मुज़फ्फरनगर । क्रांति शिव सेना ने आज पूर्व घोषणा के के अनुसार नगर के अनेक रेस्टोरेंट व होटल संचालको से पत्र देकर आग्रह किया कि वे वेलेंटाइन डे के नाम पर अपने संस्थानों पर कोई अश्लीलता न होने दे । क्रांति शिव सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के आह्वान पर आज नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में क्रांति शिव सेना का एक दस्ता नगर के अनेक रेस्टोरेंट व होटल संचालको से मिला व उन्हें पत्र देकर आग्रह किया कि वेलेन्टाइन डे की आड़ में अपने यहाँ आपत्तिजनक प्रेमी जोड़ों को न बैठने दे व कोई भी अश्लीलता ने होने दे आज कई रेस्टोरेंट में कुछ युवक युवती आपत्ति जनक स्थिति में बैठे मिले तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कि दोबारा ऐसी गलती करने पर पुलिस के हवाले कर दिए जाओगे , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि हम प्यार करने वालो के विरोधी नही है पर वेलेन्टाइन डे के नाम पर अश्लीलता व छेड़खानी बर्दाश्त नही की जायेगी उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग करी की एन्टी रोमियो दल को एक्टिव करके वेलेन्टाइन डे के नाम पर होने वाली अश्लीलता,छेड़खानी व लव जिहाद को रोका जाए पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर क्रांति शिव सैनिक अपने स्टाइल से काम करेंगे / इस अवसर पर :- देवेन्द्र चौहान, वैभव यादव, एडवोकेट, अनुज चौधरी ,आशीष मिश्रा, बंटी चौधरी, उज्ज्वल पंडित, ललित रोहिला, कमलदीप, शैलेन्द्र शर्मा, अखिलेश मिश्रा, अखिलेश पूरी, जोनी पंडित, प्रदीप जैन, ओंकार पंडित ,मंगत राम, अमित कश्यप, सचिन पासी आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
वलेंटाइन डे पर नो बद्तमीजी
धूमधाम से मना अनस नसीर इंटर कॉलिज का वार्षिकोत्सव शादाब मिस्टर व इकरा बने मिस फ्रेशर
मुज़फ्फरनगर। कृष्णा पुरी स्थित अनस नसीर इंटर कॉलिज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलिज के छात्र छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। यहां बालिकाओं ने फैशन शो का भी आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलिज के प्रबंधक हाजी जमीर अहमद ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय का वातावरण एवं टीचर्स की मेहनत के चलते विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है। यहां विद्यालय के गत वर्ष के मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी ज़िया सिद्दीकी ने कहा कि आज के दौर में बच्चो को तालीम की लाया जाए, बिना शिक्षा के बच्चो का भविष्य अधूरा है। उन्होंने कहा कि अनस नसीर इंटर कॉलिज जैसी संस्थाओं की वजह से घर घर मे शिक्षा का प्रकाश फैल रहा है। यहां मिस्टर फ्रैशर शादाब व मिस फ्रैशर इकरा रहे। जजेस की भूमिका बिनिश, चमन व राजीव राणा रहे। यहाँ अर्शी,राबिया,शुमाइला, शबनूर, सालेहा, कशिश, बुशरा,माहींन, लाइबा, अनम, सबा, मंतशा,अलीशा,सानिया,तानिया, हुमैरा,शादाब,कैफ,समीर,
मुजययना, गुलफिशा,आयशा,गुड़िया,गुलनाज, मुस्कान,नाजमीन व सादिया के प्रॉग्राम सराहे गए। यहां कॉलिज के प्रबंधक हाजी ज़मीर अहमद, प्रिंसिपल नेहा नसीर, शमा सिद्दीकी, गुलफ़ाम अहमद राजीव राणा, अनस नसीर,शादा नसीर,शुमाइला,शीबा, गुलाफ्शां, अलीना, ईशा, मीनू,रुबीना,मिथलेश,विपिन,मोनिका व अन्नपूर्णा आदि मौजूद रहे।
एसडी काॅलेज आॅफ लाॅ में स्पोर्टस मीट प्रारंभ
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ग्रुप के लॉ कॉलेज में आज स्पोर्ट्स 2020 का शुभारंभ फीता काटकर प्रिंसिपल आलोक गुप्ता ने किया। ये स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम 4 दिन तक चलेगा। स्पोर्ट्स में तरह तरह के खेल छात्र व छात्राओ द्वारा किये जायेंगे, जिसका 4 दिन बाद समापन होगा। अंतिम दिन बाद विजेताओं को चयन करके ट्रॉफी प्रदान कि जाएगी। आज स्पोर्ट्स मीट पर प्रिंसिपल आलोक गुप्ता, प्रिंसीपल सचिन गोयल ,प्रिंसिपल डॉ रेणु व कॉलेज मीडिया प्रभारी देवेश कुमार मोजूद रहे।
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020
आज का पंचाग 12 फरवरी 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 12 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 11:39 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 11:46 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - धृति रात्रि 11:38 तक तत्पश्चात शूल*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:05 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:12*
⛅ *सूर्यास्त - 18:33*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:57)*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *13 फरवरी 2020 गुरुवार को विष्णुपदी संक्रांति है ।*
🙏🏻 *पुण्यकाल: सुबह 08:41 से दोपहर 03:05 तक | इस में किया गया जप , ध्यान , पुण्य कर्म लाख गुना पुण्यदायी होता है – ( पद्म पुराण , सृष्टि खंड )*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *बल-वीर्य की वृद्धि के लिए* 🌷
🌿 *तुलसी के बीज को मिक्सी में घुमा लो और उससे साड़े तीन गुना गुड़ की चाशनी बनाकर उसमे डाल दो । फिर मटर जितनी गोलियां बना लो । २ गोली सुबह दूध के साथ लो । इससे बल-वीर्य बढेगा और यौवन आएगा ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷
➡ *06 मार्च - आमलकी एकादशी (व्रत करके आँवले के वृक्ष के पास रात्रि – जागरण, उसकी 108 या 28 परिक्रमा करनेवाला सब पापों से छूट जाता है और 1000 गोदान का फल प्राप्त करता है |)*
➡ *09 मार्च - होलिका दहन (रात्रि – जागरण, जप, मौन और ध्यान बहुत ही फलदायी होता है |)*
➡ *14 मार्च - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल: दोपहर 11:55 से शाम 06:19 तक) (ध्यान, जप व पुण्यकर्म का फल ८६,००० गुना होता है | - पद्म पुराण )*
➡ *15 मार्च - रविवारी सप्तमी ( सूर्योदय से 16 मार्च प्रात: 03:20 तक )*
➡ *16 मार्च - भगवत्पाद साँई श्री लीलाशाहजी महाराज का प्राकट्य दिवस*
➡ *20 मार्च - पापमोचनी एकादशी (व्रत करने पर पापराशि का विनाश हो जाता है |)*
नए वाहन खरीद के शुभ महुर्त
1 फरवरी शनिवार
अश्विनी माघ शुक्ल सप्तमी कुम्भ लग्न, मीन लग्न, अभिजित मुहूर्त, वृषभ लग्न
10 फरवरी सोमवार
मघा फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा मुहूर्त 11:32 तक
26 फरवरी बुधवार
उतरा भाद्रपद फाल्गुन शुक्ल तृतीया मीन लग्न, मेष लग्न, वृषभ लग्न
28 फरवरी शुक्रवार
अश्विनी फाल्गुन शुक्ल पंचमी मीन लग्न, मेष लग्न, वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त
2 मार्च सोमवार
रोहिणी फाल्गुन शुक्ल सप्तमी मुहूर्त 13:56 बाद
11 मार्च बुधवार
हस्त चैत्र कृष्ण द्वितीया मेष, वृषभ लग्न, मिथुन लग्न
25 मार्च बुधवार
रेवती चैत्र शुक्ल प्रतिपदा वृषभ लग्न, कर्क लग्न
26 मार्च बृहस्पतिवार
रेवती/अश्विनी चैत्र शुक्ल द्वितीया वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त
अगर आप कोई नया वाहन खरीदते हैं तो उसका पूजन अवश्य करना चाहिए। नये वाहन के पूजन के बाद ही वाहन चलाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इसे शुभ माना जाता है। वाहन की पूजा के लिए कर्पूर, नारियल, फूलमाला, जल का कलश, गुड़ या मिठाई, कलावा, सिंदूर घी मिश्रित सामग्री खरीद लें। घर में नए वाहन के प्रवेश से पहले आम के पत्ते से तीन बार गंगा जल छिड़के। अगर घर में गंगा जल नहीं है तो ताजा जल का इस्तेमाल करें। जल का छिड़काव करने के बाद वाहन पर सिन्दूर व धी के तेल के मिश्रण से स्वस्तिक का निशान बना दें
शास्त्रों में स्वस्तिक का बहुत महत्व बताया गया है। इसे वाहन पर लगाने को शुभ माना जाता है।स्वस्तिक का निशान बनाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। कहा जाता है कि स्वस्तिक का निशान बनाने से यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आता। स्वस्तिक का निशान बनाने के बाद वाहन को फूलमाला पहनाएं और वाहन पर तीन बार कलावा लपेट दें। कलावा रक्षासूत्र होता है, जो हमारे वाहन की रक्षा करता है।
घर के बाहर वाहन की कर्पूर से आरती करें और कर्पूर की राख से वाहन पर तिलक लगा दें। राख का तिलक वाहन को नजरदोष से बचाता है। इसके बाद कलश में रखे जल को दाएं-बाएं डाले दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से वाहन के लिए स्वागत का भाव प्रदर्शित होता है। अब अपने वाहन पर मिठाई रख दें और पूजा के बाद इस मिठाई को गाय को खिला दें।
एक नारियल लेकर वाहन के चारों ओर सात बार चक्कर लगाएं और नारियल को वाहन के सामने फोड़े। ध्यान रहे जब भी वाहन को पहली बार स्टार्ट करें तो वाहन को इसी के ऊपर से चलाएं। अगर हो सके तो वाहन के लिए पीली कौड़ी लें और इसे काले धोगे में पिरो लें। बुधवार के दिन काले धागे वाली कौड़ी को अपने वाहन पर लटका दें। ऐसा करने से वाहन की रक्षा होती है
मेष
किसी अपने का व्यवहार समझ से परे रहेगा। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। दु:खद सूचना प्राप्त हो सकती है। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। जोखिम व उठाएं। भागदौड़ अधिक होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
वृष
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य सुचारु रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बनेगी। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रमाद न करें।
मिथुन
घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़े।
कर्क
पुरानी लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। काम में मन लगेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। सगे-संबंधियों से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नए अनुबंध हो सकते हैं। व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। बेकार की बातों पर ध्यान न दें।
सिंह
नई योजना बनेगी। कार्य में सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कारोबारी बाधा सुलझाने में मदद मिलेगी। घरेलू चिंता कम रहेगी। काम पर ध्यान दे पाएंगे। उत्साह व पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।
कन्या
धार्मिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जल्दबाजी से बचें। वाणी पर संयम रखें। आत्मविश्वास की कमी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रु भय रहेगा। क्रोध न करें। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम न लें
तुला
तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। नए काम प्रारंभ करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें।
वृश्चिक
वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में लापरवाही न करें। विशेषकर स्त्रियां सावधान रहें। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आरोग्य प्राप्ति होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।
धनु
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बड़े लोगों की सलाह मानें, लाभ होगा। थकान महसूस होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें
मकर
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन की प्राप्ति के योग हैं। आय में वृद्धि होगी। यात्रा सुखद रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। बुद्धि के प्रयोग से लाभ में वृद्धि होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
कुंभ
मन में अच्छे विचार नहीं आएंगे। बेवजह परेशानी खड़ी हो सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराना रोग बाधा का कारण बनेगा। व्यवसाय धीमा चलेगा।विवाद को बढ़ावा न दें। अपनों से बिगाड़ न हो, ध्यान रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।
मीन
बिगड़े काम बनते चले जाएंगे। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहयोग से काम होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। नई योजनाएं दिमाग में आएंगी। यात्रा व निवेशादि लाभ देंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ेगे। प्रमाद न करें।
जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2021, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
सडक हादसो में चार की मौत
मुज़फ्फरनगर । जिले में तीन सड़क हादसों में चार लोगो की मौत हो गई । देर रात बुढाना में कांधला रोड हुए हादसे में दो लोगो की जान चली गई। इसके अलावा देर शाम मुज़फ्फरनगर भोपा मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। बुढाना के कांधला मार्ग पर देर रात बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, सूचना लगते परिजनों में कोहराम मच गया।वही मोके पर पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया,ओर शवों का पंचनामा भरकर जिला चिकित्सालय भेज दिया । यह मामला कोतवाली बुढाना के कांधला रोड का है,जहाँ मुजफ्फरनगर से आ रहे नसीम पुत्र शाहनवाज,वासिद पुत्र मंजूला निवासी किरठल जिला बागपत को कांधला रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवकों की मोके पर मौत हो गई।सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला चिकित्सालय में भेज दिया।वही दूसरी और मुज़फ्फरनगर भोपा मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने नीटू पुत्र धर्मेंन्द्र निवासी कमहेड़ा की जान ले ली। इसके अलावा देर रात भौराकलां इलाके में भी सड़क हादसे में एक की जान चली गई।
कागज तो दिखाने पड़ेंगे ओवैसी: संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सांसद ओवैसी के कागज ना दिखाने के बयान पर कहा कि ऐसे लोग देश को तोडऩा चाहता है तभी इस तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हंै।
डॉ. संजीव बालियान ने ओवैसी के कागज ना दिखाने वाले बयान पर कहा कि यदि लोकसभा के चुनाव होते तो पीछे-पीछे घूमता कागज लेकर कि भाईसाहब मेरा नॉमिनेशन करा दो। उन्हें पता है कि बिना कागज दिखाए बिना नॉमिनेशन नहीं हो सकता। उन्हें कागज दिखाना भी पड़ेगा, नहीं दिखाएंगे तो अगली बार चुनाव कैसे लड़ेंगे? ऐसे लोगों की तो सोच ही इतनी गलत है, इसके लिए तो उनके समाज के लोगों को देखना चाहिए, देश को तोडऩे की सोच रखते है ओवैसी जैसे लोग। देश के गद्दारों को गोली मारने वाले बयान को सही बताते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि बॉर्डर पर सेना देश के गद्दारों को ही तो गोली मारती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया जनता के फैसले का वह स्वागत करते है। हार के कारणों का पता लगाएंगे। शाहीन बाग पर चल रहे धरने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो धरना उठा दिया गया, जल्द ही एक दो दिन में वहां का धरना भी खत्म होगा।
पण्डित दीन दयाल को याद किया
मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में नई मण्डी मण्डल के सैक्टर पाँच में समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुऐ मुख्य वक्ता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने कहा कि पण्डिल दीन दयाल उपाध्याय ने समाज के अभाव ग्रस्त व्यक्ति का चिंतन करते हुऐ अन्त्योदय का विचार समाज तथा देश के सामने रखा। उन्होने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय ने भारत को नही अपितु पूरे विश्व को जोडने के लिए एकात्म मानव दर्शन का सिंद्धात प्रतिपादित किया। जो वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना को चरितार्थ करता है। कार्यक्रम के बोलते हुऐ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यकर्ताओ को निरन्तर कर्मशील रहने तथा संगठन के प्रति समर्पित रहने को प्रेरित करता है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप ने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की गरीब से गरीब व्यक्ति के बारे में चिन्तित रहते थे। उन्होने समाज के हर व्यक्ति के लिए काम किया। आज विश्व को उनके जैसे विचारो की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने की और कार्यकर्ताओं से पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन से सीखने का आवाहन किया। कार्यक्रम को यशपाल पंवार, रूपेन्द्र सैनी, जगदीश पांचाल, अरविन्द राज शर्मा, श्रीमोहन तायल, अशोक कंसल, सुनिल शर्मा, सुखदर्शन बेदी, गीता जैन, अंजलि चैधरी, अशोक पुण्डीर, मनोज पंवार, सुधीर खटीक, हरेन्द्र पाल, रोहिल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा व विशाल गर्ग ने किया। कार्यक्रम में दिनेश पुण्डीर, जोगेन्द्र गोयल, ठा0 भुपेन्द्र सिंह, मनमोहन वर्मा, गौरव कुमार, रंजीत त्यागी, रवि सैनी, सुनिल शर्मा, महेश शर्मा, राजीव गौतम, सुशील अग्रवाल, सतेन्द्र सिन्टू, अभजीत सिंह गम्भीर, चक्रधारी शर्मा, प्रेम चन्द्र शर्मा, आदेश कौशिक, विनय पुण्डीर, रजत त्यागी, राजीव शर्मा सभासद, मनोज वर्मा सभासद, पंकज महेश्वरी, रमेश खुराना, अतुल सैनी,पंकज चैधरी, जयपाल शर्मा, मनोज गुप्ता, दिनेश गर्ग, नाथीराम, प्रमोद, रेखा त्यागी, सावित्री शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
अतिक्रमण और पॉलीथिन जब्त अभियान- नौ दुकानदारों से जुर्माना वसूला
मुजफ्फरनगर । पालिका टीम और पुलिस फोर्स के साथ सख्ती से अभियान चलाते हुए अतिक्रमण और पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट रोड पर स्थित नन्दी स्वीट्स समेत नौ दुकानदारों से साढ़े छह हजार जुर्माना वसूला है। वहीं सड़क पर रखे सामान को जब्त किया है।
सोमवार को ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। नगर पालिका टीम ने पुलिस फोर्स के साथ प्रकाश चौक से इस अभियान को शुरू किया है। टीम ने प्रकाश चौक से महावीर चौक तक अतिक्रमण और पॉलीथिन जब्त अभियान को चलाया है। वहीं सड़क पर खड़े ठेलों को हटवाया है। सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। टीम ने महावीर चौक से झांसी रानी तक इस अभियान को सख्ती के साथ चालाया है और सड़क पर रखे सामान को भी जब्त किया है।
ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदार शैन्की से एक हजार रुपए, नन्दी स्वीट्स से एक हजार रुपए, गुड्डू से 500 रुपए, दिल्ली छोले भटूरे से एक हजार रुपए वसूले है। वहीं पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दुकानदार मोनू तोमर से 500 रुपए , पारस से 500 रुपए, अर्चना से एक हजार रुपए और शहनवाज से 500 रुपए और हरभजन सिंह से 500 रुपए जुर्माना वसूला है।
रीना अग्रवाल को लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड
मुज़फ्फरनगर। सिप अबेकस नई मंडी की सेंटर डायरेक्टर और वेस्टर्न यूपी की एरिया हेड रीना अग्रवाल को शिमला में आयोजित ऑल इंडिया टाइटन कॉन्क्लेव में सिप अकैडमी की तरफ से सिप अबैकस इंटरनेशनल के ऍमडी दिनेश विक्टर ने लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ष की भांति सिप एकेडमी ने भारत में चल रहे सिप अबेकस के 750 सेंटर में से 42 सेंटर को नेशनल टाइटन अवार्ड के लिए चयनित किया। रीना अग्रवाल ने यह अवार्ड 2012 से 2020 तक लगातार नवी बार जीत कर मुज़फ्फरनगर का नाम शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मैं रोशन किया। नई मंडी अबेकस सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि उनका सेंटर पिछले 14 वर्षों से बच्चों मैं एकाग्रता, बुद्धिमत्ता, स्मरण शक्ति, तेजी से लिखने की गति के साथ साथ केलकुलेटर स्किल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास करता है। नई मंडी सेंटर के बच्चे आज अपने कैरियर के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन,आर्किटेक्चर, डिजाइनर आदि में बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं और अपनी सफलता में अबेकस के योगदान को याद करते हैं। इस सेंटर के बच्चों का स्कूल की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पिछले कई वर्षों से 10वी एवं 12वी कक्षा मैं जिले मैं साइंस और कॉमर्स मैं टॉप किया है श्रीमती रीना अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया।
पत्नी को जिंदा जलाने का मामला-आरोपी पति पीएसी जवान को उम्र कैद
मुज़फ्फरनगर। थाना बुढ़ाना के ग्राम बेली में महिला रजनी पत्नी राजीव पंवार (पीएसी जवान) को मिट्टी का तेल छिड़क कर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में उम्र कैद व दो लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से वादी सुनील पुनिया को एक लाख व मृतका के दो पुत्रों को 50 हज़ार रुपए दिए जाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आरोपी सास विमला ससुर इकबाल को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट दो निशांत देव की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से सरकारी वकील फिरोज़ अली व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह ने पैरवी की। वादी के वकील यशपाल सिंह के अनुसार गत 26-27फरवरी 2016 को ग्राम बेली में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला रजनी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया था जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मृतका के भाई सुनील पुनिया ने मामला दर्ज कराया था। तब पीएसी छटी वाहनी मेरठ में तैनात राजीव पंवार, ससुर इकबाल, सास विमला को नामजद किया था परिजन के अनुसार मृतका रजनी की शादी राजीव पंवार से 2007 में हुई थी तभी से दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले तंग करते थे। मांग पूरी न होने पर रजनी को जला कर मार डाला। सुनवाई के चलते बचाव पक्ष ने तीन गवाह पेश किए जिनका कोर्ट ने विश्वास नहीं किया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...