शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

जय माँ शक्ति मंदिर, पटेल नगर, नई मंडी, मुज़फ्फरनगर द्वारा भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव


 

मुजफ्फरनगर। श्री सिद्धिविनायक गणेश जन्मोत्सव समिति , जय माँ शक्ति मंदिर, पटेल नगर, नई मंडी, मुज़फ्फरनगर द्वारा भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव धूमधाम से बड़ी धर्मशाला में मनाया जा रहा है जिसमे आज मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक स्कूल, लक्षण विहार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर दीप प्रज्वलन हर्षवर्धन जैन (अर्चना साड़ी वाले) ,श्रीमती उमा स्वरूप, श्रीमती दीपा तायल (मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक स्कूल) जी ने किया। मुख्यातिथि डॉ प्रवेश, राजेश मित्तल(भारत विकास परिषद), कार्यक्रम में उपस्थित रहें एवम भक्ति वंदना प्रस्तुत कर रहें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

श्री सिद्धि विनायक श्री गणेश जन्मोत्सव समिति के संस्थापक संजय कुमार गर्ग,अध्यक्ष रामपाल तायल, उपाध्यक्ष पंकज सिंघल बॉबी,अंकित गर्ग, सचिव समकित जैन,नितिन गोयल,उपसचिव देशपाल ( सिद्धार्थ स्टूडियो ),संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,मंत्री देवेंद्र कुमार बंसल,गौरव गुप्ता,संगठन मंत्री विपिन पाल ( कश्मीर स्टूडियो ),पवन कुमार ( सतीश चाय वाले ),प्रचार मंत्री दिनेश पाल,संजय अग्रवाल,भंडार मंत्री सचेंद्र मित्तल,अंकुर अग्रवाल ,विजय सैनी, ऑडिटर सी.ए अमित कुमार ( अमित अरविंद एण्ड एसो. ) मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर फ्रॉड करने का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर । थाना साईबर क्राईम पुलिस द्वारा वादी के मोबाइल नम्बर को पोर्ट कराकर मोबाइल नम्बर पर यूपीआईडी एक्टीवेट कर साइबर फ्रॉड की घटना ...