सोमवार, 25 अगस्त 2025

आगरा की आग मुजफ्फरनगर पहुंची, कई दवा दुकानों पर छापे सैंपल लिए


मुजफ्फरनगर। आगरा में नकली दवा एलेग्रा का कारोबार करने वाले एक बड़े व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की धमक मुजफ्फरनगर तक पहुंच। आगरा में छापे के बाद दवा कारोबारी अधिकारियों के पास करोड़ों रुपये लेकर पहुंच गया था, जिसके बाद मामला चर्चाओं में आया। वहां हुई जांच के तार मुजफ्फरनगर में कई दवा कारोबारी से जुड़े मिले हैं। आगरा की तरह मुजफ्फरनगर में नकली दवाओं की सप्लाई के सुबूत मिलने के बाद सोमवार को सहारनपुर से सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल टीम के साथ मुजफ्फरनगर पहुंची। टीम में शामिल सहारनपुर के औषधि निरीक्षक राघवेंद्र व मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य ने दिनभर जिला परिषद मार्केट में कई प्रतिष्ठानों पर जांच की। टीम ने जिला परिषद मार्किट स्थित आनंद मेडिकल एजेंसी, वल्लभ मेडिकल एजेंसी, आयुष मेडिकोज गांधी कॉलोनी आदि प्रतिष्ठानों पर जांच की। इस दौरान क्रय विक्रय अभिलेखो की जांच की गई। संदेह के आधार पर छह औषधीय के नमूने जांच में विश्लेषण के लिए संग्रहित किए गए। टीम ने श्रीजी मेडिकल एजेंसी, अल्ट्रा मेडिकल एजेंसी, एसआर मेडिकल एजेंसी, दिल्ली मेडिकल एजेंसी के अभिलेखों की जांच की गई। अभी मुजफ्फरनगर में कई मेडिकल एजेंसी रडार पर है। सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल ने बताया कि कई दावा कारोबारी रडार पर है, जिनके द्वारा नकली दवाओं का व्यापार किया जा रहा है। स्टाक की जांच कर नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। रिपोर्ट आने पर भी कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...