शनिवार, 2 मार्च 2024

नड्डा और अमित शाह से मिल जयंत ने किया गठबंधन का ऐलान

 


नई दिल्ली। जयंत चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर गठबंधन पर मुहर लगा दी। जयंत ने नड्डा के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। एनडीए में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास का साक्षी बना है। बता दें कि BJP ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है।

जेपी नड्डा ने आरएलडी का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा कि मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। आदरणीय नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। अबकी बार एनडीए 400 पार! जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है!

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...