मंगलवार, 26 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर में रुद्रा वेस्ट मैनेजमैंट को एमडीए ने अवैध निर्माण के चलते किया सील

 


मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण के जोन-3, थाना नई मण्डी क्षेत्र में मंडलायुक्त , सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर की प्रेरणा से एवं उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा०  कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 26.08.2025 को अवैध निर्माणकर्ता रूद्रा वेस्ट मैनेजमैंट प्राईवेट लि0 द्वारा निदेशक  हरपाल सिंह चावला द्वारा स्थल- खसरा नं०- 539/03, ग्राम मखियाली-चॉदपुर, जिला मुजफ्फरनगर में लगभग 5000 वर्गमीटर में विकसित औद्योगिक निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही की गयी। उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में सील के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध निर्माण के स्वामी द्वारा स्थल से अवैध औद्योगिक निर्माण को नहीं हटाया गया था।

अतः आज दिनांक 26.08.2025 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-3 में उक्त 01 स्थल पर सील की कार्यवाही की गयी है। अवैध निर्माण के सील की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...