मुजफ्फरनगर। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू का कलेक्टेªट में धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। रात भर किसान वहां डटे रहे। इसके बाद सुबह से फिर वहां बडी संख्या में किसानों का आगमन शुरू हो गया। कचहरी परिसर मंे ही भोजन विश्राम की व्यवस्था के बीच आज भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दोहराया कि अब किसान आर पार की लडाई के मूड में हैं और अपनी मांगें पूरी होने तक यहां से जाने वाले नहीं हैं। उन्होने कहा कि चीनी मिलों पर सरकार का जोर नहीं चल रहा है।
भाकियू ने कल कलेक्टेªट में धरना शुरू किया था। बीती रात और आज भी किसान वहां डटे रहे। आज सिटी मजिस्टेªट तथा सीओ सिटी के साथ भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों की वार्ता हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानांे मांग गन्ने के बकाया और रेलवे के मामलों को लेकर है। जब तक इन विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं रहते तब तक बातची का कोई लाभ नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन14 दिन से पहले का सारा भुगतान देने का इंतजाम करें। या तो समस्या का समाधान करो या हमें जेल भेजो। उन्होंने कहा कि किसान रेल औरसडक जाम करने से भी नहीं चूकेगा। हम हर तरह से तैयार होकर आए हैं। टिकैत ने कहा कि किसान परेशान हो चुका है। अफसर मन मानी कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। कौन अफसर कितना कमीशन खा रहा है, इनकी सूची जारी करने का काम भाकियू करेगी। जो गाय, भैंस दूध नहीं दे रही उन्हें भी थानों में ही बांधेंगे। मंडल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि हम किसान को अफसरों के शोषण के लिए नहीं छोड़ सकते। योगी ने गोरखपुर की मिल का विस्तारीकरण करा लिया और मोरना चीनी मिल आज भी कोल्हू बनी है, इसकी कोई चिंता नहीं है। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि भाकियू के इस धरने पर लोगों की निगाहें हैं। यह लड़ाई पूरे देश में फैलेगी।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिला अध्यक्ष धीरज लटियान, कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र मलिक धरना स्थल पर मौजूद हैं। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि इस बार किसान अपनी मांगों को पूरी करने कराने के बाद ही यहां से उठेंगे।
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020
कलेक्टेªट में जमा रहा किसानों का डेरा, वार्ता बेनतीजा
Featured Post
लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट
लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें