CRIME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
CRIME लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

मंसूरपुर में ट्यूशन पढ़ाकर घर जाते वक्त टीचर की गोली मारकर हत्या

मंसूरपुर l ट्यूशन पढ़ाकर घर जाते वक्त टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव जीवना निवासी सुधीर गांव पुरबालियान में छात्र छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था।हर रोज की भांति वह ट्यूशन पढ़ाकर देर रात्रि वापस अपने गांव जा रहा था।जब वह पुरबालियान जीवना मार्ग के बीच में पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया तथा भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

बुढ़ाना में गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही व गौ तस्कर घायल

मुजफ्फरनगर l जिले में गौ तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं l बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया l एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को गोकशी की सूचना मिली l जिस पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई l बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी मानवीर गिल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर नौशाद बिलोरी को घायल कर दिया तथा उसे घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया l गौ तस्करों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया l दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l


मंगलवार, 29 सितंबर 2020

पुरकाजी में बंधन बैंक के कर्मचारी तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट

मुजफ्फरनगर l अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं lपुरकाजी में बंधन बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l बैंक कर्मचारी लोन का कलेक्शन कर लौट रहा था l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के सुवा हेडी रोड पर बंधन बैंक के कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l


बताया जा रहा है कि उक्त बैंक कर्मचारी लोन के पैसों का कलेक्शन वापस बैंक लौट रहा था l


आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आ गई है कार्रवाई शुरू की l


शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

पुलिस पर पथराव और फायरिंग, 4 पुलिस कर्मी घायल

मथुरा। जिले में गोविंद नगर इलाके के मनोहरपुरा अहाते मोहल्ले में जुआ की सूचना पर गई पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी कर भाग गया। पथराव में चार सिपाही घायल हो गए तो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि हमलवरों ने पुलिस टीम पर फायर कर खोखे में आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर पुलिस टीम के साथ दबिश दिलवाई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि कानपुर के बिकरू में हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर भी बदमाशों ने धावा बोल दिया था। इस हमले में एक डीएसपी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।


शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे चौकी प्रभारी डीगगेट शिव शरण सिंह पुलिस बल व मोबाइल बाइक के साथ मनोहरपुरा क्षेत्र में जुआ होने व एक वांछित की तलाश में दबिश देने पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मनोहरपुरा क्षेत्र में ताश खेल रहे लोगों में से आरोपी डेला को पुलिस पकड़कर लाने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों ने एकत्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे सिपाही राघवेन्द्र, सुनील, अनिरुद्ध व हरिओम चोटिल हो गए और पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि तभी कुछ उपद्रवियों ने वहां रखे खोखे में आग लगाने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर भी किया। इससे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई। पुलिस पर हमले की सूचना पर  एसपी सिटी उदय शंकर सिंह तत्काल कोतवाली, सदर, गोविंदनगर व क्यूआरटी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस को आते देख उपद्रवी मौके से भाग गए। 


चाचा ने किया भतीजे का अपहरण, शव बरामद, चाचा सहित 2 अन्य गिरफ्तार


सहारनपुर l घर के बाहर खेल रहे सात साल के बच्चे का गुरुवार शाम अपहरण हो गया तो परिवार से लेकर पुलिस तक हड़कंप मच गया। रात में ही एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। आधी रात के बाद बच्चे के चाचा सहित तीन लोगों पर शक होने पर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो 2:30 बजे रात को किशनपुरा नाला पटरी के पास से बच्चे का शव बरामद हो गया। बच्चे के मुंह पर टेप लगाकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई थी।


मोहल्ला ढोलीखाल निवासी गयासुद्दीन उर्फ बंटी का सात साल का बेटा अब्दुल शमी गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक गायब हो गया। पहले तो परिजनों ने सोचा आसपास खेल रहा होगा। ख़फ़ी देर तक जब बच्चा नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हो गई। रात को ही गयासुद्दीन थाने पहुंच गया। पुलिस ने भी तभी से तलाश शुरू कर दी। एसएसपी भी मोहल्ले में पहुचं गए


इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि रात को ही बंटी के चचेरे भाई शोहेब पर शक हुआ तो उसे हिरासत में ले लिए। इसके बाद इसके दो साथी जो बिजनोर से आए थे शादान व शहजाद को भी पकड़ लिया। पूछताछ के बाद रात ढाई बजे तीनों ने किशनपुरा नाला पटरी के पास से शमी का शव बरामद करवा दिया। बच्चे के मुंह पर टेप लगी थी। गला दबाकर कत्ल किया गया था। परिवार में कोहराम मच गया। गयासुद्दीन के तीन बच्चे थे। शमी से एक बड़ा बेटा व छोटी बेटी है। हत्या के पीछे पुरानी पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है।


एसएसपी अभिषेक यादव ने किया बड़ी संख्या में तबादले

मुजफ्फरनगर l जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अभिषेक यादव द्वारा आज भी बड़ी संख्या में तबादले किए गए l


शनिवार, 12 सितंबर 2020

मसूरपुर में युवक का फांसी लगा मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका

मुजफ्फरनगर मंसूरपुर में आज एक व्यक्ति फांसी पर लटका मिला l युवक की प्रेमिका ने भी 2 दिन पहले जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी l


 मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की फांसी लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया  बताया जा रहा है कि उक्त युवक की प्रेमिका ने 2 दिन पूर्व जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी l युवक के परिजनों को ऑनर किलिंग की आशंका लग रही है l अभी तफ्तीश के बाद  साफ होगा की हत्या है या आत्महत्या


गुरुवार, 10 सितंबर 2020

बेहड़ा आस्सा में युवक की हत्या से सनसनी

मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौका-ए-वारदात से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई है। पुलिस ने पूछताछ और मौके पर मिले जुर्म के निशां के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना इलाके के बेहड़ा आस्सा का है। गुरूवार दोपहर बाद एक किसान अपने खेत पर गया था, जहां एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। लाश देखकर किसान को पसीने छूट गए और उसने उल्टे पांव गांव की तरफ दौड़ लगा दी। गांव में पहुंचकर किसान ने पूरा मामला ग्रामीणों को बताया। लाश की खबर किसी जंगल की आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिन्होंने मृतक की शिनाख्त 25 साल के अनुज पुत्र अमरीश चौधरी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौका-ए-वारदात से पुलिस को शराब की खाली बोतल और अन्य सामान बरामद हुआ है।  पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक घटना स्थल पर मौजूद निशान, टूटी चारपाई और लाश के बदन पर फटे कपड़ों देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक अनुज की कातिलों के साथ पहले हाथापाई हुई होगी और उसने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की होगी। माना जा रहा है कि अनुज की हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


रविवार, 6 सितंबर 2020

किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली। एक सनसनीखेज वारदात में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने किन्नर गुरु एकता जोशी की दिल्ली के जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव स्थित उनके आवास में की गोली मार कर हत्या कर दी। 


पुुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 9 बजे एकता जोशी अपने घर पहुंर्ची थीं, तभी अज्ञात बदमाशों न उन पर चार गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने के बादर एकता जोशी खून में लथपथ होकर वहीं गिर पडी। घटना के बाद हमलावर बदमाश फरार हो गए। गंभीर अवस्था में एकता जोशी को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हत्या के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है।


गुरुवार, 3 सितंबर 2020

मिमलाना गांव में घर में रखी लाखों रुपए की नगदी एवं आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना मे पीड़ित परिवार बीती घर मे सोया हुआ था तभी रात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखो रुपये की नगदी व घर मे रखे कीमती आभूषणों सहित लाखो रुपये की चोरी की। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब घर के मुखिया बाथरूम जाने के लिए उठे तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो वह हक्के बक्के रह गए। उन्होंने अंदर कमरे में जाकर देखा तो अंदर का हाल देखकर उनके पैरों की जमीन सरक गयी,जिसके पश्चात उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर उठाया तो वह भी घटनास्थल की ओर गया जब उसने भी घर का मंजर देखा तो वह भी परेशान हो गया। घर के अंदर रखा सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था,संदूक के अंदर से भी समान निकाल कर बाहर फेंका गया हुआ था। घटना के पश्चात जब परिजनों ने अपने सामान व नगदी को देखा तो वह भी अपने स्थान से गायब मिली।वही घटना के संबंध में बीती रात्रि ही पीड़ित व्यक्ति के द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी को राघवेंद्र सिंह चौहान को दी गयी जिस पर सूचना मिलने पर ही रात में ही घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। वही अब सुबह के समय पीड़ित परिजनों ने दोबारा से पहुँचे चौकी प्रभारी को अपने नुकसान के बारे में बताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है।वही घटना के संबंघ में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह बीती रात्रि अपने यही नजदीक शाहबुद्दीन पुर रोड पर शादी में गया हुआ था,ओर वह शादी में से आकर सो गया क्योकि वह शादी में थक गया था,आधी रात के समय जब उसके पिता बाथरूम जाने के लिए उठे तो दरवाजा खुला देखकर हमारे ऊपर गुस्सा हुए की दरवाजा बंद करके भी नही सोते,फिर अंदर जाकर देखा तो कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ था और घर मे रखे 6 लाख रुपये की नगदी सहित लाखो रुपये के आभूषण भी गायब मिले। पैसों के संबंध में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने एक मकान बेचा था,जिसमे से घर पर 6 लाख रुपये नगद रखे हुए थे और 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण बनवाये थे,जो सभी गायब है,टोटल 10 ओर 12 लाख रुपये की चोरी हमारे घर से हुई है,रात को ही हमारे द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने हमारे से सारी बात मालूम करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


बुधवार, 2 सितंबर 2020

अपडेट : नई मंडी के घड़ी व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर l हाइ वे पर एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिक्षण हेतू भेज दिया है l


नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी में किराए पर रह रहे हैं घड़ी व्यापारी ने बागोवाली के निकट जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। युवक नई मंडी में जैन मंदिर के बाहर घड़ी की दुकान करता था। पुलिस के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श कॉलोनी में रहने वाले मन्नू धीमान की नई मंडी चौड़ी गली पर जैन मंदिर के बाहर धीमान वॉच कंपनी के नाम से दुकान है यह दुकान किसी समय काफी प्रसिद्ध रही है मन्नू धीमान के पिता की मौत होने के बाद वह ही दुकान संभाल रहा था। उसने अपनी दुकान के सामने की ओर भी एक दुकान ली थी हालांकि पिता की बीमारी के चलते उन्हें अपना पैतृक मकान बेचना पड़ा था। बताया जाता है कि कल मंगलवार को दिन में 1:30 बजे मन्नू धीमान दुकान से गायब हो गया था। उसकी खोजबीन चल रही थी आज शाम को मंडी थाना क्षेत्र में ही ग्राम बागोवाली रोड पर युवक का शव पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त मन्नू धीमान के रूप में हुई शाम को जब पुलिस ने दुकान पर पहुंच कर जानकारी दी तब जाकर पता चला कि मनु ने आत्महत्या कर ली है। आनन-फानन में दुकान को बंद किया गया बाजार में चर्चा है एक फाइनेंसर के उत्पीड़न से तंग आकर व्यापारी ने यह कदम उठाया है।


रविवार, 23 अगस्त 2020

मंसूरपुर पुलिस ने पकड़े टॉप टेन तीन बदमाश

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर थाना इंचार्ज मनोज चाहल ने चेकिंग के दौरान तीन टॉप टेन बदमाशों को किया गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे ,मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद तीनों बदमाशों पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज है l


थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर


 


👉🏼 *"02 हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10/गौ-तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार"*


 


अवगत कराना है कि थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान बैगराजपुर फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्तगण थाना मन्सूरपुर के टॉप-10 व हिस्टीशीटर(HS-31A व 32A) अपराधी है।* 


 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*


*1.* आस मौहम्मद पुत्र नफीस निवासी ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


*2.* सोनू कुरैशी पुत्र आकिल कुरैशी निवासी उपरोक्त। 


 


*बरामदगी-*


*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 01 मोटरसाईकिल अपाचे(चोरी की)


 


 थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को ग्राम नावला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्टीशीटर(HS-37A) अपराधी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-


 नसीम उर्फ काला पुत्र मंगता निवासी नावला थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


 


बरामदगी-


 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।


गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौ-तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी है।* अभियुक्त आस मौहम्मद पर संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन तथा सोनू कुरैशी व नसीम पर 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।  


 


 


लकड़ी आढ़ती के पुत्र की सनसनीखेज हत्या

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा पुरकाजी में चार दिनों से लापता हुए व्यापारी पुत्र की ऐलानिया हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव लकड़ी की आढ़त के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की परिजनों से पहचान करा पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के पुरकाजी कस्बे में लक्सर रोड पर सुनील कुमार का 25 वर्षीय पुत्र मयंक कंसल लक्सर रोड पर ही एक लकड़ी की आढ़त पर मुनीम का काम करता था। 19 अगस्त की सुबह वह घर से आढ़त पर काम करने के लिए गया था। जिसके बाद वह वापिस नही लौटा। परिजनों ने उसकी रिश्तेदारियों में तलाश की। सुराग न लगने पर 21 अगस्त में थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई। पुलिस उसकी सुरागरसी में जुटी हुई थी। रविवार सुबह पुलिस को लकड़ी की उक्त आढत के पास ही झाडियों में सुबह नौ बजे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। कोतवाल सुभाष गौतम मौके पर पहुंचे। लाश में बदबू आ रही थी। चेहरा बिगड़ गया था। परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई, तो शव मंयक का ही निकला। इस दौरान भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मृतक के पिता सुनील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई। कोतवाल सुभाष गौतम ने बताया कि धारा 302, 201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है। सीओ सदर कुलदीप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। मृतक का पिता मूल रूप से मीरापुर का रहने वाला था। पिछले कई वर्षों से वह पुरकाजी कस्बे में ही लकडी व्यापारी के यहां काम करता था। घटना से कस्बेवासी स्तब्ध हैं। मयंक कंसल हत्याकांड के मामले में नामजद तहरीर दिए जाने को लेकर भी काफी देर रस्साकस्सी चलती रही। इस दौरान कई बार तहरीर बदली गई, आखिर में अज्ञात में केस दर्ज हुआ। मामले में पुलिस का कहना था कि हत्याकांड को लेकर शक की सुई कई जगह घूम रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के साथ मृतक मयंक के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देकर अपनी और से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। तीन बहनों के इकलौते भाई की हत्या को लेकर हर कोई गमगीन हैं।


शिवनगर में सास पर हमला करने वाले आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l गत सप्ताह  गांधी कॉलोनी के शिव नगर में मुकदमे की रंजिश के चलते सास को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया l


मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह रात्रि में शिव नगर पहुंचे युवक ने मुकदमे की रंजिश के चलते अपनी सास को गोली मार दी थी जिससे वह घायल हो गई थी जिसका उपचार मेरठ स्थित अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि उसके आरोपी आज बाइक द्वारा फिर से गांधी कॉलोनी आए थे इसी दौरान गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह अपने हमराहो के साथ  वाहन चेकिंग चला रखी थी इसी दौरान सास पर हमला करने वाले आरोपी सहित दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए l सभी आरोपियों के नाम राहुल पुत्र मनोज, अंकित पुत्र धर्मपाल और नीरज पुत्र बिजेंद्र निवासी झबरेडा हैं। पुलिस ने आज पकड़े गए तीनांे आरोपियों को जेल भेज दिया है।


गुरुवार, 20 अगस्त 2020

आखिर क्यों साथी डॉक्टर ने की योगिता तिवारी की हत्या

आगरा। नगर के एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या तीन गोलियां मारकर की गई थी। उरई, जालौन के मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर विवेक तिवारी ने ही वारदात को अंजाम दिया था। उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी में बैठते ही योगिता से झगड़ा हो गया था। उसने सिर, छाती और कंधे पर  गोलियां मारीं। उसके बाद मौत सुनिश्चित करने के लिए चाकू भी मारा। खून से सना चाकू डॉक्टर की कार से मिला है। हत्यारोपी डॉक्टर ने रिवाल्वर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फेंक दी थी, जो अभी नहीं मिली है। डॉक्टर विवेक तिवारी को जेल भेज दिया गया। उसे रिमांड पर लिया जाएगा। गुरुवार को चार चिकित्सकों के पैनल ने योगिता के शव का पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई। हत्यारोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने योगिता को तीन गोलियां मारी थीं। एक सिर और दो गोली सीने में लगीं। इसके बाद गोली से हुए घाव में कई बार चाकू भी घोंपा। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर विवेक तिवारी ने पुलिस पूछताछ में हत्या के तरीके से लेकर वजह तक की जानकारी दी। उसने बताया कि योगिता उससे दूरी बना रही थी, उसे लगा कि वो किसी और को चाहने लगी है। उसे यह बर्दाश्त नहीं था कि वो किसी और की हो जाए। इसलिए उससे फोन पर कहा, चाहे फिर कभी न मिलना, लेकिन आखिरी बार मुलाकात के लिए आ जाओ, कुछ बात करनी है। उसे कार में ले गया। उसे पूछा कि उससे शादी करेगी या नहीं? उसके इनकार करते ही, जान ले ली।


बुधवार, 19 अगस्त 2020

लूट के तीन लाख रुपये समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मात्र 06 घंटे में फर्जी लूट के मामले का खुलासा करते हुए फर्जी लूट की पूर्ण रकम - 3,00,000/- सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिये हैं। 


थाना तितावी क्षेत्र में कल थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के रामबाग कालोनी के रहने वाले विनोद बंसल द्वारा थाना तितावी पर CN-220/20 US-392 Ipc बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया, जिसके तत्काल अनावरण हेतु थाना तितावी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को दौराने पुलिस कार्यवाही के ग्राम जागाहेड़ी कादीखेड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।


बरामदगी-


1. 03 लाख रूपये (लुटे हुए)


2. 02 तमंचे मय 02 ज़िंदा/ 02 खोखा कारतूस 315 बोर 


3. 01 चोरी की मोटर साईकिल HF DELUXE 


गिरफ्तार अभियुक्तों में से 01अभियुक्त वादी विनोद बंसल उपरोक्त के पास रहकर माल सप्लाई का कार्य करता था, जिसके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बरामद 03 लाख रुपयों को अपने साथियों को दे दिया गया ओर रुपयों को आपस में बांट लिया था ओर पुलिस को अपने साथ लूट होने की फर्जी घटना का होना बताया गया था।


मंगलवार, 18 अगस्त 2020

तीन लाख लूट की साजिश में फंसे दो सगे भाई

मुज़फ्फरनगर । बेटी के इलाज को लेकर दो सगे भाइयों ने लूट की साजिश रची। तितावी के लालू खेड़ी के पास यह मामला हुआ। 


वह कैराना से काका नमकीन की सप्लाई कर के वापस लौट रहा था। लगभग 300000 रुपये की लूट की साजिश का सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा ने तत्काल पर्दाफाश किया है। 


लुटे हुए रुपयों को लेकर भाग रहे साजिशकर्ता के भाई को रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया। सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व थानाध्यक्ष कपिल देव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ा खुलासा किया है। बताया गया कि बेटी के इलाज के लिए लूट का यह नाटक रचा गया। 


शुकताल आश्रम में बच्चों के योन शोषण का मामला-सुनवाई स्थगित

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शुक्रताल में स्थित गौड़ीया मठ आश्रम में बच्चों का योन शोषण करने के मामले में आज सुनवाई 24 अगस्त तक स्थगित हो गई


सूत्रों के अनुसार पोक्सो कोर्ट के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी के अवकाश पर होने की वजह से मामले में आगामी 24 अगस्त नियत की गई है 


गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कराके उनका डाक्टरी परीक्षण कराया था इस मे बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज व उसके चेले कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज था बाद में मुख्य आरोपी संचालक भक्ति भूषण महाराज की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है


गुरुवार, 13 अगस्त 2020

चोरी की सात बाइकें बरामद दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तर्राजीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। *वअभियुक्तगण द्वारा दिल्ली, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों पर वाहन चोरी की घटनाओं को कारित किया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के ना सुहेल पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौ0 खटीक रविन्द्र पुरी थाना सदर बाजार मेरठ व आबिद उर्फ लाल पुत्र सलीम निवासी सोती गंज थाना सदर बाजार मेरठ बताये गये हैं। 


उनके पास से चोरी की सात बाइकें बरामद की गई। 



सोमवार, 10 अगस्त 2020

अवैध शस्त्र के तस्कर पकड़े

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 03 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण टयूबवेल में अवैध शस्त्र बनाकर उन्हे अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया करते थे। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम चन्द्रसैन सैनी पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर,अरुण शर्मा पुत्र महावीर निवासी बेहडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताए गए हैं l


 


*बरामदगी का विवरण-* 


• 02 मस्कट 12 बोर।


• 02 मसक्ट 315 बोर।


• 02 तमंचे 315 बोर।


• 01 लाईसेंसी बन्दूक डबल बैरल।


• 19 हैमर/ट्रैगर।


• भारी मात्रा में अधबने तमंचे। 


• भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, हथोडी,वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन आदि।


• 01 मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर।


 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...