रविवार, 6 सितंबर 2020

किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली। एक सनसनीखेज वारदात में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने किन्नर गुरु एकता जोशी की दिल्ली के जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव स्थित उनके आवास में की गोली मार कर हत्या कर दी। 


पुुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 9 बजे एकता जोशी अपने घर पहुंर्ची थीं, तभी अज्ञात बदमाशों न उन पर चार गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने के बादर एकता जोशी खून में लथपथ होकर वहीं गिर पडी। घटना के बाद हमलावर बदमाश फरार हो गए। गंभीर अवस्था में एकता जोशी को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हत्या के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उद्यमी से पचास लाख मांगने वाला वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। पचास लाख की रिश्वत उद्यमी से मांगने वाले वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल को निलंबित कर दिया गया है। राज्य मंत्री कपिल देव अ...