शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

गांधी जयंती पर जिले में होंगे विभिन्न आयोजन


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को मनाए जाने हेतु जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।

सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बडे कक्ष या हॉल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 9-00 बजे महात्मा गाँधी के एक बडे चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गाँधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों को संक्षेप में प्रस्तुत किया जाये।

स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता/गोष्ठी आयोजित की जाये, जिसमें जातिगत भेद-भाव से दूर रहकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जाये। मानवाधिकारों की सुरक्षा तथा निर्बलों के उत्पीडन को समाप्त करने और सामाजिक न्याय की अवधारणा एवं उसकी आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासन की प्रतिबद्धता से जन-साधारण को अवगत कराया जाये।

विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं की सहायता से प्रौढ शिक्षा एवं साक्षरता को बढावा देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप के उन्मूलन के लिए आम जनता का आहवान किया जाये तथा इन कार्यक्रमों को नयी गति प्रदान की जाये।

महिलाओं की उन्नति के लिए गाँधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने, बालिका-शिक्षा के प्रसार, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में आगे बढने का अवसर देने के लिए सामाजिक चेतना पैदा करने के लिए महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों से जनसामान्य, विशेषकर महिलाओं को, भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाये।

गाँधी जी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गाँवो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामवासियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न की जाये। इस दिशा में शासन की पारदर्शिता नीति और इस सम्बन्ध में किये गये अभिनव एवं सार्थक प्रयासों से भी जनसाधारण को अवगत कराया जाये।

गाँधी जी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आन्दोलन, उत्तर प्रदेश में उसके व्यापक प्रभाव, गाँधी जी द्वारा दिये गये रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह, व्यक्तिगत सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला जाये। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन-मूल्यों को

अपनाने की प्रेरणा दी जाये। उन्हें यह भी समझाया जाये कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना हम सब का पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए।

-पंथ-निरपेक्ष की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों को प्ररेणा दी जाये कि देश और समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भाव से होता है, घृणा से नहीं, मेल-जोल से होता है, बैर-भाव से नहीं, एक-दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है, अनादर से नहीं।

सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जनपद में स्थापित गाँधी जी की प्रतिमाओं के साथ-साथ समस्त महापुरूषों की प्रतिमाओं की साज सफाई प्रातः 8-00 बजे पूर्व कराना सुनिश्तिच करें।

तहसील व ब्लाक स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभात फेरी के कार्यक्रम आयोजित कराये जाये।

जनपद की मलीन बस्तियों में खास तौर से सफाई कराई जायें तथा वहाँ पर एक छोटे से आयोजन का भी कार्यक्रम रखे जाने हेतु अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर को निर्देश दिये गये तथा साथ-साथ टाऊन हाल में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जायें।

जिला क्रीडा अधिकारी, इस अवसर पर प्रातः 6.30 बजे एक वाक रेस का स्टेडियम पर आयोजन करायें। सभी प्रशासनिक अधिकारी यथा शीध्र इस कार्यक्रम को पूर्ण कर अपने-अपने क्षेत्र में कानून व शान्ति व्यवस्था पर सर्तक दृष्टि रखेगें। विशेष तौर पर इस अवसर पर रामपुर तिराहे पर शान्ति व्यवस्था बनाई रखी जायें।

अतः 02 अक्टूबर, 2025 को गाँधी जयन्ती समारोह के अवसर पर उक्त कार्यक्रमों को अपने-अपने कार्यालयों/संस्थाओं में आयोजित कराए उपरोक्त कार्यक्रमों में यथोचित संशोधन करके अधिक प्रभावी एवं लोकोपयोगी बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम भी रखे जायें। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...