मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व मंत्री डॉ संजीव बालियान, पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के गठन के लिए बलिदान देने वाले आंदोलनकारी शहीदों के सपनों को साकार किया जाएगा। रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक स्थल का री-डेवलपमेंट मास्टर प्लान तैयार होगा। इसके साथ ही संग्रहालय भी बेहतर और व्यवस्थित बनाया जाएगा। शहीद स्थल पर एक कैंटीन की स्थापना होगी। देवभूमि के मूल स्वरूप को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए लैंड, लव और थूक जिहाद के विरुद्ध सख्त फैसले लिए गए हैं। इसमें दंगा विरोधी कानून भी शामिल है। सरकार ने नौ हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि खाली कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें