शनिवार, 2 मार्च 2024

मुजफ्फरनगर काँग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता ने की नमस्ते


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस फिशरमैन के प्रदेशाध्यक्ष ई. देवेंद्र कश्यप ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट कहा, कांग्रेस में अति पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलने पर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और अति पिछड़ा समाज उनके साथ है, जिसके लिए वह एक वोट एक 10 का नोट अभियान चलाएंगे। देवेंद्र कश्यप पूर्व में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कांग्रेस फिशरमैन के प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी में अति पिछड़े समाज का सम्मान नहीं हो रहा है। समाज को राजनीतिक रूप से ठगा जा रहा है। अफसोस की बात हैं कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज के कश्यप, पाल, निषाद, राजभर, प्रजापति, सैनी, अंसारी, सलमानी आदि जाति के लोगों को भागीदारी नहीं दे रहा है। उच्च जाति के लोगों को चुनावी मैदान में

उतरा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं और लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर से अति पिछड़ों की वोटों के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दावा किया कि मुजफ्फरनगर में आठ लाख अति पिछड़ा समाज का वोट है। बताया उन्होंने एक वोट एक 10 का नोट अभियान शुरू कर दिया है, जिससे वोट भी मिलेगी और आर्थिक मजबूती में मिलेगी, जिससे समाज हित में काम किया जाएगा। इस दौरन अजय पाल, बबलू प्रजापति, जलसिंह, नरेंद्र, संजीव कुमार,भोपाल आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...