मुजफ्फरनगर। नई मंडी द्वारकाधीश मंदिर के पंडित जी वीरेंद्र गोस्वामी* के द्वारा जानकारी दी गई आज *राधा अष्टमी* के अवसर पर एक *भव्य कीर्तन का और विशाल भंडारे* का आयोजन किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी रही और विशिष्ट अतिथि शलभ गुप्ता व्यापारी नेता एवं जनार्दन विश्वकर्मा रहे* *द्वारकाधीश जी* के समक्ष सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी को आशीर्वाद स्वरुप पटका पहनाकर तिलक लगाकर मंदिर कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया, विशिष्ट अतिथि शलभ् गुप्ता ओर जनार्दन को पटका पहनाकर ओर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया!
*नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा *राधा रानी जी के श्रद्धालुओं के साथ सुंदर-सुंदर गीत भजन सुनाये गए जिन पर महिलाओं ने झूम-झूम* कर मनमोहन नृत्य किया सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही उसके पश्चात भंडारे का द्वारकाधीश जी को और राधा रानी जी को भोग लगाकर आरंभ किया गया!
सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें