रविवार, 28 सितंबर 2025

दंगा और गजवा-ए-हिंद करने वालों को जहन्नुम का टिकट मिलेगा : योगी आदित्यनाथ


बलरामपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा लगाकर देश के भीतर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत की धरती पर ये नहीं होगा। यूपी में अराजकता और दंगा करने वालों को जहन्नुम का टिकट दूंगा। गजवा-ए-हिंद की कल्पना पर नरक का टिकट मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना और गोसेवा की। बाद में मंच से सीएम ने एक बार फिर दंगाइयों को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की धरती महान आत्माओं की भूमि है। यहां उन महान आत्माओं के आदर्श चलेंगे, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया है। गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी नरक का टिकट बन जाएगा। जो लोग ऐसी गतिविधियों में लगे हैं, वे कान खोलकर सुन लें। देर-सवेर उनका भी हश्र छांगुर जैसा ही होगा।

आस्था चौराहे पर दिखाने की चीज नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी को प्रदेश का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं हैं। कुछ लोग नए हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन, उन्हें याद रखना चाहिए कि हम उनकी सोच से कहीं ज़्यादा तैयार हैं। उन्हें वैसे ही पीटा जाएगा जैसे बरेली में पीटा गया। ये मूर्ख यह भी नहीं जानते कि आस्था के प्रतीकों का सम्मान किया जाता है। आस्था कोई चौराहे पर दिखाने की चीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों को 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर देकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं। उन्हें यह एहसास भी नहीं कि उनकी अपनी ज़िंदगी तो बर्बाद हो ही चुकी है। अब वे इन बच्चों की ज़िंदगी भी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। लेकिन, सरकार इस तरह की अराजकता को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसे पहले ही बता दिया जाएगा कि हम बिना पूछे उसे नरक का टिकट दे देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

Vidio नाबालिग को फोन कर कह रहा था मुझसे शादी कर लो, महिला पुलिस ने निकाली बारात

 मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना एन्टी रोमियो पुलिस टीम/मिशन शक्ति टीम द्वारा नाबालिग युवती को परेशान व पीछा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है...