बुधवार, 27 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर मीनाक्षी स्वरूप ने गणेश चतुर्थी पर किया कलश यात्रा का शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। नई मंडी स्थित श्री गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कलश यात्रा के माध्यम से किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। मंगल गीतों और गणपति बप्पा के जयघोष के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठा।

श्री सि(ि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति संजय मार्ग पटेलनगर के द्वारा इस बार 19वां श्री गणेश जन्मोत्सव समारोह 27 अगस्त से 04 सितम्ब्र तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह पटेलनगर स्थित जय मां शक्ति मंदिर परिसर से कलश यात्रा एवं श्री गणेश जी स्थापना उत्सव प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मंदिर परिसर में पूजन और आरती के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। यहां पंडित अवधराज आचार्य ने पूजन अर्चन कराया। इसमें सैंकड़ों भक्तजन शामिल रहे। गणेश वंदना के उपरांत भव्य झांकी निकाली गई। कलश यात्रा नई मंडी वकील रोड स्थित बड़ी धर्मशाला में पहुंची, जहां विधिविधान के साथ भगवान श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हुए पूजन किया गया। मैजिक डांस एकेडमी के बच्चों ने सुन्दर धार्मिक व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम में जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और अन्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता गणेश सभी के जीवन से संकटों को दूर कर सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। नगर की सुख-शांति और उन्नति के लिए उन्होंने भगवान गणेश से आशीर्वाद की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, संजय कुमार गर्ग, रामपाल तायल, पंकज सिंघल, दिनेश पाल, अंकित गर्ग, समकित जैन, विपिन पाल, देवेन्द्र कुमार बंसल सहित नगर के कई गणमान्य लोग और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

  पंचांग तथा राशिफल दिनांक - 28 अगस्त 2025 दिन - बृहस्पतिवार  विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शरद मास - भाद्रपद पक्ष - शुक्ल तिथि ...