रविवार, 31 दिसंबर 2023

पुरानी पेंशन के संबंध में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दिया गया ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। विशिष्ट बी टी सी बैच 2004 को केंद्र सरकार के मेमोरेंडम के अंतर्गत पुरानी पेंशन से आच्छादित करने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर के विशिष्ट बी टी सी बैच 2004 के अध्यापकों द्वारा राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल  को ज्ञापन दिया गया जिसमें यह मांग की गयी कि इस बैच के चयनित शिक्षको का विज्ञापन 1 अप्रैल 2004 से पूर्व का था लेकिन विभागीय विलंब के कारण इस बैच की नियुक्ति दिसंबर 2005 में हुई अतः राज्य सरकार केंद्र की तरह मेमोरेंडम जारी कर उनको भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। मंत्री द्वारा इस संबंध में सचिव स्तर पर फोन द्वारा वार्ता कर न्यायसंगत कार्यवाही के निर्देश दिए गए ,एवम अपने स्तर से बेसिक शिक्षा मंत्री व  मुख्यमंत्री को पत्र भेजेने का सभी को आश्वासन दिया गया। राज्यमंत्री द्वारा सभी शिक्षकों की बात को ध्यानपूर्वक सुना गया व सकारात्मक बात कही गयी। इस अवसर पर विशिष्ट बी टी सी बैच के शिक्षक अजय गुप्ता, अनुराधा वर्मा, राहुल गोस्वामी, राजकुमार जैन, संजीव कुमार वर्मा,सुभाषचंद्र, प्रमोद कुमार, प्रवीण सैनी आलोक शर्मा, विकास कुमार, मांगें राम,सुनील कुमार,, सूरज कुमार, गीता, , शिव शर्मा,गौरव सिंघल ,रेणु सिंह, आशा चिकारा, आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा



 मुजफ्फरनगर।  चौधरी विनय गुर्जर  के आवास पर जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह के द्वारा बैठक की गई जिसका संचालन चौ.देशराज चौहान व अध्यक्षता चौ.चंद्र बोस मावी के द्वारा की गईं जिसमे जिला महामंत्री चौ. सेठ पाल गुर्जर तेजलहेड़ा , चौ.श्यामवीर गुर्जर टिटोडा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ.कवरपाल पुंडीर बरुकी रसूलपुर, चौ. विनोद राणा गुर्जर पीपलहेड़ा, जिला उपाध्यक्ष चौ. भूपेंद्र गुर्जर बीजोपुरा, चौ. अनुज प्रधान गुर्जर टोड़ा नसिरपुर, जिला मंत्री चौ. संदीप प्रधान गुर्जर ककराला, जिला कोषाध्यक्ष चौ. रवि चौहान गुर्जर आदर्श कॉलोनी,

ब्लॉक अध्यक्ष 1- पुरकाजी चौ. संदीप गुर्जर मांडला, 2-सदर चौ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर शेरनगर, 3-मोरना चौ. सचिन गुर्जर शाहदरा, 4-जानसठ चौ. संदीप गुर्जर जड़वड कटिया, 5-खतोली, चौ.ब्रजेश प्रधान, 6-बुढ़ाना चौ. बब्लू गुर्जर नसिरपुर, 7-शाहपुर चौ. आत्मा राम गुर्जर को प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति की और संगठन के विस्तार को गांव -गांव पहुंचाने व समाज को एकजुट करने का आवाहन किया और जो समाज की राजनीति का अस्तित्व खत्म हो गया है किस कारण खत्म हुआ है और लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक है इन सभी बिंदुओं पर गहन चिंतन किया और करने की आवश्यकता है इस पर भी जोर दिया जगबीर सिंह, किरण पाल सिंह, विजय कुमार, निर्भय गुर्जर, सत्यम गुर्जर, विनीत गुर्जर, बृजपाल गुर्जर, जितेंद्र प्रधान, पंकज गुर्जर, अंजेश गुर्जर, शक्ति सिंह प्रधान, प्रवीण कुमार, कंवरपाल, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, मोहित गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, अक्षय गुर्जर, नीरज गुर्जर, अजय पाल सिंह, मनोज कुमार, आदित्य कुमार,सचिन गुर्जर समेत सैकड़ो गुर्जर समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

इंटर कॉलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित


मुजफ्फरनगर । डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर शीतलहर के कारण इंटर कॉलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरनगर में 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालय सोमवार को बंद रहेंगे। माध्यमिक विद्यालयों में भी अवकाश लागू होगा। बेसिक स्कूलों में पहले ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है।

*लोकबन्धु राजनारायण थे संघर्ष की गाथा-हरेन्द्र मलिक*


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने प्रखर समाजवादी आंदोलन के नेता व लोकबन्धु के नाम से विख्यात स्व: राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनको श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरे जीवन में देश की आजादी व आजादी के बाद जनता की मांगों के लिए लम्बा संघर्ष,आंदोलन व किसी भी दशा में निडर होकर लाठिया खाकर व जेल जाकर भी जनता की आवाज़ उठाना राजनारायण जैसे महान नेता ही कर सकते है।उन्होंने जंहा भी जुल्म देखा वंही निडरता से आंदोलन छेड़कर सरकार को बेबस किया। यह विचार पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के मुज़फ्फरनगर लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा ग्राम पिनना में वरिष्ठ नेता बिजेंद्र मलिक के आवास पर स्व:राजनारायण की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विचार गोष्ठी में प्रकट किए।

पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता राजनारायण का पूरा जीवन संघर्ष की एक गाथा है इस गाथा को जरूर पढ़कर जनता की आवाज़ बनना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके कार्यकर्ता  उनसे प्रेरणा लेकर जनता की आवाज़ को उठा रहे हैं।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम में  बिजेंदर मलिक, कपिल मलिक,विजेंद्र सिंह बब्बू, ब्रजवीर सिंह, मनजीत सिंह,वीरभान सभासद, जितेंद्र चौधरी, यशपाल सिंह मास्टर, मास्टर उपेंद्र, बिजेंदर कुरमाली, चौधरी विनोद, परमिंदर बालियांन,संजय तोमर, विक्रांत मलिक,कार्तिक मलिक सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘क्लर्स-2023’ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम



मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023 व वेलकम 2024) के दूसरे दिन वर्ष 2023 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा कहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर तथा चतुर्थ कर्मचारियों को महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए सम्मानित किया गया। 


श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह द्वारा की गई। तथा विशिष्ट अतिथियों डीएवी कॉलेज, प्राचार्य डा0 संजीव कुमार, हदय रोग विशेषज्ञ डा0 आर बीसिंह, निदेशक चौ0 हरचंद्र सिंह कॉलेज, खुर्जा डा0 एनके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण, मेरठ, योेगेश, मशहुर उद्योगपति, सुनील अग्रवाल, प्रवक्ता डीजे कॉलेज बडौत, डा0 रेनु, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, चौ0 राजबीर सिंह, हर्षवर्धन जैन, अंजु चौधरी, नम्रता त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक, आरएन त्यागी, पवन कुलश्रेष्ठ, अशोक बालियान, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र मजहर ने मधुर आवाज में ”ऐ मेरे दिल के चैन’’ गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने ’’डोला ले डोला’’ गीत पर नृत्य कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। इसके बाद लॉ के विद्यार्थी वैभव ने हिन्दी सिनेमा जगत की मशहुर अभिनेत्री श्रीदेवी के गीतो पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथियोंु द्वारा खुब वाह-वाही लुटी एवं दर्शकों को खूब मनोरंजित किया तथा इसके साथ-साथ हरियाणवी अभिनेता नीरज सिंधुरिया द्वारा ’’यूपी का छोरा’’ नामक गीत पर धमाकेधार प्रस्तुति दी जिसपर सभी दर्शकों ने जमकर तालियॉ बजायी। वही बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन विभाग की छात्रा शिवांगी ने सोलो डांस ’’मुरली मनोहर कृष्णा’’ पर मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने ’’कॉर्पोरेट लाइफ’’ पर एक म्यूजीकल एक्ट प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों ने ’’वन्दे मातरम थीम’’ पर नृत्य कर माहौल को देशभक्ति में रंग दिया । 

इसके उपरान्त श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की संस्कृति से दर्शको को परिचित कराया। इसके बाद बीबीए के छात्रो द्वारा थीम ’’किंग्स आफ बिहार’’ गीत पर समूह नृत्य कर बिहारी संस्कृति की एक अलग ही छठा बिखेर कर मैदान में उपस्थित दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के विद्यार्थियो ने पंजाबी थीम पर समूह नृत्य कर सभी की तालियॉ बटौरी। इसके बाद महाविद्यालय के छात्रावास की छात्राओं द्वारा महाभारत पर नृत्य नाटिका कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। श्रीराम कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों की नृत्य-शैलियो को मिलाकर एक धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज में कार्यरत एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा चतुर्थ कर्मचारियों को श्रमेव जयते पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि श्री राम कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नित नही ऊंचाइयां छू रहा है।उन्होंने कहा कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी देश और दुनिया में मुज़फ्फरनगर और श्री राम कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। आज के कार्यक्रम के विषय मे बोलते हुए उन्होंने कहा की विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद शानदार रहे। उन्होंने कहा श्री राम कॉलेज के मैदान में इतनी बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थी पूरे अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे है जो यह दर्शाता है कि श्री राम कॉलेज में विद्यार्थी अनुशासन का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थ्ति रहते है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम जिले के किसी भी दूसरे संस्थानों के मुकाबले हमेशा ही शानदार होते है। उन्होंने कहा कि श्री राम के नाम की आवाज पूरे देश में गूंज रही है। भगवान राम के समय जाति और धर्म और भेद भाव नही था। अतः भगवान राम सबके है।

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया। 

मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, दीपक, हुरैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

बॉलीवुड पहुंची मुजफ्फरनगर की शान, श्री मदन संस ने बनाई नई पहचान, देखें वीडियो




 मुजफ्फरनगर । शहर में मिठाई की गुणवत्ता और वैरायटी में खास पहचान बनाने वाली शहर की प्रसिद्ध शॉप श्री मदन संस ने बॉलीवुड तक डंका बजा दिया है। फिल्म स्टार गुलशन ग्रोवर और बिंदू दारा सिंह पर संस्थान की एड फिल्म फिल्माई गई है।

महिला सम्मेलन में सुनीता बालियान व मीनाक्षी स्वरूप ने की मिशन-2024 पर चर्चा



मुजफ्फरनगर। शांतिनगर में आयोजित महिला सम्मेलन में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान और नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का अभिनंदन और स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ भाजपा की सरकारों के गठन के बाद देश और प्रदेश में आये बदलाव को लेकर सकारात्मक चर्चा करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।

संगीता त्यागी धर्मपत्नी राधेश्याम त्यागी एड.द्वारा वंदना पार्टी हाल, शांति नगर में अंग्रेजी नववर्ष 2024 के आगमन में एक महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान जी की धर्मपत्नी डाॅ. सुनीता बालियान जी एवं नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप जी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि डाॅ. सुनीता बालियान ने कहा की सर्वप्रथम मैं अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। ईश्वर सभी को उत्तम स्वास्थ्य, धन संपदा एवं वैभव प्रदान करे। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा सरकारों की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्य महिलाओं के विकास के लिए किया गया है तथा अब 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने महिलाओं के उत्थान में जो कार्य किया है, उसे महिलाए कभी नही भूलेंगी। महिलाए जितना सशक्त होंगी देश उतना ही ज्यादा तरक्की करेगा। महिलाओं को सशक्त करने का कार्य सिर्फ योगी जी और मोदी जी की ही सरकारें कर सकती हंै। 

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगीता त्यागी द्वारा आज इस कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को एकजुट करने का सुंदर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुशासन एवं सुरक्षा का वादा जनता से किया और आज इसको महिलाएं सर्वाधिक रूप से महसूस कर रही हैं, क्योंकि महिलाओं को असुरक्षित वातावरण में सबसे ज्यादा प्रताड़ना झेलनी पड़ती थीं। दिन ढलने के बाद भी महिलाएं घरों से नहीं निकल सकती थीं, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं में निडरता आई है और आज उनको सुरक्षा का वातावरण मिल रहा है। वो सशक्त बन रहीं हैं, उनके स्वावलंबन के लिए अनेक संसाधन और व्यवस्था सरकार ने की है। कार्यक्रम में अतिथियों ने महिलाओं से कहा कि 2024 में परीक्षा की घड़ी आ रही है। इसमें नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के लिए ही काम करना होगा।

सुनीता बालियान जी एवं मीनाक्षी स्वरूप द्वारा जिले का नाम रोशन करने वाली सिविल जज के लिए चयनित अंकिता त्यागी को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर, सरिता गौड़ एडवोकेट, अंजलि चैधरी, ममता बेनीवाल, संगीता त्यागी, शिखा त्यागी, गीता तोमर, अंकिता त्यागी, पिंकी तोमर, सोनिया, अंशु, मंजू राठी और किरण आदि सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भी 10 जनवरी तक छुट्टी


मुजफ्फरनगर। अब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भी 10 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया गया है लेकिन कार्यक्रत्री सरकारी काम करेंगी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकरी अरविंद मल्लपा बंगारी  की अनुमति दिनांक 31.12.2023 के अनुपालन में जनपद में शीत कालीन सत्र में कडाके की ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर दिनंक 01 जनवरी से 10 जनवरी, 2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। आंगनबाडी केन्द्र बन्द होने की दशा अंगनबाडी कार्यकत्री एंव सहायिका द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर निर्धारित समयावधि (प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्हः 02ः00 बजे तक) में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यो तथा लाभार्थीपरक योजनाओं का सम्पादन किया जायेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। 

रामपुरी में युवक ने आत्महत्या की


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र उत्तरी रामपुरी में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। 38 वर्षीय बबलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर खौलते कढ़ाव में धकेला

 


बागपत । अनुसूचित जाति की युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कोल्हू मालिक समेत तीन लोगों ने युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया। आरोपी फरार हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

युवती अपने परिवार के साथ धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर लेबर का काम करती है। पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय बहन कोल्हू पर कार्य कर रही थी। कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की। छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। तीनों आरोपी फरार हो गए।

मंत्री कपिल देव ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप संग किया 44 लाख रुपये की लागत से तैयार सड़कों का लोकार्पण




मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सभी को साथ लेकर चलते हुए विकास के सहारे शहर का कायाकल्प करने की नीति के अन्तर्गत रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने एक नई परम्परा को शुरू किया है। उन्होंने नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ शहर के दो वार्डों में राज्य वित्त से प्राप्त बजट के अन्तर्गत करीब 44 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सभासदों के साथ सड़कों का लोकार्पण किया। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री और चेयरपर्सन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान पालिका चेयरपर्सन ने कहा कि शहर में शुरू हुई विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं दिया जायेगा।

नगरपालिका परिषद् में विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा एक नई परम्परा को शुरू करते हुए सभी को सम्मान देने की नीति को और आगे बढ़ाया गया है। उनके द्वारा शपथ ग्रहण के बाद पहली बोर्ड बैठक से ही सभी 55 वार्डों में सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास की पीएम नरेन्द्र मोदी की नीति को चरिताथ्ज्र्ञ करते हुए कार्य कराये जा रहे हैं। पूरे बोर्ड को साथ लेकर वो विकास कार्यों की नीति बना रही हैं और एक समान सभी वार्डों की समस्याओं का पक्ष एवं विपक्ष की राजनीति से ऊपर उठकर समाधान भी हो रहा है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सरकार और भाजपा संगठन के वरिष्ठ लोगों को भी पालिका के विकास कार्यों से जोड़ने का काम किया है।

रविवार को शीतलहर और कोहरे के बीच ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जनता को विकास कार्य की सौगात देने के लिए निकले। उनके द्वारा आज कड़ाके की ठंड में विकास की गरमाहट पैदा की गयी। विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को भी आमंत्रित किया। शहर के वार्ड संख्या 30 मौहल्ला गांधीनगर में राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब 15 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेरयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ सभासद नवनीत गुप्ता के वार्ड में दो सीसी सड़कों का उद्घाटन किया। इनमें 6.19 लाख और 9.28 लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा सभासद प्रशांत गौतम के वार्ड 17 में 28 लाख रुपये की लागत से तैयार दो सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, राजेश पाराशर, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, रक्षित नामदेव और पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार भी मौजूद रहे। 

इससे पूर्व वार्ड नंबर 15 के अन्तर्गत एकता विहार में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा सीसी सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया। यहां सभासद सुनीता, रजत धीमान, सभासद पति प्रमोद कुमार और अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

देश में एक बार फिर डराने लगा कोरोना, 227 दिन बाद आए सबसे ज्यादा मामले,तीन की मौत


 नई दिल्ली । देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं। ये सामने 227 दिनों में सबसे अधिक आंके गए हैं।

कोरोना केस  बढ़ने के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं।भारत में 19 मई को 865 नए केस दर्ज किए गए थे।

यूपी के बेसिक स्कूलों में बसंत पंचमी की छुट्टी कटी


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है। अब शिक्षक-शिक्षिकाएं अब पितृ विसर्जन की भी छुट्टी ले सकेंगे। 

शासन ने शनिवार को नए साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार इस साल भी विद्यालयों में 32 दिन की छुट्टी स्कूलों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त महिला शिक्षिकाओं को हरि तालिका तीज या हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी व हलषष्ठी/ ललई छठ, जिउतिया व्रत/ अहाई अष्टमी का अवकाश देय होगा। नए साल में पितृ विसर्जन का भी अवकाश शिक्षक-शिक्षिकाओं को देय होगा। हालांकि बसंत पंचमी का अवकाश नए साल की छुट्टियों के कैलेंडर में नहीं है। साल 2023 में गणतंत्र दिवस-बसंत पंचमी एक ही दिन पड़ी थी। जबकि 2022 और 2021 में इसकी छुट्टी कैलेंडर में शामिल थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इसे अपनी छुट्टियों में शामिल किया है। बेसिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून और जाड़े की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है। स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि  सरकारी छुट्टियों में बसंत पंचमी का अवकाश नहीं होने के कारण इसे कैलेंडर में नहीं शामिल किया गया है।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 31 दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह* 

*11:55 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - प्रीति 01 जनवरी रात्रि 03:41 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:46 से शाम 06:08 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:16*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:06*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

📅 *वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।*

*अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।*

👉🏻 *वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर*

📅 *कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।*

📅 *पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।*

📅 *उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।*

📅 *पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।*

📅 *कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।* 

📅 *मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।*

💥 *विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भक्ति बढाने हेतु* 🌷

👉🏻 *जिसको अपनी भक्ति बढानी है .... भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय पढ़के, भगवद्‍गीता हाथ में ही रखकर भगवान को प्रार्थना करे: "हे भगवान! भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय भक्तियोग नामक अध्याय है। जिसका मैंने आज पाठ किया है। ऐसी कृपा करना प्रभु कि मेरी भक्ति बढ़ जाये। बस मेरी भक्ति बढ़ जाये दाता !! " दिल से प्रार्थना करोगे न तो सचमुच भगवान के वचन गीता में हैं। और १२वें अध्याय को भक्तियोग नामक अध्याय कहते हैं। वो पाठ करके प्रार्थना की तो भगवान की, गुरु की कृपा क्यों नहीं बरसेगी!! भक्ति बढ़ेगी और वो ही भक्ति सब सुखों की खान है।*

🙏🏻 


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे


"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 


तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 


तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।


पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,


 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 


जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, तो कुछ विरोधी आज सतर्क रहेंगे, इसलिए आप कार्यक्षेत्र में अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखा, तो इससे नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिवार में सदस्यों में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं। आप आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है। यदि आपको किसी काम के पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ योजनाएं बनानी होगी, जिससे परिवार में यदि किसी सदस्य के करियर में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आपको माता-पिता से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपने यदि किसी बात को गुप्त रखा था, तो वह जीवनसाथी के सामने उजागर हो सकती है। आपके मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। परिवार में आपका मान सम्मान और बढ़ेगा, क्योंकि आपकी दी गई सलाह पर लोग काम करेंगे। किसी संपत्ति का सौदा करते समय आप उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप पर कोई झूठा आरोप लगने की संभावना है, इसलिए कार्यक्षेत्र में आप सावधान रहें। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों को किसी के कहने में आकर कोई डिसीजन लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह गलत साबित हो सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है और बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं में धन लगाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपको किसी काम के चलते आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी काम के पूरा न होने से निराशा हाथ लगेगी। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको किसी अपरिचित से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको जीवनसाथी के सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आप किसी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप जीवनसाथी को डिनर डेट पर ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप राजनीति में यदि किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो उसमें आपको अच्छी सफलता अवश्य मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण बेवजह तनाव की स्थिति बन सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, इसके कारण आप अपने कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर उदासी बनी रहेगी। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। आप अपने कामों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसके कारण आपके काम लटक सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही हैं। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। आपका कुछ दिनों से यदि कोई काम लटक रहा था, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। परिवार में लोग यदि आपको कोई सलाह देंगे, तो वह आपकी बात पर अमल अवश्य करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप झगड़े व झंझटों से दूर रहने की कोशिश करें और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उनकी बात पर अमल अवश्य करें। संतान की तरक्की में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। आप किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने जीवन का कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो आप बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे पुराने गले शिकवे दूर करने आ सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

मुजफ्फरनगर आईपीएल तितावी के 17 तौल लिपिकों का सामुहिक इस्तीफा



मुज़फ्फरनगर। इंडियन पोटाश लिमिटेड तितावी चीनी मिल के 17 तौल लिपिकों ने घटतौली के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बताया गया कि दीपक कुमार, विनय कुमार, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार, अरविंद कुमार, करणवीर, अनुज कुमार, संदीप, विक्रांत, प्रदीप कुमार, जितेंद्र, सुनील, जसवीर, संदीप, कमल, अमित चीनी मिल तितावी के तावली जोन के गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल लिपिक हैं।

दीपक कुमार, विनय ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर खरीदे गए गन्ने की घटतौली शुगर मिल के तौल कांटों पर की जा रही है। जिस कारण गन्ना क्रय केंद्रों पर कार्यरत तौल लिपिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कई बार शुगर मिल के अधिकारियों को लिपिकों की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया। इसी कारण तौल लिपिकों ने सामूहिक इस्तीफा मिल अधिकारियों को भेज दिया है।

एचआर हेड शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मिल के उच्च अधिकारियों ने तितावी चीनी मिल के प्रबंध तंत्र के साथ सभी तौल कांटों की जांच की थी। जिसमें सभी तौल कांटे सही पाए गए थे। इस्तीफा देने वाले तौल लिपिक ही तौल कांटों में कमी बता रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

गांव की समस्या का गांव में ही हो समाधान, चौपाल का मुख्य उद्देश्य

 ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल ।




समस्यााओ का निराकरण एवं परदर्शिता, सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है।

----------------------------------------------------

मुजफ्फरनगर। ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम आयोजन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संगोष्ठी एवं स्वयं सहायता समूह व अन्य विभागो द्वारा प्रदर्शनी स्टालो का आयोजन विकास भवन में किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री मंत्री जी मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेरी मंत्रालय भारत सरकार डा संजीव कुमार बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा विकास भवन के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह एवं विभागो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालो का निरीक्षण किया गया तथा मंत्री द्वारा प्रदर्शनी स्टालो पर लगाये गये उत्पादो की जानकारी भी प्राप्त की।

 इसके उपरान्त केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बालियान जी द्वारा विकास भवन के सभागार में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) के अन्तर्गत संगोष्ठी का शुभारम्भ द्वीप प्रजव्लित कर किया गया। उन्होने कहा कि ग्राम चौपाल के अन्तर्गत गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गांव के लोगो को छोटी-छोटी समस्याओ के लिये शहर में अनावश्यक रुप से चक्कर न लगाने पडे, उनकी समस्याओ का गांव में ही चौपाल के द्वारा समाधान हो । उन्होने कहा कि जन समस्यााओ का निराकरण एवं परदर्शिता सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 2 ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे शिकायतो के निवारण हेतु सरकार का जनहित में एक बहुत सफल प्रयास रहा है। ग्राम चौपाल के माध्यम से अब तक 1660 शिकायते प्राप्त हुई जिनका निस्तारण मौके पर ही कराया जा चुका है। उन्होने कहा कि ग्राम चौपालो का आयोजन कर वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विद्युत कनेक्शन, मनरेगा, तालाबो में कार्य, टीवी मुक्त अभियान, शौचालय, सामूहिक विवाह, पी0एम0 स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओपी0 योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओ के बारे में चर्चा की गई। 

 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ग्राम चौपालो के अन्तर्गत ग्रामीणो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही हो यही चौपाल का मुख्य उद्देश्य है।

 इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बालियान जी द्वारा ग्राम प्रधानो एवं सफाई कर्मचारियो को सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब विशाल ने आने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया धमाल

 


मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब विशाल द्वारा आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए वर्ष के स्वागत का प्रोग्राम अर्पण बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम अमरीश सिंघल के छः वर्षीय पौत्र पोत्री ने अच्वतम केशवम भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत आर्या गौतम ने सुंदर क्लासिक नृत्य पेश किया।

कार्यक्रम चेयरमैन पवन कुमार गोयल, मनोज गर्ग और नवीन सिंघल ने अध्यक्ष शरद जैन, सचिव सी ए पवन गोयल और कोषाध्यक्ष पुष्पमोहन खंडेलवाल ने नव वर्ष की शुमकामनाए देकर कार्यक्रम की शुरुवात की।

देवेंद्र सिंघल-अनुपमा सिंघल "उड़े उड़े जब जब जुल्फे तेरी", अजय गुप्ता-डिंपल गुप्ता "कह दू तुम्हे मेरे दिल में आज क्या है", योगेंद्र नारंग-प्रति नारंग "मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा", मुक्ता वर्मा -अवधेश वर्मा "ओ फिरकी वाली कल तू फिर आना", योगेंद्र मित्तल राजू जेबी स्टील -अमरीश सिंघल सिल्वरर्टोंन पेपर "सलामत रहे दोस्ताना हमारा", दिव्या तायल अविष्खा शरण "देहाती गाना ससुरे के आगे बहूड केसे चालेगी", कमल गोयल-नीना गोयल "उठाई ले घूंघटा चांद देख ले", आशा जैन-अंजली ने "प्यार हुआ इकरार हुआ, प्यार से क्यों डरता है दिल" सभी ने युगल नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी। 

वर्ष 2024=25 के लिए मनोज गर्ग को तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया, संजय कर्णवाल को सचिव और कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता को बनाया गया।

सभी को तंबोला खेल खिला कर सुंदर सुंदर उपहार दिए गए। 

बीच बीच में श्री राम चंद्र जी महाराज के उपर क्विज कराई गई जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 

बेस्ट कपल 2024 

सी ए अजय अग्रवाल एवम उनकी पत्नी को दिया गया।

इस मौके पर विपिन कुछल, अपर्णा, प्रगेश गौतम, रजनी कांत गौतम, सी संजय संगल, सी ए राजेश जैन, मणि प्रभा, पिरयांका संगल, राकेश जैन नीतू जैन, प्रदीप गोयल, साधना, रेखा गोयल, पारुल सिंघल, पूर्णिमा कांबोज, महेंद्र कांबोज, सुंगध जैन, सुशील शर्मा, विनय कुछल, उपेंद्र बंसल, राधेश्याम तायल, शशिकांत मित्तल, रश्मि, पूनम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, अनिल तायल, प्रीति तायल, डा पी के कांबोज, शिखा कांबोज, प्रदीप अरोरा, संजय कर्णवॉल, अलका कर्णवॉल, अनुराधा गौतम, अशोक शर्मा, प्रमोद गर्ग, सी ए संजय तायल, साधना गोयल, रविंद्र गर्ग आदि का सहयोग रहा।

कलर्स 2023- गुड बॉय 2023 व वेलकम 2024’’ कार्यक्रम का आयोजन



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023-वेलकम 2024) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।



कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, मैत्री रस्तोगी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत, वरिष्ठ भाजपा व व्यापारी नेता अशोक बाठला वाइस प्रेसीडेंट श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन अरोरा, चेयरमैन डीएस पब्लिक स्कूल एसएन शर्मा, प्रिंसिपल गर्वनमेंट डंटर कॉलेज डा0 रणवीर सिंह, प्रोफेसर सर छोटूराम कॉलेज पंकज कुमार, सेक्रेट्री एलेक्जेंडर क्लब अमित चंदाना, डा0 अनुराधा अग्रवाल, रानू मिगलानी, व्यापारी नेता, ज्ञानी गुरवचन सिंह, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, अन्जू चौधरी, प्रमोद टॉंग, डा0 रींकु एसगोयल, मिनाक्षी मित्तल, नीतु सिंघल, सुमन गोयल, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 


मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत एसआरजीसी पॉलिट्रेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह एक्ट पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा समूह नृत्य एवं कॉमेडी एक्ट कर लोगो का मनमोह लिया। इसके बाद बीबीए विभाग के छात्रों ने ’’महिला सशक्तिकरण’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा गुजराती समूह नृत्य कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। एजूकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की छात्र-छात्राओं द्वारा म्यूजिकल प्ले एक्ट की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने भी पंजाबी डांस बहुत शानदार प्रस्तुति दी। होमसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साऊथ इंडियन एक्ट लुंगी डांस की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2023 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2024 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इस अवसर पर इस वर्ष विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, दीपक, हुरैन तथा बबली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

अचानक मीरा माझी के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी


अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयाेध्या में मीरा माझी के घर गए और उनके परिवारी जन से मुलाकात की। साथ ही मीरा माझी के हाथ बनी चाय भी पी। 

मीरा माझी पीएम उज्जवला योजना की दस करोड़वी लाभार्थी हैं। मीरा माझी के मुताबिक यह उनके लिए बड़े गौरव की बात थी। जब प्रधानमंत्री उनके गरीब  घर पर चल गए।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने 2 नई अमृत भारत ट्रेन और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का किया स्वागत। इकबाल ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक वक्त पर रामलला टेंट में विराजमान थे और आज उनका घर बन गया है। पीएम ने कहा कि रामलला को घर मिलने के साथ-साथ देश के चार करोड़ गरीबों को भी अपना मकान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था।

पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में भी है भगवान राम का दुर्लभ संग्रह

भगवान श्रीरामलला की सैंकडों वर्षो पुरानी धरोहर अष्ट धातु के सिक्के पांडुलिपि मूर्तियों का संग्रह 22 जनवरी से पहले रखे जायेंगे दर्शनों के लिए


मुजफ्फरनगर। शहर में एक निजी पुस्तकालय, जिसमें सुरक्षित और संग्रहीत हैं ---- श्रीराम निधि !!! यानि भगवान् श्रीराम से सम्बंधित अनेकों दुर्लभ प्राचीन हस्तलिखित ग्रंथों का संग्रह ।।।।। जिसमें श्रीमद्वाल्मीकीरामायण, अध्यात्म रामायण, मूल रामायण, भावार्थ रामायण, हनुमन्नाटक सहित गोस्वामी श्री तुलसीदास की कृतियों की प्रति श्रीरामचरितमानस की लगभग सात हस्तलिखित प्रतियां भी संग्रहित हैं, जिनमें अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, लंका काण्ड, किष्किन्धाकाण्ड पूर्ण एवं सुरक्षित हैं । इनमें श्रीरामचरितमानस की सबसे प्राचीन पाण्डुलिपि विक्रम संवत् १८४४ में लिपिबद्ध हुई है । साथ ही गोस्वामी जी की अन्य रचनाएं गीतावली, हनुमान बाहुक, रामाज्ञा प्रश्न संग्रहीत हैं । 

भगवान् श्रीराम से ही सम्बन्धित संस्कृत भाषा में लिपिबद्ध श्रीराम+जानकी सहस्रनाम, श्रीराम रक्षा स्तोत्र,श्रीराम पटल, राम हृदय, श्रीराम गीता , सुन्दर काण्ड विधान भी सुरक्षित एवं संग्रहीत हैं । मुजफ्फरनगर के नदी रोड़ पर स्थित पं० भूपेंद्र शर्मा के इस निजी एवं महत्वपूर्ण पुस्तकालय में श्रीराम की मुद्राएं भी देखने को मिलती हैं , जिनको राम टंका कहा जाता है । विक्रम संवत् १७४० की इन मुद्राओं में एक ओर श्रीराम दरबार तो दूसरी ओर राम लखन के चित्र निर्मित हैं तो किसी किसी में हनुमान जी के चित्र हैं ।

 शोध की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण और श्रीराम निधि से सुसज्जित यह निजी पुस्तकालय नगर के गौरव का विषय है 22 जनवरी अयोध्या श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में विराजमान से पहले पंडित भूपेंद्र शर्मा श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए रखेंगे। 

जिलाधिकारी ने शीत लहर से बचाव हेतु जिला अस्पताल पर जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को कंबल बांटे



मुजफ्फरनगर । शीत लहर से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गजेंद्र कुमार और एसडीएम सदर परमानन्द झा के साथ जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन स्थित  रैनबसेरों का देर रात तक निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। 

इसी क्रम में आज दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को प्रातः अपरजिलाधिकारी (वि/रा) गजेंद्र कुमार ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत मीरापुर, जानसठ एवं खतौली द्वारा संचालित रैनबसेरों  की सुविधाओं की समीक्षा की। शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी एवं अपरजिलाधिकारी (वि/रा) ने निरीक्षण कर निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप रैन बसेरे में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसी के साथ ही  जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में निवास कर रहे व्यक्तियो से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मानकानुसार अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। 

जिला प्रशासन द्वारा निरंतर निरीक्षण कर शीतलहर से निपटने और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए पर्याप्त तैयारी करते हुए समस्त नगर निकायों में रैनबसेरों का संचालन करते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि रैनबसेरे लोगों को शीतलहर से राहत  प्रदान करने के लिए कम्बल , अलाव सहित सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हों। 


तो यूपी में अखिलेश तय करेंगे सीट शेयरिंग फार्मूला


 लखनऊ । अधिकारिक रूप से भले कोई ऐलान ना हुआ हो इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)  गठबंधन में सपा ने अपनी ओर से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है। गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की बैठक के बाद सीटों के बंटवारे की रूपरेखा बनाने पर काम शुरू हो गया है। यूपी में ड्राइविंग सीट पर बैठे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 सीटें कांग्रेस को देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा जयंत चौधरी को पांच सीटों का प्रस्ताव दिया जा सकता है। नगीना लोकसभा सीट आइएनडीआइए में शामिल न होने के बावजूद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के लिए  छोड़ी जा सकती है। दलित समीकरण साधने के उद्देश्य से उन्हें मायावती का विकल्प बनाया जा रहा है। सपा ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी लगभग तय कर लिए हैं। सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगते ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन जिन्हें चुनाव लड़ना है, उन्हें तैयारी के लिए इशारा कर दिया गया है।

कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से शिवपाल यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा और फैजाबाद से अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा जाएगा।

फ्लाई ओवर के नीचे फंस गया हवाई जहाज


मोतिहारी। ओवरब्रिज के नीचे हवाई जहाज की पूरी बॉडी फंस गई। जैसे ही बॉडी फ्लाईओवर फंसी अफरातफरी मच गई। शुक्रवार की सुबह पिपराकोठी में यह नज़ारा देखने वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गई। प्लेन की बॉडी फंसे होने की वजह नेशनल हाईवे पर करीब 2 घंटे से गाड़ियां फंसी रही।

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हवाई जहाज की बॉडी को निकलवाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, प्लेन की बॉडी को ट्रक पर लोड कर मुंबई से असम लेकर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक जैसे ही बॉडी लेकर फ्लाईओवर के नीचे पहुंची वो बॉडी फंस गया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने प्लेन के साथ वीडियो बनाई और सेल्फी ली।  इसके बाद ट्रक के सभी पहियों की हवा निकालकर ट्रक को पर कराया गया। इसके बाद हाईवे पर आवागमन शुरू हो पाई”।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*



*⛅दिनांक - 30 दिसम्बर 2023*

*⛅दिन - शनिवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅अयन - दक्षिणायन*

*⛅ऋतु - शिशिर*

*⛅मास - पौष*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - तृतीया सुबह 09:43 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

*⛅नक्षत्र - अश्लेषा 31 दिसम्बर प्रातः 05:42 तक*

*⛅योग - विष्कम्भ 31 दिसम्बर प्रातः 02:56 तक तत्पश्चात प्रीति*

*⛅राहु काल - सुबह 10:01 से 11:22 तक*

*⛅सूर्योदय - 07:20*

*⛅सूर्यास्त - 06:04*

*⛅दिशा शूल - पूर्व*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:34 से 06:27 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:16 से 01:09 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी, श्री रमण महर्षि जयंती (दि.अ.)*

*⛅विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*🔸संकष्ट चतुर्थी - 30 दिसम्बर 2023🔸*

     *(चन्द्रोदय : रात्रि 09-06)*


*🔸क्या है संकष्ट चतुर्थी ?*


*🔹संकष्ट चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी । संकष्ट संस्कृत भाषा से लिया गया एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’।*


*🔹इस दिन व्यक्ति अपने दुःखों से छुटकारा पाने के लिए गणपति की अराधना करता है । पुराणों के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना बहुत फलदायी होता है । इस दिन लोग सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक उपवास रखते हैं । संकष्ट चतुर्थी को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-पाठ की जाती है ।*


*🔸संकष्ट चतुर्थी पूजा विधि🔸*


*🔹गणपति में आस्था रखने वाले लोग इस दिन उपवास रखकर उन्हें प्रसन्न कर अपने मनचाहे फल की कामना करते हैं ।*


*👉 इस दिन आप प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठ जाएँ ।*


*👉 व्रत करने वाले लोग सबसे पहले स्नान कर साफ और धुले हुए कपड़े पहन लें । इस दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करना बेहद शुभ माना जाता है और साथ में यह भी कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत सफल होता है ।*


*👉 स्नान के बाद वे गणपति की पूजा की शुरुआत करें । गणपति की पूजा करते समय जातक को अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए ।*


*👉 सबसे पहले आप गणपति की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें ।*


*👉 पूजा में आप तिल, गुड़, लड्डू, फूल ताम्बे के कलश में पानी, धुप, चन्दन , प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रख लें ।*


*👉 ध्यान रहे कि पूजा के समय आप देवी दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति भी अपने पास रखें । ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है ।*


*👉 गणपति को रोली लगाएं, फूल और जल अर्पित करें ।*


*👉 संकष्टी को भगवान् गणपति को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं ।*


*👉 गणपति के सामने धूप-दीप जला कर निम्लिखित मन्त्र का जाप करें ।*


*गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।*

*उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।*


*👉 पूजा के बाद आप फल फ्रूट्स आदि प्रसाद सेवन करें ।*


*👉 शाम के समय चांद के निकलने से पहले आप गणपति की पूजा करें और संकष्ट व्रत कथा का पाठ करें ।*


*👉 पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद बाटें । रात को चाँद देखने के बाद व्रत खोला जाता है और इस प्रकार संकष्ट चतुर्थी का व्रत पूर्ण होता है ।*


*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*


*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*


*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*


*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*


*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*


पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे


"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 


तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 


तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।


पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 30 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 3 होगा : अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,


 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष-

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान ताकि उन्हें अच्छा लाभ मिल सके। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने माता-पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपका कोई भाई यदि आपसे कोई धन संबंधित मांगे तो आप वह अवश्य करें। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। संतान से किसी बात को लेकर आपकी कहा सुनी हो सकती है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कुछ मानसिक चिंता रहने के कारण आपके स्वभाव चिड़चिड़ापन रहेगा जिसके कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। आपको यदि कोई जोखिम उठाना पड़ेतो बहुत ही सावधानी से उठाएं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय में यदि आपने कोई बदलाव कियातो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने अनुभवों का कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ लेंगे, जिससे अधिकारी भी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। आपका कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।  यदि आपने किसी से कुछ धन उधार लिया था, तो  आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा होगा। आप अपनी धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ आ सकता है। आपका किसी नए घर,मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को आज कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप किसी विशेष काम के चलते  यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था,तो वह  पूरा हो सकता है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेंगे। आपने किसी से यदि मांग कर वाहन चलाया तो उसे किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी से आप संतान से संबंधित किसी काम को लेकर बेवजह पर लड़ाई झगड़ा पनप सकता है,इसलिए आप दोनों एक दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। माताजी की किसी बात को लेकर आप नाराज हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि आपने शेयर मार्केट अथवा किसी लॉटरी आदि में धन का निवेश किया था तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आप अपने घर की साफ-सफाई व रख रखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे जिन पर आप अच्छा खासा धन भी खर्च करें। आपको किसी वाहन आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आपका कोई काम पूरा होने से परिवार में  किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है जिससे आपके मन को खुशी मिलेगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। आपके विरोधी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी। आप किसी काम के चलते यदि यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे,तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आप किसी से धन उधार लेने से बचे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहेगा क्योंकि आपको किसी शारीरिक समस्या के कारण अपने कामों को पूरा करने में समस्या होगी। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे तो उसमें कुछ रुकावटें जरूर आएंगी लेकिन उन्हें आप अपने पिताजी की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई परिजन आपसे किसी बात को लेकर नाराजगी रहेगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपका कोई काम यदि पूरा होने वाला था तो आज उसमें बाधाएं आ सकती हैं। कार्य क्षेत्र में आपको कोई काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी वाद विवाद से दूर रहे नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर कानून का सहारा लेना पड़ सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी कोई पारिवारिक कलह फिर से सिर उठा सकती है जो आपको परेशान करेगी। व्यवसाय में आपको किसी प्रकार का कोई घाटा हो सकता है। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको नुकसान दे सकता है आप अपने माता-पिता से आज अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आज कोई बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में सावधानी बरतें नहीं तो आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है। आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा नहीं तो बाद में आपको उन्हें पूरा करने में समस्या होगी। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो उसमें उन्हें जीत अवश्य हासिल होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ तो आएगा लेकिन वह उन्हें समय से पहले पूरा करेंगे। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिल सकता है।  आपकी कोई बिजनेस संबंधित डील यदि लंबे समय से लटक रही थी तो वह भी पूरी हो सकती है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको जीवनसाथी के साथ चल रहे मतभेदों को दूर करने की कोशिश करनी होगीजिनमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से मदद लेनी पड़ सकती है।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

 





मुजफ्फरनगर । आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सी.ए मन मोहन सिंह के द्वारा खेल उत्सव की अग्नि प्रजवलित कर तथा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी पाँचो हाउस वायु, पृथ्वी, नीर, अंतरिक्ष तथा अग्नि के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में योग के महत्व को दर्शाते हुए योगा नाट्यम एवं दर्शकों में जोश भरने के लिए जुम्बा डांस प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न दौड़ों में हिस्सा लिया। इसी श्रंखला में फ्यूज एंड चूज़ रेस, हर्डल रेस,फ्रॉग रेस, लेसिंग आफ बीड्स, गो ग्रीन आदि रेसों का आयोजन किया गया और उपस्थित अभिभावकों ने भी जुम्बा, बैलेंसिंग रेस, ट्राई योर लक आदि रेसों में प्रतिभाग किया।फिट इंडिया सप्ताह के दौरान संपादित विभिन्न खेलों (कबड्डी, लॉन्ग जम्प, बैडमिंटन, खो -खो )आदि के विजेताओं को विशिष्ट अतिथि , श्री राजकुमार वर्मा (अध्यक्ष आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल), भाजपा किसान मोर्चे से श्री मनोज चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री इश्तियाक सिद्दीकी ने पुरुस्कृत कर उनका मनोबल बढाया। सीनियर ग्रुप में 100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर रिले दौड में बच्चों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। विद्यालय के चेयरमैन डा. सत्यवीर आर्य जी एवम् संस्था के डायरेक्टर श्री सुघोष आर्य जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य़ा जी, संस्था के डायरेक्टर श्री सुघोष आर्य जी ने स्कूल स्टाफ, बच्चों, अभिभावकों आदि ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया तथा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक उमेश मलिक और मीनाक्षी स्वरूप ने किए पात्रों को प्रमाण पत्र वितरित


मुजफ्फरनगर । बिजनौर लोकसभा की पुरकाजी विधानसभा के ग्राम पचेंडा मे भाजपा के #पूर्व_विधायक_उमेश_मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं

पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष  मिनाक्षी स्वरुप, जिला मन्त्री भाजपा  रेणु गर्ग , जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल , चैयरमैन कॉपरेटिव सोसाइटी  मुल्कराज , वरिष्ठ भाजपा नेता  विजय प्रजापति  सिसोना से  नरेश चांदपुर ग्राम प्रधान  सुनील पचेंडा ग्राम प्रधान  धर्मेंद्र  पूर्व प्रधान  नकुल पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह  विनोद  प्रधान खानपुर अर्जुन पहलवान हरेंद्र रेल की राजीव सरपंच  मोहम्मद याकूब  संगीता देवी  प्रेमा देवी  साजिदा अनवरी  एंव मंडल अध्यक्ष,  संजय  मंडल उपाध्यक्ष, सभी सम्मानित पदाधिकारी , ग्रामवासी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर जिले के सभी स्कूलों ठंड के चलते छुट्टी के आदेश जारी,खुलने पर होगी वैधानिक कार्यवाही : जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर । कोहरे और ठंड के चलते मुजफ्फरनगर में भी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है। डीएम के आदेश पर बीएसए और डीआइओएस ने मुजफ्फरनगर के सभी विद्यालयों को शनिवार को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि एक दिन पूर्व ही सभी विद्यालयों के खुलने का समय नौ बजे किया गया था। सुबह के समय ठंड के साथ कोहरा पड़ रहा है। सुबह 11 बजे तक भी घना कोहरा होने से लोग परेशान है। स्कूलों का समय सुबह नौ बजे है, जिस कारण विद्यालय में बच्चों को पहुंचने में परेशानी हो रही है। मुजफ्फरनगर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार देर शाम बीएसए शुभम शुक्ला और डीआईओएस को निर्देश दिए कि जनपद के सभी विद्यालय शनिवार को बंद कराए जाएं। बीएसए ने बताया कि मुजफ्फरनगर में कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय में ठंड के चलते अवकाश रहेगा। विद्यालय खुलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर श्री मोरवीनंदन सेवा परिवार द्वारा 12 जनवरी को किया जाएगा बाबा श्री खाटू श्याम जी के भव्य संकीर्तन का आयोजन

मुजफ्फरनगर । श्री मोरवीनंदन सेवा परिवार के सदस्य सबसे पहले खाटू में बाबा को कीर्तन का निमंत्रण देते हुए।


आगामी 12 जनवरी को बाबा श्री खाटू श्याम जी भव्य संकीर्तन का आयोजन पटेल नगर श्री आदर्श रामलीला मैदान में किया जाएगा ।

और बढ़ेगा सर्दी का सितम, घने कोहरे की चेतावनी


नई दिल्ली। दिल्ली में आज से सर्दी का सितम बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट का संकेत दिया है। पारे ंमें गिरावट के सथा ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर सकती हैं। यूपी में बारिश की संभावना है। मुजफ्फरनगर में आज तापमान अधिकतम 20.0 व न्यूनतम 8.7 डिग्री रहा। 

प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ रही है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज रहा। अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। इससे लोगों को राहत मिली। लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया जो अन्य इलाकों के मुकाबले सबसे ठंडा रहा। अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...