मुजफ्फरनगर। रोहाना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात लुटेरों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सफर कर रहे कई यात्रियों को निशाना बना लिया। ट्रेन के रुकने के दौरान बदमाशों ने यात्रियों के गले से सोने की चेन, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूट लिया।
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार से चलकर कोटद्वार जा रही ट्रेन आनंद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस को क्रॉस कराने के लिए लगभग आधे घंटे तक रोहाना स्टेशन पर रोका गया था। ट्रेन के चलने के कुछ ही सेकंड बाद एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली गई। इसके साथ ही अन्य यात्रियों के मोबाइल व सामान भी चोरी हो गए।यात्रियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लंबे समय तक रुकने के दौरान लुटेरों ने पहले से ही रैकी कर ली थी।घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी ने न तो चैन खींचने का प्रयास किया और न ही तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई। यात्रियों का कहना था कि जब तक कार्रवाई होती, तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे।
यात्रियों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर छत्तीसगढ़ जैसी लंबी दूरी की ट्रेन को रोहाना जैसे छोटे स्टेशन पर आधे घंटे तक क्यों रोका गया। उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस घटना की जांच की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें