शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

बॉक्सिंग बालक एवं क्रिकेट बालक प्रतियोगिताओं का आयोजन


मुजफ्फरनगर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा सेवा पखवाड़ा पर्व एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के शुभ अवसर परआयोजित कराई गई । एक दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग बालक एवं क्रिकेट बालक प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही धूमधाम से चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरपाल निर्वाल माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष  एवं विशिष्ट अतिथि  सतीश कुमार ओलंपियन एवं अर्जुन आबादी  अवार्डी बॉक्सर द्वारा किया गया जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा जी द्वारा श्री सतीश कुमार ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी बॉक्सर को पुष्प  पहनाकर पुरुस्कृत किया गया इस शुभ अवसर पर श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

इस शुभ अवसर परसमाजसेवी श्रीमान नरेंद्र जी कापका एवं पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया ।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीश्री हर्षप्रीतजी कापुष्प कुछ भेंट करपका पहनकर संयुक्त रूप सेप्रभारी खेल अधिकारी श्री भूपेंद्र जीएवं अपग्रेड अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोई द्वारास्वागत किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों कामनोबलअपने ओजस्वी भाषण सेसमस्त खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया एवं भारत वर्ष  का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी ।ओलंपियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश  के द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया गया एवं कड़ी मेहनत ही सफलता की पूंजी है ।प्रभारीखेल अधिकारीश्री भूपेंद्र जी के द्वारास्टेडियम की अवस्थनाओं का विस्तृत विवरण माननीय मुख्य अतिथि के समक्ष रखा गया उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोईद्वारा समस्त स्टेडियम स्टाफ का परिचय कराया गया एवं सभी खेलों के विषय में विस्तृत रूप से महोदय के सम्मुख वर्णन किया गया । वह पथ क्या, पथिक कुशलता क्या, जिस पथ पर बिखरे शूल ना हो, नाविक कि धैर्य कुशलता क्या यदि धाराए प्रतिकूल ना हो । इस अवसर पर स्टेडियम प्रशिक्षक  मनीष शर्मा, प्रदीप की कुश्ती प्रशिक्षक, सुशील कुमार एथलेटिक्स अंशकालिक कोच,कनिष्ठ सहायक  राकेश, भावना,ग्राउंड स्टाफ अनिल कुमार,इलेक्ट्रिशियन श्तिलकरामआदिकासहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...