - मान कर चलिए कि आज का दिन आपके जीवन को प्यार के रंगों से भर देगा। शुक्र का प्रभाव बहुत अधिक बढ़ जाएगा और आपका जीवन प्यार की खुशबू से महक उठेगा।
व्यवसाय - यदि कारोबारी हैं तो आपको विदेशी संपर्कों से इस दौरान फायदा होगा। आप अपने विरोधियों पर भी भारी पड़ेंगे और वह चाह कर भी आपका कुछ अहित नहीं कर पाएंगे।
स्वास्थ्य - माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें उन्हें किसी तरह की तकलीफ हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ


मकर
पॉजिटिव - कई मानसिक चिंताओं से आपको मुक्ति मिल सकती है। आपके बात करने का तरीका इस दौरान लोगों को प्रभावित करेगा। इस समय आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। छोटी दूरी की यात्रा करना आपके लिये लाभदायक रहेगा। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। 
नेगेटिव - थोड़ा संभलकर चलने की जरुरत है। मंगल के गोचर के चलते पिता के साथ आपके संबंधों पर असर पड़ सकता है। कई जातकों को दूर की यात्रा भी इस दौरान करनी पड़ सकती है। आपकी संतान को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, उनका ध्यान रखें।
लव - जीवनसाथी से आपको किसी तरह का लाभ हो सकता है। इसके साथ ही सप्ताह के अंत में आप उनके साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
व्यवसाय - आप की अभिलाषाओं को पंख लगेंगे और आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको पूरी तरह से फेवर करेंगे। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सुनहरा समय होगा और उनको हर तरफ से अच्छा समाचार प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा कुक इन तीनों ग्रहों के सहयोग से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ
पॉजिटिव - आपकी स्थिति में सुधार आएगा और आप कई परेशानियों से निकल पाने में सक्षम होंगे। किसी काम को लेकर आपके मन में बहुत उत्साह देखा जाएगा। अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिताकर आपके मन को शांति मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। परिवार के मोर्चे पर भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
नेगेटिव - इस अवधि में आपके प्रतिद्वंदी आप पर हावी रहेंगे। कुछ जातकों को अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। इस समय आपके मन में व्यकुलता देखी जा सकती है। आपका व्यवहार घर के लोगों के प्रति अच्छा नहीं रहेगा नतीजतन रिश्तों में खटास आ सकती है।
लव - शादीशुदा जातकों को इस सप्ताह अपने गुस्सैल रवैये पर काबू रखना होगा। आपके द्वारा कही गयी कोई बात आपके दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति पैदा कर सकती है।
व्यवसाय - कारोबार में अपने साझेदार के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। लेकिन मंगल की स्थिति आपको व्यापार में लाभ दिलाएगी। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य - इस समय काल में आपकी सेहत थोड़ी कमजोर रहेगी, अनचाही यात्रा के भी योग हैं।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: दो


मीन
पॉजिटिव - यह समय आपके अनुकूल होगा आप सुख-सुविधाओं में इस दौरान लिप्त रहेंगे। मंगल के गोचर से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और विरोधियों पर आप विजय प्राप्त कर पाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम के बाद सफलता हाथ लगेगी। पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। 
नेगेटिव - आपका जमा धन भी इस दौरान खर्च हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी इस दौरान आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन अपने सटीक तर्कों से आप उनपर विजय पा सकते हैं। घर के सामान पर खर्चा करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष को सुधारने के लिये सही बजट प्लान करें।
लव - प्रेम में पड़े इस राशि के जातक इस सप्ताह अच्छी मन स्थिति में रहेंगे जिसके चलते लवमेट के साथ इनके संबंधों में निखार आएगा। आपका प्रिय आपसे किसी चीज की मांग कर सकता है, यदि आप उस चीज को देने में समर्थ हैं तो जरुर दें।
व्यवसाय - यदि आप सरकारी सेवा में हैं, तो आपको अच्छे कार्यों से आपकी तरक्की का मार्ग खुलेगा। बिज़नेस के क्षेत्र में गोचर काफी अनुकूल रहेगा और सुदूर यात्राओं से भी लाभ होगा।
स्वास्थ्य - जब भी आपको कोई भी परेशानी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: सात


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 
 
आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     
 
शुभ वर्ष :  2021, 2023, 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


जबरा फैन के फिनाले मे मचा ‘रोमांच व बाॅलीवुड धमाल‘

मुजफ्फरनगर। मण्डी समिति रोड़ स्थित रेडियो एस0 डी0 कैम्पस में रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0 एम0 द्वारा जबरा फैन काॅन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डा0 प्रवीण कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 गीताजंली वर्मा, मैनेजमेंट कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, मोहन प्रकाष बंसल, एस के गुप्ता, दिनेश गर्ग, व निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0 एम0 चैयरमेन ध्रव कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0 एम0 द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाता है इस कडी में पिछले वर्ष जबरा फैन काॅन्टेस्ट  किया गया था जिसमें जिले की सभी संस्थाओं के लगभग 1800 विद्यार्थिओ व युवको ने प्रतिभाग किया। आज जबरा फैन के फिनाले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिभागी माॅडलिंग, सिंगिंग, डान्सिंग, एक्टिंग व स्टेडिंग काॅमेडी विधाओं में अपना दम-खम दिखाया। डांन्सिंग के निर्णायक मण्डल में विनित एम0जे0, दृष्टि शर्मा, मन्नी, सिंगिग के निर्णायक मण्डल, अंकित कोहली, व सना त्यागी, माडलिंग के निर्णायक मण्डल में मोहित मेहंनदीया, एक्टिंग के निर्णायक मण्डल में शिवम् भारती, ने विजेताओं की घोषणा की। 
निदेषक डाॅ सिद्धार्थ षर्मा ने बताया कि अपहरन् 3ः00 बजे से  के.टी.एम. बाइक द्वारा हैरतअंगेज स्टंट षो का आयोजन भी किया गया जो कि रोमांच को एक नई परिभाषा दे गया। भव्यस्तर पर प्रोफेशनल हस्तियों का आगमन हुआ जिसमे एम.टी.वी. से डीजे वैरोनिका, मिस टीन इंडिया गुरविंदर नागरा, मिस पंजाब गुरजीत कौर, स्वेग व फोलो फेम मषहूर पंजाबी गायक हैप्पी, सुपर डान्संर सीजन 3 के फाइनलिस्ट अक्षित भंडारी व मन्नी समेत अनेको जानी मानी हस्तियो ने अपनी आर्कषक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का समां बाध्ंा दिया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 अरविन्द कुमार, डा0 सचिन गोयल, डा0 आलोक गुप्ता, डाॅ संदीप मित्तल, आर0जे0 शानू, आर0जे0 कबीर, आर0जे0 नंन्दनी, आर0जे0 शिखा, आर0जे0 अमरप्रीत, इन्टर्न गुलषन, अरचीता, आरोही, नारायण, आरिफ, आरती, व राहुल, संजीव, इंतजार, रजब विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, आसिफ खान, हरेन्द्र सिंह, इत्यादि का सहयोग रहा।


कलेक्ट्रेट के घेरा डालो, डेरा डालो से शहर ठप्प

मुजफ्फरनगर। बकाया गन्ना भुगतान, मुआवजा और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ;भाकियूद्ध ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए डीएम कार्यालय पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया। भाकियू कार्यकर्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की सभी घेराबंदी और पुख्ता प्रबंध को धता बताते हुए जुलूसों के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। भाकियू के इस प्रदर्शन को देखते हुए डीएम कार्यालय छावनी में बदल दिया गया था। वहीं शहर के सभी प्रमुख चैराहों और एंट्री प्वाइंट पर भारी सुरक्षा प्रबंध किये गये, लेकिन पुलिस कहीं भी किसानों पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पायी। डीएम कार्यालय में भी किसानों ने ट्रैक्टर घुसाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं को जिला प्रशासन ने अनदेखा किया और लापरवाही के साथ उनका उत्पीड़न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के चलते भाकियू कार्यकर्ता टोपी, झण्डा और झण्डा लेकर जुलूसों के रूप में कलेक्ट्रेट पहंुचने लगे थे। वहां पर भाकियू पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन का पूरा प्रबंध पुलिस अफसरों के सामने ही किया। वहां पर लाउड स्पीकर भी दूर तक लगाया गया और डीएम कार्यालय पर किसानों का जमावडा सवेरे से ही शुरू हो गया था। भाकियू शीर्ष हाईकमान ने किसानों की समस्याओं को लेकर 17 फरवरी को कलेक्ट्रेट में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन का ऐलान किया था। इसी कड़ी में आज भाकियू के बैनर तले पूरे जिले से किसान कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां भाकियू नेताओं ने जनपद में किसानों के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार, उत्पीड़न और अन्य समस्याओं को उठाया। 
भाकियू के धरने को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किये थे। रामपुर तिराहा, शामली रोड, सुजडू चारौहा, महावीर चैक, प्रकाश चैक आदि पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार कचहरी से लेकर महावीर चैक तक सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण करते रहे। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं को टैªक्टर ट्राली सहित कलेक्ट्रेट पहुंचने से रोकने में नाकाम साबित रहा। किसानों ने डीएम कार्यालय परिसर में ही ट्रैक्टर घुसा दिये और पुलिस की सारी किलेबंदी को ध्वस्त करने में वह सफल नजर आये, जबकि कलेक्ट्रेट को पूरी तरह से छावनी में बदला गया था। वहां पर कई सीओ और थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स व पीएसी बल के जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन किसानों के सैलाब के समक्ष सारी व्यवस्था नाकाफी साबित रही। दोपहर के बाद भाकियू पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के धरने पर पहुंचे। इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चै. राकेश टिकैत ने कहा कि जनपद के अधिकारियों को जनसमस्याओं से कोई भी सरोकार नहीं रहा है, यह अफसर केवल सरकार की चाटुकारिता में व्यस्त हैं। धरातल पर कोई काम नजर नहीं आता है, ये अधिकारी केवल अखबारों की सुर्खियां बनना पसंद कर रहे हैं। किसान अगर गन्ना लेकर मिल में जाता है तो ताजे गन्ने व पत्ती के नाम पर किसान की लुटाई हो रही है। तहसील में किसान जाता है तो हिस्सा प्रमाण पत्र व खसरा खतौनी के नाम पर किसान को लूटा जा रहा है। विरासत में दाखिल खारिज के मुकदमें व रजिस्ट्री में भी लूट हो रही है। कहीं पर भी बिना पैसे दिए कोई कार्य नहीं हो रहा है। प्रशासन की सारी व्यवस्था केवल कागजी हैं, 3 लाख तक के क्रेडिट कार्ड पर कोई चार्ज न होने के बावजूद किसानों पर चार्ज लगाये जा रहे हैं। सहकारिता में ऋणों में बन्दरबांट की जा रही है। प्रशासन को इन समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल में भारी गड़बड़ी की जा रही है ताकि संशोधन के नाम पर पैसा वसूला जा सके। गन्ना किसानों को भुगतान न मिलने के कारण किसान अपने आवश्यक कार्य शादी विवाह, बच्चों की फीस व बीमारी तक का ईलाज नहीं करा पा रहे हैं, लेकिन सरकार आज भी शुगर मिल मालिकों के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही है। सरकार अपने वादे के अनुसार 14 दिन में गन्ना भुगतान कराने में असफल रही है। ऐसी स्थिति में भाकियू चुप रहने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान परेशान है, ऐसे में जब तक उसकी समस्याओं के समाधान पर शासन और प्रशासन स्तर पर विचार नहीं किया जाता है तो तब तक घर नहीं लौटेंगे। यह बड़ी लड़ाई है। यहां पर किसानों की समस्याओं के लिए प्रशासन को जवाबदेही मानते हुए जवाब देना ही होगा। 
किसानों के आंदोलन को देखते हुए कार्यकर्ताओं में पूरा जोश नजर आया। रणसिंघा और हुक्के लेकर कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर पहुंचे। कुछ जुलूस ढोल के साथ धरने पर पहुंचे। आवास योजना में लाभ नहीं मिलने पर पहुंची महिलाएं भी इस धरने में शामिल रहीं। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने भाकियू नेताओं से कई बार वार्ता की, लेकिन धरना चलता रहा। 
धरने पर मुख्य रूप से राकेश टिकैत, मण्डल अध्यक्ष राजू अहलावत, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, धर्मेन्द्र मलिक, गौरव टिकैत, ओमपाल मलिक, शाहिद आलम, विकास कुमार, ओमकार सिंह, चेयरमैन जहीर फारूकी, अमरजीत, कपिल सोम, विकास शर्मा, कुशलवीर सिंह, मांगेराम त्यागी, सतेन्द्र ठाकुर सहित सैंकडों किसान शामिल रहे। 


ट्रैक्टरों से पटा कलेक्ट्रेट, निषेधाज्ञा की उड़ी धज्जियां
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया था, लेकिन जब किसानों ने पूरे जिले से शहर के अलग अलग रास्तों से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट में प्रवेश करना शुरू किया तो सारे इंतजाम बौने साबित होने लगे। जिस समय किसानों ने डीएम कार्यालय में ट्रैक्टर घुसाया, उस दौरान वहां एसपी सिटी सतपाल, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, डिप्टी कलक्टर विनोद कुमार के साथ ही चार सीओ बुढ़ाना, सदर, जानसठ और नई मण्डी पूरी फोर्स के साथ मौजूद थे। ट्रैक्टर अंदर लाने के लिए पुलिस अफसरों की किसानों के साथ हल्की झड़प भी हुई, लेकिन किसानों के जोर के आगे किसी की ना चली। कहने को जिले में धारा 144 लागू है, लेकिन आज कलेक्ट्रेट में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया। किसान बैखौफ अपने वाहनों के साथ डीएम कार्यालय तक पहुंचे और डेरा डालकर बैठ गये। 


प्रकाश चैक पर दिया धरना, शिव चैक तक लगा जाम
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर किसानों का प्रदर्शन होने के कारण शहर की रोजमर्रा की व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। जाम से परेशान शहर को भयंकर समस्या से जूझना पड़ा। डीएम कार्यालय पर धरने पर जाते समय सैंकड़ों किसान प्रकाश चैक पर ही धरने पर बैठ गये। वहां भारी पुलिस बल होने के बाजवूद भी किसानों ने रोड जाम कर नारेबाजी की। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। इस कारण प्रकाश चैक से महावीर चैक और शिव चैक भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। स्कूलों से छुट्टी होने के कारण बच्चों के वाहन भी इस भयंकर जाम की चपेट में फंसे रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...