सोमवार, 4 मार्च 2024

8 से 10 मार्च तक हर बूथ पर सुझाव मांगेगी भाजपा


मुजफ्फरनगर । दो मार्च को विकसित भारत संकल्प पत्र के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर सैनी व मंत्री कपिल देव द्वारा लांचिंग के बाद आज एक बैठक पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत अधिकारियों वा उनके परिवारजन के साथ लिंक रोड पर दोपहर एक बजे हुई।इस बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के जिला संयोजक अशोक कंसल ने मोदी जी को पुनः भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का निवेदन किया।

सह संयोजक एडवोकेट कांति राठी ने विकसित भारत संकल्प पत्र की योजना को विस्तार से बताया गया।तथा सभी उपस्थित जन से उनके सुझाव पेटिका में डालने का अनुरोध किया। इस बैठक की अध्यक्षता एच एल अरोरा ने की। दूसरी बैठक पार्टी कार्यालय गांधी नगर में 3.30पर आयोजित की गई जिसमे पार्टी के सभी बाइस प्रकोष्ठ और बाइस विभागो के जिला संयोजक वा सह जिला संयोजक उपस्थित रहे। पार्टी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाक्टर सुधीर सैनी ने की डॉक्टर सुधीर ने पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद सभी को पूरी सिद्दत से चुनाव में लगने का आग्रह किया।और विकसित भारत संकल्प पत्र को जन जन तक पहुंचा कर उनके सुझाव आमंत्रित करने का आग्रह किया।ये सुझाव ही संकल्प पत्र का हिस्सा बनेंगे ।

8 से 10 मार्च तक हर बूथ पर सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम रहेगा। इस पूरे अभियान के जिला संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल ने पूरे अभियान के महत्व को पूरे विस्तार से समझाया तथा बताया कि हर विधान सभा में वैन जायेगी और स्थान स्थान पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके सभी से विकसित भारत के लिए सुझाव देने का आग्रह किया जाएगा ।पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक देवव्रत त्यागी ने बूथ जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।

विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के सह संयोजक एडवोकेट कांति राठी ने संचालन किया और बताया कि अगले कुछ दिन जन जन के सुझाव आमंत्रित करने के लिए विभाग श बैठक जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अध्यापक, एडवोकेट्स, वर्किग वूमेन,सरकारी v गैर सरकारी कर्मचारी,सेवानिवृत कर्मचारी,आंगनबाड़ी,व्यापारी,मजदूर, किसान आदि सभी वर्गो में कोहार्ट आयोजित होंगे।

अंत में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी को दिन रात युद्ध स्तर पर लगने का आव्हान कर बैठक को समाप्त घोषित किया गया। इस अवसर सह मीडिया प्रमुख पवन अरोरा भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर कार्तिक काकरान युवा मोर्चा, कविता सैनी  नमिता जोहरी महिला मोर्चा, सुंदर पाल ओबीसी मोर्चा, तरुण त्यागी किसान मोर्चा, अजय सागर अनुसूचित मोर्चा, सलीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा कृष्ण गोपाल,जय गोपाल,नरेंद्र चौधरी,संजीव संगम,शिवराज त्यागी,संजय,गोपाल माहेश्वरी,गोपाल मित्तल,इंजीनियर राजेंद्र साहनी,प्रवीण बालियान,मिंटू,पंकज वर्मा,विपिन सैनी, हरताज,प्रवीण जैन,प्रमोद मित्तल,सुनील तायल,श्याम सिंह सैनी,धर्मेंद्र तायल,रामपाल सेन,आर्यन बिड़ला,नीरज गौतम,कैप्टन प्रवीण चौधरी,अलंकार त्यागी,अशोक सिंघल,संदीप शर्मा,मनोज पांचाल,योगेंद्र कुमार,हेमंत अरोरा,क्रत्यांश खटीक,सतीश शर्मा,अशोक कुमार,बृजपाल सहरावत,चमन बाल्मिकी,नानक पाहुजा,राकेश शर्मा,हिमांशु सैनी,अजय सिंघल,सर्वेश त्यागी,अनिल त्यागी,सुमित गोयल,शिव कुमार सैनी,कीरतपाल सैनी,धर्मेंद्र बिड़ला,जावेद चौधरी, मनुप्रिय,सुमोद मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...