सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

जबरा फैन के फिनाले मे मचा ‘रोमांच व बाॅलीवुड धमाल‘

मुजफ्फरनगर। मण्डी समिति रोड़ स्थित रेडियो एस0 डी0 कैम्पस में रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0 एम0 द्वारा जबरा फैन काॅन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डा0 प्रवीण कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 गीताजंली वर्मा, मैनेजमेंट कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, मोहन प्रकाष बंसल, एस के गुप्ता, दिनेश गर्ग, व निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0 एम0 चैयरमेन ध्रव कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0 एम0 द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाता है इस कडी में पिछले वर्ष जबरा फैन काॅन्टेस्ट  किया गया था जिसमें जिले की सभी संस्थाओं के लगभग 1800 विद्यार्थिओ व युवको ने प्रतिभाग किया। आज जबरा फैन के फिनाले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिभागी माॅडलिंग, सिंगिंग, डान्सिंग, एक्टिंग व स्टेडिंग काॅमेडी विधाओं में अपना दम-खम दिखाया। डांन्सिंग के निर्णायक मण्डल में विनित एम0जे0, दृष्टि शर्मा, मन्नी, सिंगिग के निर्णायक मण्डल, अंकित कोहली, व सना त्यागी, माडलिंग के निर्णायक मण्डल में मोहित मेहंनदीया, एक्टिंग के निर्णायक मण्डल में शिवम् भारती, ने विजेताओं की घोषणा की। 
निदेषक डाॅ सिद्धार्थ षर्मा ने बताया कि अपहरन् 3ः00 बजे से  के.टी.एम. बाइक द्वारा हैरतअंगेज स्टंट षो का आयोजन भी किया गया जो कि रोमांच को एक नई परिभाषा दे गया। भव्यस्तर पर प्रोफेशनल हस्तियों का आगमन हुआ जिसमे एम.टी.वी. से डीजे वैरोनिका, मिस टीन इंडिया गुरविंदर नागरा, मिस पंजाब गुरजीत कौर, स्वेग व फोलो फेम मषहूर पंजाबी गायक हैप्पी, सुपर डान्संर सीजन 3 के फाइनलिस्ट अक्षित भंडारी व मन्नी समेत अनेको जानी मानी हस्तियो ने अपनी आर्कषक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का समां बाध्ंा दिया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 अरविन्द कुमार, डा0 सचिन गोयल, डा0 आलोक गुप्ता, डाॅ संदीप मित्तल, आर0जे0 शानू, आर0जे0 कबीर, आर0जे0 नंन्दनी, आर0जे0 शिखा, आर0जे0 अमरप्रीत, इन्टर्न गुलषन, अरचीता, आरोही, नारायण, आरिफ, आरती, व राहुल, संजीव, इंतजार, रजब विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, आसिफ खान, हरेन्द्र सिंह, इत्यादि का सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...